बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admissions 2025): डेट, आवेदन, एंट्रेंस एग्जाम, काउंसलिंग प्रोसेस यहां देखें

Amita Bajpai

Updated On: August 24, 2025 06:01 PM

बीएचयू में बी.एससी नर्सिंग (B.Sc Nursing at BHU) में एडमिशन लेना चाहते हैं? बी.एससी नर्सिंग एडमिशन जैसे एंट्रेंस एग्जाम, एलिजिबिलिटी, काउंसलिंग प्रक्रिया और कई अन्य जानकारी के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

विषयसूची
  1. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admissions 2025) …
  2. बीएचयू बीएससी नर्सिंग 2025 एप्लीकेशन फॉर्म डेट (BHU B.Sc Nursing …
  3. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कैसे करें …
  4. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2025 (BHU B.Sc Nursing Application …
  5. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म (BHU B.Sc Nursing Application Form): …
  6. बीएचयू बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Admit …
  7. बीएससी बीएचयू प्रवेश 2025 के लिए नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (B.Sc. …
  8. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 का पेपर पैटर्न (Paper …
  9. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम मार्किंग स्कीम 2025 (BHU B.Sc …
  10. बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 का रिजल्ट (Result of BHU …
  11. बीएचयू बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया और महत्वपूर्ण दस्तावेज 2025 (BHU …
  12. Faqs
बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admissions 2025 in hindi)

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admissions 2025 in Hindi): बीएचयू बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (BHU B.Sc Nursing Application Form 2025) आधिकारिक वेबसाइट पर जुलाई, 2025 में उपलब्ध कराये जाएंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में बीएचयू बीएससी नर्सिंग आवेदन 2025 लास्ट डेट (BHU B.Sc Nursing Application 2025 Last Date) अगस्त, 2025 में होने की उम्मीद है। बीएचयू बीएससी नर्सिंग 2025 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (BHU B.Sc Nursing 2025 Registration Process) @bhucuet.samarth.edu.in पर ऑनलाइन करा सकते है। बीएचयू में कई यूजी कोर्सेस में एडमिशन सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा (CUET UG 2025 Exam) के माध्यम से किया जाता है।

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admissions 2025) : हाइलाइट्स

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU Nursing admissions for 2025) के बारे में उद्देश्य डिटेल्स यहां दिए गए हैं।

एडमिशन

बीएससी नर्सिंग

एडमिशन के माध्यम से

एंट्रेंस एग्जाम

परीक्षा का नाम

बीएचयू बीएससी नर्सिंग और फार्मेसी एंट्रेंस एग्जाम

परीक्षा स्तर

विश्वविद्यालय स्तर

संचालन प्राधिकरण

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

आवेदन मोड

ऑनलाइन

परीक्षा की अवधि

2 घंटे/120 मिनट

कुल अंक

100

ये भी पढ़े- भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एक्साम्स की लिस्ट

बीएचयू बीएससी नर्सिंग 2025 एप्लीकेशन फॉर्म डेट (BHU B.Sc Nursing 2025 Application Form Date in Hindi)

बीएचयू बीएससी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 डेट (BHU B.Sc Nursing 2025 Application Form Date) के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
कार्यक्रम डेट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत जल्द
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख अगस्त, 2025
बीएचयू बीएससी नर्सिंग सुधार विंडो 2025 अगस्त, 2025
ऑनलाइन प्रेफरेंस  भरना अगस्त 2025 तक
बीएचयू प्रेफरेंस लॉक अगस्त, 2025
बीएचयू बीएससी नर्सिंग सुधार विंडो 2025 अगस्त 2025
बीएचयू स्पॉट/मॉप अप राउंड में प्रवेश अगस्त 2025

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for BHU B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi)

बीएचयू बीएससी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां सरल स्टैप्स दिए गए हैं जिनका पालन करके आप 2025 नर्सिंग प्रवेश के लिए भर सकते हैं।

  • आप IMS BHU के ऑफिशियल पोर्टल पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • होमपेज पर आपको एप्लिकेशन पोर्टल का लिंक मिल जाएगा।

  • सबसे पहले आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज करके वेबसाइट पर पंजीकृत होना होगा।

  • फॉर्म जमा करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपको वैध ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करना होगा।

  • फिर आप आवश्यक डिटेल्स दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं।

  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई गलत जानकारी नहीं है, यह सुनिश्चित करने के लिए एक बार अपने फॉर्म की समीक्षा करना सुनिश्चित करें।

