सीयूईटी के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन 2025 (Aligarh Muslim University UG Admission 2025 through CUET): डेट, एप्लीकेशन प्रोसेस, कोर्स-वाइज एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस

Munna Kumar

Updated On: June 26, 2025 05:10 PM

सीयूईटी के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Aligarh Muslim University UG Admission 2025 through CUET) सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद शुरू होगा। अभ्यर्थी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 के बारे में अपनी आवश्यक सभी जानकारी यहीं प्राप्त कर सकते हैं!

सीयूईटी के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन 2025

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन 2025 (Aligarh Muslim University Admission 2025 through CUET in Hindi) अगस्त 2025 में शुरू होगा। उसके बाद, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट सितंबर 2025 में जारी की जाएगी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025 सीयूईटी के माध्यम से (Aligarh Muslim University Admission 2025 through CUET) सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 उपलब्ध होने के बाद शुरू होगा। सीयूईटी यूजी एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खुलेंगे।

डायरेक्ट लिंक: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 (जारी होने वाला है)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 2025 तक 15 कोर्स से सीयूईटी यूजी कोर्स कराता है। प्रस्तावित प्रोग्राम हैं- बी. वोक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बी. वोक पॉलीमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी, बी. वोक फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बी. ए संस्कृत (ऑनर्स), बीए फारसी (ऑनर्स), बीए महिला अध्ययन (ऑनर्स), बीए हिंदी (ऑनर्स), बी.एससी. (ऑनर्स) सांख्यिकी, बी.एससी. (ऑनर्स) भूगोल, बी.एससी. (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान, बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र, बीए (ऑनर्स) शिक्षा, बीए (ऑनर्स) भाषा विज्ञान, बीए (ऑनर्स) रूसी और बीए (ऑनर्स) चीनी।

इसे भी पढ़ें: सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बारे में (About Aligarh Muslim University in Hindi)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) NIRF रैंकिंग 2024 में टॉप दस भारतीय विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। AMU की स्थापना वर्ष 1907 में लड़कियों के लिए एक स्कूल के रूप में की गई थी और फिर इसे वर्ष 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में बदल दिया गया। इंडिया टुडे रैंकिंग 2021 द्वारा विश्वविद्यालय को भारत में चौथा स्थान दिया गया था। विश्वविद्यालय विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध प्रोग्राम प्रदान करता है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी 2025 के माध्यम से चयनित कोर्स में एडमिशन (Aligarh Muslim University admission through CUET 2025) देता है, जो टॉप उल्लिखित हैं।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी 2024 रिजर्वेशन पॉलिसी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सीयूईटी एडमिशन डेट 2025 (Aligarh Muslim University CUET Admission Dates 2025)

CUET 2025 के माध्यम से महत्वपूर्ण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन डेट नीचे दिए गए हैं।

इवेंट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सीयूईटी एडमिशन डेट 2025

रजिस्ट्रेशन शुरू

अगस्त 2025

रजिस्ट्रेशन समाप्त अगस्त 2025

फर्म लिस्ट 1 की तैयारी और प्रदर्शन

अगस्त 2025

एडमिशन की स्वीकृति और शुल्क भुगतान

अगस्त 2025

एडमिशन और शुल्क भुगतान के लिए जुर्माना के साथ अनुग्रह अवधि

अगस्त 2025

फर्म लिस्ट 2 की तैयारी और प्रदर्शन

सितंबर 2025

एडमिशन की स्वीकृति और शुल्क भुगतान

सितंबर 2025

एडमिशन और शुल्क भुगतान के लिए जुर्माना के साथ अनुग्रह अवधि

सितंबर 2025

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सीयूईटी एप्लीकेशन प्रोसेस 2025 (Aligarh Muslim University CUET Application Process 2025 in Hindi)

सीयूईटी रिजल्ट 2025 घोषित होते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन आवेदन प्रक्रिया (Aligarh Muslim University CUET Application Process) शुरू करता है। जो उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचित अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन फॉर्म भरना होगा। जो उम्मीदवार CUET 2025 के लिए योग्य होंगे, वे केवल एडमिशन फॉर्म भरने के पात्र होंगे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने के निर्देश बहुत सरल है। सीयूईटी 2025 के योग्य उम्मीदवारों को एएमयू के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और एडमिशन फॉर्म में पूछा गया डिटेल्स भरना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दर्ज किया गया डिटेल्स सटीक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी फीस स्ट्रक्चर 2025

