सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2026 (BBAU UG Admission 2026 through CUET): डेट, एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन प्रोसेस

Munna Kumar

Updated On: December 02, 2025 11:41 AM

सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025 (BBAU UG Admission 2025 through CUET) सीयूईटी यूजी 2025 के आधार पर किया जाएगा। सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025 संबधित सभी जानकारी यहां उलब्ध है।

सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2026 (BBAU UG Admission 2026 through CUET)

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admissions 2026): NTA द्वारा UG एंट्रेंस एग्जाम 2026 की घोषणा जुलाई 2026 में की जाएगी। जिसके बाद योग्य उम्मीदवार जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2026 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admissions 2026) लेना चाहते हैं वें BBAU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर bbaucuet.samarth.edu.in रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admissions 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई 2026 से शुरू होंगे। BBAU रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट अगस्त 2026 होगी। लास्ट फीस के साथ उम्मीदवार 8 अगस्त 2026 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  BBAU UG एडमिशन रजिस्ट्रेशन 2026 फीस, जनरल, OBC तथा EWS के लिए 500 रुपये है तथा SC, ST और PWD के लिए फीस 300 रुपये है। आपके लिए BBAU रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे दिया गया है।

BBAU UG एडमिशन 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक - सक्रिय किया जाएगा


विश्वविद्यालय ने सभी अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए ​​​​सीयूईटी परीक्षा को अपनाया है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 15 यूजी कोर्सेस में से किसी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी 2026 परीक्षा (CUET 2026 Exam) में शामिल होना होगा। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पंद्रह स्नातक कोर्सेस हैं, इसमें बी.एससी. लाइफ साइंसेज (B.Sc. Life Sciences), बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनर्स) (B.A Public Administration), बी.वोक फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डनिंग (B.Voc Floriculture and Landscape Gardening), बी.कॉम (ऑनर्स) (B.Com), बीबीए (BBA), बीबीए एलएलबी (BBA LLB), डी. फार्मा (D. Pharma), बीसीए (BCA), डिप्लोमा इन ईसीसीई (Diploma in ECCE), बी.एससी जियोलॉजी (ऑनर्स) (B.Sc Geology), इंटीग्रेटेड बी.एससी-एमएससी (Integrated B.Sc-M.Sc), बीए (वैकल्पिक-इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी (B.A (Optional-History, Political Science, Public Administration, Sociology, Economics, English)), बी.एससी खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B.Sc Food Science & Technology), बी.एससी आईटी (B.Sc IT), बी.कॉम (B.Com.) शामिल है।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी इम्पोर्टेन्ट डेट्स 2026

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा प्रबंधन रैंकिंग में विश्वविद्यालय को 76वां स्थान दिया गया था। विश्वविद्यालय का अमेठी में एक उप परिसर है, जिसे 2016 में बीबीएयू द्वारा शुरू किया गया था।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admission through CUET 2026): डेट

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) के साथ जुड़ने के इच्छुक छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइटों पर घोषित महत्वपूर्ण डेट को अवश्य पढ़ना चाहिए। यदि कोई छात्र बीबीएयू के अंतिम तारीख के बाद एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करता है, तो उनके आवेदन पर एडमिशन प्रक्रिया के लिए विचार में नहीं लिया जाएगा। नीचे दिए गए टेबल में त्वरित संदर्भ के लिए बीबीएयू एडमिशन 2026 (BBAU Admission 2026) से सीयूईटी तक महत्वपूर्ण तारीखों का उल्लेख किया गया है।

आयोजन

डेट


सीयूईटी रजिस्ट्रेशन डेट 2026
मार्च, 2026

सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2026
मार्च, 2026

सीयूईटी मेरिट लिस्ट

जल्द घोषित की जाएगी

कक्षाओं का प्रारम्भ

जल्द घोषित की जाएगी

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admission 2026) एप्लीकेशन प्रोसेस

जो छात्र सीयूईटी 2026 एग्जाम (CUET 2026 Examination) उत्तीर्ण करेंगे और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, उन्हें बीबीएयू एडमिशन 2026 फॉर्म भरने के लिए चरणबद्ध आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करने के लिए छात्र कुछ सामान्य और महत्वपूर्ण स्टेप की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 1: छात्रों को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://bbaucuet.samarth.edu.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऑफिशियल लिंक के होमपेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। यदि कोई छात्र पहले से पंजीकृत है, तो वे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सीधे लॉगिन कर सकते हैं।