  • फिर आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में फॉर्म जमा करने में सक्षम होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2025 (BHU B.Sc Nursing Application Fee 2025 in Hindi)

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi) कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार यहां बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए श्रेणी अनुसार एप्लीकेशन फीस नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

श्रेणियां

आवेदन शुल्क

सामान्य

INR 1,000/-

अन्य पिछड़ा वर्ग

INR 1,000/-

अनुसूचित जनजाति

INR 750/-

अनुसूचित जाति

INR 750/-

पीसी

INR 750/-

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म (BHU B.Sc Nursing Application Form): इमेज स्पेसिफिकेशन

आवेदन के समय छवियों को अपलोड करने के लिए संचालन प्राधिकरण द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। आपको निम्नलिखित आयामों और अन्य छवि विशिष्टताओं को ध्यान में रखना चाहिए।

छवि आयाम (Image Dimensions)

3.5 * 4.5 सेमी

छवि वियोजन (Image Resolution)

100 डीपीआई

फ़ाइल का साइज़ (File Size)

100 केबी

छवि प्रारूप (Image Format)

JPEG

बीएचयू बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card for BHU B.Sc Nursing Admissions 2025 in Hindi)

  • आवेदन बंद होने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बी.एससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करता है।

  • कार्ड संचालन प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

  • एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे हर उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ले जाना चाहिए।

  • इस दस्तावेज़ की उपस्थिति के बिना, उम्मीदवारों को हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • बीएचयू बीएससी का एडमिट कार्ड नर्सिंग में परीक्षा का दिन और तारीख, स्थान, परीक्षा के दौरान पालन किए जाने वाले निर्देश आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

बीएससी बीएचयू प्रवेश 2025 के लिए नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (B.Sc. Nursing Eligibility Criteria for BHU Admissions 2025 in Hindi)

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi) के लिए आवेदन करने के लिए बीएचयू में बीएससी नर्सिंग के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास बारहवीं या समकक्ष स्तर की शिक्षा पूरी की हो।

अनिवार्य विषय: जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और अंग्रेजी

अंक / आवश्यक प्रतिशत: 50% (सामान्य वर्ग के लिए) और 40% (ST/SC/OBC/PC नॉन-क्रीमी लेयर के लिए)

न्यूनतम आयु आवश्यक: 17 वर्ष

अधिकतम आयु आवश्यक: 25 साल

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 का पेपर पैटर्न (Paper Pattern of BHU B.Sc Nursing Entrance Exam 2025 in Hindi)

बीएचयू एडमिशन 2025 (BHU admissions 2025) के लिए बी.एससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के पेपर पैटर्न को समझना आपके लिए महत्वपूर्ण है। यह न केवल परीक्षा की तैयारी में मदद करता है बल्कि पेपर लिखते समय आपको टाइम मैनेजमेंट भी सिखाता है।

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

परीक्षा की अवधि

2 घंटे/120 मिनट

पूछे गए कुल प्रश्न

100

प्रश्नों के प्रकार

मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न

अधिकतम अंक

100

कुल खंड

4

सेक्शन नाम

वनस्पति विज्ञान

जूलॉजी

भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

सेक्शन पर प्रश्नों की कुल संख्या

25

परीक्षा की भाषा

अंग्रेज़ी

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम मार्किंग स्कीम 2025 (BHU B.Sc Nursing Entrance Exam Marking Scheme 2025 in Hindi)

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi) लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना आवश्यक है। बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए नीचे दिए गए टेबल के जरिए परीक्षा के मार्किंग स्कीम को समझा जा सकता है।

अधिकतम अंक

100

कुल सवाल

100

अंक प्रति सही उत्तर

+1

अंक प्रति गलत उत्तर की कटौती

0

अनुत्तरित प्रश्न

0

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 का रिजल्ट (Result of BHU B.Sc Nursing Admissions 2025 in Hindi)

बीएचयू बीएससी नर्सिंग 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। बीएचयू बीएससी नर्सिंग एग्जाम रिजल्ट (BHU B.Sc Nursing Exam Result 2025) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • बीएचयू बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 (BHU B.Sc Nursing Result 2025) प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।

  • बीएचयू अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित करेगा।

  • हम यहां रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे। तो उसके लिए तैयार रहें।

  • आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा।

  • आप एक पीडीएफ प्रारूप में रिजल्ट की जांच कर सकेंगे जिसे आगे उपयोग के लिए डाउनलोड भी किया जा सकता है।

  • इसमें उन उम्मीदवारों के नामों की सूची होगी जो परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं।

बीएचयू बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया और महत्वपूर्ण दस्तावेज 2025 (BHU B.Sc Nursing Counselling Process and Important Documents 2025)

काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बीएचयू में बीएससी नर्सिंग में सीटें आवंटित की जाएंगी। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। यहां उन दस्तावेजों की एक सूची दी गई है, जिन्हें प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलने देने के लिए आपको साथ लाना होगा।

  • क्लास XII पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट

  • क्लास X पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट

  • बीएचयू बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड

  • जन्म प्रमाण का तारीख

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • आधार कार्ड

बीएचयू नर्सिंग एडमिशन 2025 (BHU B.Sc Nursing Admissions 2025) के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या बीएचयू में बीएससी नर्सिंग उपलब्ध है?

हां, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 4 साल की लंबी बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन प्रदान करता है। बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर के एंट्रेंस परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने और पात्रता मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता है।

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए आप जिन पुस्तकों का चयन कर सकते हैं, उनकी लिस्ट यहां दी गई है:

  • TPH बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा
  • एडवांस नर्सिंग अभ्यास की टेक्स्टबुक
  • सामान्य नर्सिंग एंट्रेंस अरिहंत विशेषज्ञों द्वारा गाइड
  • नर्सिंग की प्रतियोगी पुस्तिका - खंड 2
  • नर्सिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक व्यापक गाइड

बीएचयू की एंट्रेंस परीक्षा में अंक पास करने वाले क्या हैं?

बीएचयू में एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस परीक्षा में न्यूनतम 35% स्कोर करने की आवश्यकता है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों को न्यूनतम 25% अंक स्कोर करने की आवश्यकता है।

क्या बीएचयू एंट्रेंस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग है?

हां, बीएचयू एंट्रेंस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवार को 3 अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक की कटौती की जाती है।

बीएचयू बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है?

बीएचयू में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 11,140 रुपये का भुगतान करना होगा

बीएचयू बीएससी नर्सिंग परीक्षा में कितनी सीटें होती हैं?

बीएचयू बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में कुल 75 सीटें हैं।

मैं बीएचयू नर्सिंग कार्यक्रम में एडमिशन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को हर साल आयोजित होने वाली एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। इतना ही नहीं बल्कि छात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 10+2 जमा करने की भी आवश्यकता है।

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

बीएचयू बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट में ज्यादातर सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से आते हैं। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में कुल 100 प्रश्नों और 400 अंक के साथ है।

बीएचयू की हॉस्टल फीस कितनी है?

बीएचयू छात्रावास की फीस एक वर्ष के लिए लगभग 3000 है और छात्रों को प्रतिदिन 80 रुपये या मेस के लिए 3000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

View More
/articles/bhu-bsc-nursing-admission/
View All Questions

Related Questions

About software engineer : What course I have to take B.Sc or M. Sc - which is good to become a software engineer?

-AdminUpdated on November 12, 2025 01:48 PM
  • 71 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

If you dream of becoming a software engineer, LPU’s B.Tech in Computer Science or B.Sc. in Computer Science is a great start! The university gives you a perfect mix of coding, real-world projects, and industry exposure, so by the time you graduate, you’re job-ready and confident in your skills.

READ MORE...

How is the library facility at lpu? Is reading room facility available?

-nehaUpdated on November 12, 2025 12:43 PM
  • 69 Answers
Pooja, Student / Alumni

LPU’s Central Library is among the most advanced in India, offering thousands of books, journals, and digital resources. With modern reading spaces and online access to e-books and research databases, it provides an ideal environment for focused study and academic excellence—truly reflecting why LPU stands among the best.

READ MORE...

I want to prepare for LPUNEST 2026 btech and I am actually worried about which type of questions will come in this exam, hard or easy

-tanisha kaurUpdated on November 12, 2025 01:51 PM
  • 2 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

Don’t stress about LPUNEST! The exam isn’t too hard, it’s more about testing your understanding of the basics from Physics, Chemistry, Math, or Biology (depending on your stream). If you’ve studied well in school, you’ll find it pretty manageable. Plus, LPU provides sample papers to help you prep confidently!

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All