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्स-वाइज एलिजिबिलिटी (Aligarh Muslim University Courses Wise Eligibility in Hindi)

जो आवेदक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) यूजी कोर्सेस के लिए एडमिशन की तलाश कर रहे हैं, उन्हें चुने गए कोर्स के आधार पर सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 को अवश्य जानना चाहिए। आवेदकों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना और संतुष्ट करना होगा।

बी.वोक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Voc Production Technology in Hindi)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित हैं।

बी.वोक पॉलिमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Voc Polymer& Coating Technology)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित हैं।

बी.वोक फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Voc Fashion Design &Garment Technology)

  • छात्रों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में छात्रों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर अंग्रेजी,गणित और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए संस्कृत (ऑनर्स)  के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Sanskrit) (Hons)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसा से डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए फ़ारसी (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Persian) (Hons)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसे से न्यूनतम 50% अंक के साथ डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए वूमेन स्टडीज (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Women Studies) (Hons)

  • छात्रों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में छात्रों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसा से न्यूनतम 50% अंक के साथ डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • छात्रों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए हिंदी (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Hindi) (Hons)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसा से डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • कार्यक्रम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीएससी होम साइंस (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Sc Home Science) (Hons)

  • अभ्यर्थियों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) एग्रीकल्चर के साथ या विज्ञान स्ट्रीम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान/ गृह विज्ञान या समकक्ष परीक्षा के साथ पूरा करना होगा।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।
  • कार्यक्रम में शामिल किए गए पेपर अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/गणित/ गृह विज्ञान हैं।

सीयूईटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस 2025 (Aligarh Muslim University CUET Admission Process 2025 in Hindi)

सीयूईटी से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन 2025 (Aligarh Muslim University admission 2025 through CUET) ​​​​​सीयूईटी रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद शुरू होता है। प्रारंभ में, जो उम्मीदवार सीयूईटी 2025 के लिए योग्य हैं, उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एडमिशन फॉर्म भरना होगा। विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट और रैंक सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में रैंक हासिल की है वे विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए पात्र हैं। विश्वविद्यालय काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तारीखें निर्दिष्ट करेगा। उल्लिखित तारीखें पर, उम्मीदवारों को सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्रों और शुल्क के साथ विश्वविद्यालय का दौरा करना होगा। प्रोविजनल आवंटन पत्र के साथ काउंसलिंग पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय या कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें :

अधिक एजुकेशन न्यूज के लिए यहां क्लिक करें या CollegeDekho को फ़ॉलो करें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 डेट क्या है?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 अभी नहीं आयी है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 जल्द ही जारी किया जायेगा।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2025 कब जारी होगी?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट सितंबर, 2025 में जारी की जाएगी।

गढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन 2025 कब शुरु होगा?

गढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन अगस्त 2025 में शुरु होने की उम्मीद है।

/articles/aligarh-muslim-university-ug-admission-through-cuet/
View All Questions

Related Questions

Does LPU provide scholarships for students who are good in sports? How can I apply for this?

-Kunal GuptaUpdated on November 12, 2025 11:30 PM
  • 52 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Yes, LPU offers significant scholarships for students with achievements in sports, providing fee waivers up to 100% based on International, National, or State-level participation. You apply by submitting your achievement certificates during online admission. Alternatively, those without prior formal achievements can apply through the LPUTABS (LPU Trial/Audition Based Scholarship), requiring a physical trial conducted by the university's sports department.

READ MORE...

How to download CUET admit card?

-tangrik sangmaUpdated on November 12, 2025 11:33 PM
  • 13 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

To get your CUET UG 2025 entry ticket, access the official CUET site, select the admit card link, and sign in with your credentials. Download and print the displayed card. Separately, LPU presents more than 150 study options, spanning fields like Engineering, Management, and Agriculture.

READ MORE...

when will the cuet icar ug registration begin for 2025?

-priyalUpdated on November 12, 2025 08:38 PM
  • 10 Answers
vridhi, Student / Alumni

The ICAR CUET-UG 2025 result was declared on July 4, 2025, and the counselling process for UG courses is scheduled to begin in the third week of July 2025. Regarding your query about registration, the last date to apply for CUET-UG under ICAR was March 24, 2025. Unfortunately, the registration window has now closed.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All