स्टेप 3: 'नए रजिस्ट्रेशन' के लिए एक लिंक खोला जाएगा और छात्रों को छात्र के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।

स्टेप 4: वे सीयूईटी आवेदन संख्या और क्लास दसवीं मार्कशीट में उल्लिखित जन्म तारीख का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिए गए कैप्चा को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 5: छात्र केवल अपने पंजीकृत ईमेल पते के माध्यम से एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। उन्हें एडमिशन के प्रयोजन के लिए अपने सक्रिय ईमेल पते का उपयोग करना होगा।

स्टेप 6: एक बार जब छात्र लॉगिन करने में सक्षम हो जाएं, तो उन्हें दिए गए विनिर्देशों के अनुसार आवश्यक जानकारी और दस्तावेज भरने होंगे। छात्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि दी गई सभी जानकारी सटीक और प्रासंगिक है, क्योंकि दस्तावेज़ सत्यापन के समय इसकी जांच की जाएगी। यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा।

स्टेप 7: छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए वांछित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

स्टेप 8: आवेदन शुल्क रसीदें डाउनलोड करें और भविष्य में किसी भी संदर्भ के लिए सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

बीबीएयू एडमिशन 2026 से सीयूईटी आवेदन शुल्क (BBAU Admission 2026 through CUET Application fee)

छात्र नीचे बताए अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए लागू आवेदन शुल्क की जांच कर सकते हैं। भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

वर्ग

फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस

200/- रु.

एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी

100/- रु.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करते समय महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions while Applying for Babasaheb Bhimrao Ambedkar University CUET UG Admission 2026)

बीबीएयू यूजी एडमिशन 2026 (BBAU UG admission 2026) के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों द्वारा पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्देश नीचे सूचीबद्ध हैं।

  • अभ्यर्थी द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म में डिटेल्स वही होना चाहिए जो क्लास दसवीं और बारहवीं मार्कशीट में दिया गया है।
  • उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • उम्मीदवार द्वारा केवल सक्रिय ईमेल आईडी का उपयोग किया जाएगा।
  • उम्मीदवार द्वारा दी गई ईमेल आईडी बीबीएयू विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी एडमिशन 2026 (BBAU University CUET UG Admission 2026) की एडमिशन प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे फॉर्म भरने से पहले क्रोम ब्राउज़र के लेटेस्ट संस्करण का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें: सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सीयूईटी 2026 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University CUET 2026): कोर्स वाइज एलिजिबिलिटी

उम्मीदवार, जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अपने कोर्स के अनुसार सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 पता होना चाहिए। बीबीएयू के विभिन्न यूजी कोर्सेस के लिए विस्तृत एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे सारणीबद्ध रूप में दिए गए हैं।

program'

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बी.एससी. लाइफ साइंसेज (B.Sc. Life Sciences)
  • आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदकों को अपने इंटरमीडिएट में पीसीएम/पीसीबी विषय का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए मार्क्स का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% मार्क्स है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर मार्क्स का 45%, मार्क्स का न्यूनतम प्रतिशत है।
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनर्स)
(B.A Public Administration) (Hons)
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पास कुल 50% अंक होना चाहिए।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बी.वोक फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डनिंग
(B.Voc Floriculture and Landscape Gardening)
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।

बीकॉम (ऑनर्स)
(B.Com) (Hons)

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पास कुल 50% अंक होना चाहिए।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बीबीए (BBA)
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बीबीए एलएलबी (BBA LLB)
  • उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक से कम नहीं होना अनिवार्य है।
बीसीए (BCA)
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), और गणित (Mathematics)/कंप्यूटर साइंस का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
डी. फार्मा (D. Pharma)
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्रों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) जीवविज्ञान (Biology), या गणित (Mathematics) का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
डिप्लोमा इन ईसीसीई (Diploma in ECCE)
  • उम्मीदवारों को किसी भी विषय में इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर क्रमशः 50% अंक है।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
बी.एससी जियोलॉजी (ऑनर्स)
B.Sc Geology) (Hons)
  • छात्रों को साइंस स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक होना अनिवार्य है।
इंटीग्रेटेड बी.एससी-एमएससी (Integrated B.Sc-M.Sc)
  • आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदकों को अपने इंटरमीडिएट में पीसीएम/पीसीबी विषय का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।

बीए (वैकल्पिक - इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी)
(B.A) (Optional-History, Political Science, Public Administration, Sociology, Economics, English)

