बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi): डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, फीस, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, रिजल्ट, कटऑफ देखें

Munna Kumar

Updated On: September 02, 2025 03:51 PM

बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एग्जाम 28 मई 2025 को आयोजित किया गया था। यहां आप बिहार बी.एड सीईटी 2025 डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, काउंसलिंग डिटेल्स यहां देखें। 

 

बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित की जाती है । बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एक राज्य स्तरीय एंट्रेंस परीक्षा है जो बिहार के कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में हर साल बीएड कोर्सेस के लिए में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार एडमिशन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित होंगे। बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) के लिए नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in पर मई 2025 में जारी की गयी थी। बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एग्जाम के लिए बिहार बी.एड सीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म (Bihar B.Ed CET 2025 application form in Hindi) डेट 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 थी।  बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एग्जाम 28 मई 2025 को आयोजित किया गया था।

27 अगस्त 2025 को बिहार बी.एड सीईटी 2025 को चौथी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गयी है। इस लेख में बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एप्लीकेशन फॉर्म, डेट, एलिजिबिलिट, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस सहित बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करता है।

बिहार बी.एड सीईटी इम्पोर्टेन्ट डेट 2025 (Bihar B.Ed CET Important Date 2025 in Hindi)

नीचे बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) के लिए महत्वपूर्ण तारीखें प्रस्तुत की गयी है। जिसे उम्मीदवारों को बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम डेट 2025 (Bihar B.Ed CET exam date 2025 in Hindi) से संबंधित जानकारी याद रहें।

आयोजन

डेट

बिहार बी.एड सीईटी 2025 एप्लीकेशन डेट

4 अप्रैल, 2025

बिहार बी.एड सीईटी 2025 एप्लीकेशन लास्ट डेट

30 अप्रैल, 2025

लेट फीस के साथ बिहार बी.एड सीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म डेट 1 से 5 मई 2025

बिहार बी.एड सीईटी एप्लीकेशन फॉर्म एडिट डेट 2025

6 से 8 मई 2025

जारी बिहार बी.एड सीईटी एडमिट कार्ड 2025

21 मई 2025

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम डेट 2025

28 मई, 2025

बिहार बी.एड सीईटी आंसर की 2025

9 जून 2025

बिहार बी.एड सीईटी रिजल्ट 2025

9 जून 2025

बिहार बी.एड सीईटी 2025 च्वॉइस हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

16 से 19 जून 2025

बिहार बी.एड सीईटी 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट

4 जुलाई 2025

सीट कन्फर्मेशन शुल्क भुगतान - राउंड 1 के लिए 3000/- रुपये

5 से 15 जुलाई 2025

संबंधित कॉलेज / संस्थान में दस्तावेज़ सत्यापन और राउंड 1 एडमिशन

5 से 17 जुलाई 2025

कॉलेज आवंटन सूची का प्रदर्शन - दूसरा दौर

19 जुलाई 2025

संबंधित कॉलेज/संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और राउंड 2 एडमिशन

21 जुलाई से 2 अगस्त

बिहार बीएड राउंड 3 सीट अलॉटमेंट

7 अगस्त 2025

संबंधित कॉलेज/संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और राउंड 1 एडमिशन

8 से 20 अगस्त 2025

बिहार बीएड राउंड 4 सीट अलॉटमेंट 27 अगस्त 2025
बिहार बीएड राउंड 4 एडमिशन 28 अगस्त से 1 सितम्बर

बिहार बी.एड सीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Bihar B.Ed CET Application Form 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। यह सेक्शन बिहार बी.एड सीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 से संबंधित सभी डिटेल्स को कवर करेगा। एप्लीकेशन फॉर्म प्रक्रिया तीन चरणों से गुजरेगी:

प्रथम चरण

ऑनलाइन पंजीकरण

दूसरे चरण

एप्लीकेशन फॉर्म भरना

तीसरा चरण

आवेदन शुल्क का भुगतान

प्रत्येक चरण में शामिल प्रक्रिया नीचे दी गई है:

चरण 1: ऑनलाइन पंजीकरण

  1. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और नए उपयोगकर्ता खाते के लिए पंजीकरण पर क्लिक करें। क्रिएट यूजर टैब खुल जाएगा।
  3. क्रिएट यूजर पेज पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सहित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स भरें।
  4. जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। छात्र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। पूछे जाने पर ओटीपी दर्ज करें।
  5. रजिस्ट्रेशन सबमिट करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा। बिहार बी.एड सीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लॉग इन करने के लिए एक ही आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।

चरण 2: एप्लीकेशन फॉर्म भरना

  1. सत्र में लॉग इन करने के लिए पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
  2. अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म तक पहुंचने के बाद, व्यक्तिगत डिटेल्स , पता, शैक्षिक योग्यता और अन्य सहित सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  4. आवश्यक प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य अपलोड करें।
  5. पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें। ध्यान दें कि चयनित परीक्षा केंद्र बाद में नहीं बदला जाएगा।
  6. डिक्लेरेशन के आगे वाले बॉक्स अंक पर टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। पेमेंट गेटवे खुल जाएगा।