  • छात्रों को किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD वर्ग के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक होना अनिवार्य है।
बी.एससी खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B.Sc Food Science & Technology)
  • उम्मीदवारों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), और जीवविज्ञान (Biology) के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बी.एससी आईटी (B.Sc IT)
  • छात्रों को साइंस स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक से कम नहीं होना अनिवार्य है।
बी.कॉम (B.Com.)
  • उम्मीदवार को किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक होना अनिवार्य है।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सीयूईटी 2026 एडमिशन प्रोसेस (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University CUET 2026 Admission Process)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के लिए एडमिशन प्रक्रिया सीयूईटी 2026 के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू की जाएगी। बीबीएयू एडमिशन 2026 प्रक्रिया में सबसे पहले स्टेप एडमिशन फॉर्म भरना है। अगला बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में है वे बीबीएयू में एडमिशन के लिए पात्र हैं। योग्य उम्मीदवार तारीख और समय के अनुसार ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग सत्र में भाग ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के दिए गए तारीखें के अनुसार, उम्मीदवार विश्वविद्यालय को रिपोर्ट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सीयूईटी स्कोर स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालयों की सूची 2026

    बीबीएयू यूजी एडमिशन 2026 से संबंधित लेटेस्ट समाचार और अपडेट के लिए, CollegeDekho पर बने रहें।

    Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

    Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

    news_cta

    FAQs

    बीबीएयू कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस क्या है?

    बीबीएयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले छात्र ऑनलाइन एप्लीकेशन फ्रॉम भरकर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को सीयूईटी एग्जाम देना होगा और  CUET परीक्षा पास करनी होगी।  एंट्रेंस एग्जाम के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को काउंसलिंग के एक दौर के लिए बुलाया जाता है।

    बीबीएयू के लिए न्यूनतम अंक क्या है?

    बीबीएयू में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम मार्क्स कोर्स के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं। 

    बीबीएयू के लिए कौन एलिजिबल है?

    बीबीएयू में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 

    क्या मुझे बीबीएयू में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है?

    बीबीएयू में डायरेक्ट एडमिशन नहीं मिल सकता है। बीबीएयू में एडमिशन लेने के लिए मेरिट लिस्ट या CUET एग्जाम के आधार पर होता है। 

    क्या मुझे CUET के माध्यम से BBAU में एडमिशन मिल सकता है?

    CUET UG स्कोर 2026 के माध्यम से BBAU कॉलेज में यूजी और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है। 

    /articles/babasaheb-bhimrao-ambedkar-university-ug-admission-through-cuet/
    View All Questions

    Related Questions

    Admission in bachelor of technology

    -chaman diwakarUpdated on December 27, 2025 12:26 PM
    • 4 Answers
    allysa , Student / Alumni

    Admission to the Bachelor of Technology (B.Tech) program at Lovely Professional University (LPU) is straightforward and merit-based. Candidates must have completed 10+2 with Physics, Chemistry, and Mathematics. Admissions are granted through LPUNEST, merit in qualifying exams, or direct entry for eligible students. LPU offers modern labs, industry-oriented curriculum, and skilled faculty. With strong placement support, internships, and practical learning opportunities, LPU ensures students are well-prepared for a successful engineering career.

    READ MORE...

    how the MBA placements for year 2022

    -saurabh jainUpdated on December 27, 2025 01:39 PM
    • 31 Answers
    Vidushi Sharma, Student / Alumni

    LPU’s MBA placements remain strong, with students securing roles in leading companies and earning competitive salary packages. The highest package reaches around ₹49 LPA, while top performers record average offers exceeding ₹13 LPA. With a large pool of recruiters visiting the campus each year, the majority of MBA graduates secure placements, reflecting LPU’s robust industry connections and effective placement support.

    READ MORE...

    Which College i will get for 90 Percentile in JEE Mains 2024?

    -Himanshu SenUpdated on December 26, 2025 07:27 PM
    • 8 Answers
    allysa , Student / Alumni

    Lovely Professional University (LPU) is one of India’s largest private universities, known for its modern campus, industry-oriented curriculum, and diverse academic programs. LPU offers UG, PG, and doctoral courses in engineering, management, sciences, arts, law, and healthcare. With strong placement support, international collaborations, experienced faculty, and excellent infrastructure, LPU focuses on skill development, practical learning, and overall student growth.

    READ MORE...

    क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

    • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

    • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

    • बिना किसी मूल्य के

    • समुदाय तक पहुंचे

    ट्रेंडिंग न्यूज़

    Subscribe to CollegeDekho News

    By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

    Top 10 Science Colleges in India

    View All