स्टेज 3: आवेदन शुल्क का भुगतान

  1. यदि आप एप्लीकेशन फॉर्म में जानकारी संपादित करना चाहते हैं, तो आप एप्लिकेशन को संपादित करने के लिए पूर्वावलोकन बटन पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
  2. भुगतान बटन पर क्लिक करें और डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डिटेल्स दर्ज करें।
  3. भुगतान पूरा होने के बाद, रसीद डाउनलोड करें और इसे आगे के संदर्भ के लिए रख लें।

बिहार बी.एड सीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Bihar B.Ed CET Application Form 2025)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (20 से 50 के) बी
  • हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर (20 से 50 के) बी
  • क्लास 10वीं की अंकतालिका (20 KB से 50 K)B
  • क्लास 12वीं की अंकतालिका (20 KB से 50 K)B
  • यूजी मार्क शीट (20 केबी से 50 केबी) बी
  • पीजी मार्क शीट (यदि लागू हो)
  • अधिवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • SMQ प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

बिहार बी.एड सीईटी एप्लीकेशन फीस 2025 (Bihar B.Ed CET Application Fee 2025)

विभिन्न छात्र श्रेणियों के लिए बिहार बी.एड सीईटी 2025 ((Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस नीचे दी गयी है:

उम्मीदवार की श्रेणी

आवेदन शुल्क

आम

आईएनआर 1000/-

बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार

आईएनआर 750/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

INR 500 / -

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम पैटर्न 2025 (Bihar B.Ed CET Exam Pattern 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 परीक्षा कुल 2 घंटे की अवधि की होगी। पेपर में कुल 120 प्रश्न होंगे। पेपर एकाधिक च्वॉइस प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप का होगा जहां छात्रों को दिए गए 4 विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होगा और इसे ओएमआर शीट पर चिह्नित करना होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक पर है और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। सेक्शन वाइज बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम पैटर्न 2025 (Bihar B.Ed CET Exam Pattern 2025) यहां देखें।

विषय

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

सामान्य अंग्रेजी समझ (नियमित और दूरी मोड)

15

15

सामान्य संस्कृत समझ (शिक्षा शास्त्री कार्यक्रम के लिए)

15

15

सामान्य हिंदी

15

15

तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क

25

25

जनरल अवेयरनेस

40

40

विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम वातावरण

25

25

बिहार बी.एड सीईटी सिलेबस 2025 (Bihar B.Ed CET Syllabus 2025 in Hindi)

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस एग्जाम का सिलेबस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उम्मीदवार को एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सिलेबस की समझ होनी चाहिए। नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार बिहार बी.एड सीईटी सिलेबस 2025 देख सकते हैं।

विषय

बिहार बी.एड सीईटी सिलेबस 2025

सामान्य अंग्रेजी समझ

  • रिक्त स्थान भरें,
  • वर्तनी त्रुटि,
  • मुहावरे और वाक्यांश,
  • एक-शब्द प्रतिस्थापन,
  • विलोम और समानार्थी।

सामान्य संस्कृत की समझ (केवल शिक्षा शास्त्री के लिए)

  • जोड़बंदी
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • अलंकार
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • रास्ता
  • रिक्त स्थान भरें
  • सामान्य व्याकरण
  • कहावत और मुहावरे
  • पर्यायवाची और विलोम

सामान्य हिंदी

  • जोड़बंदी
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • अलंकार
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • रास्ता
  • रिक्त स्थान भरें
  • सामान्य व्याकरण
  • पर्यायवाची और विलोम

जनरल अवेयरनेस

  • भूगोल,
  • इतिहास,
  • राजनीति,
  • सामान्य विज्ञान
  • पंचवर्षीय योजना,
  • सामाजिक मुद्दे से संबंधित प्रश्न,
  • करंट अफेयर्स, और
  • अन्य विविध प्रश्न

विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम वातावरण

  • छात्रों से संबंधित मुद्दे; शिक्षक छात्र संबंध, प्रेरणा, अनुशासन, नेतृत्व आदि।
  • स्कूल में भौतिक संसाधनों का प्रबंधन - आवश्यकता और प्रभाव,
  • पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियाँ जैसे वाद-विवाद, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक गतिविधियाँ आदि।
  • शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया; आदर्श शिक्षक, प्रभावी शिक्षण, छात्रों का संचालन, कक्षा संचार आदि।
  • भौतिक पर्यावरण: सीखने के सकारात्मक वातावरण के तत्व,
  • स्कूल में मानव संसाधन का प्रबंधन - प्रधानाचार्य, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी।

तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क

  • युक्तिवाक्य,
  • बयान और धारणाएं,
  • कथन और तर्क,
  • कथन और निष्कर्ष,
  • बयान और कोर्सेस कार्रवाई की,
  • दावा और कारण,
  • व्युत्पन्न निष्कर्ष,
  • पंच लाइन्स,
  • कारण प्रभाव,
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण,
  • विश्लेषणात्मक तर्क

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम एलिजिबिलिटी 2025 (Bihar B.Ed CET Exam Eligibility 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता होना चाहिए। बिहार बी.एड सीईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 इस प्रकार हैं:

  • छात्र को किसी भी स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

या,

  • छात्र को विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/कॉमर्स/मानवता में मास्टर डिग्री या गणित में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में स्नातक और समकक्ष योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 55% अंकों के साथ विज्ञान उत्तीर्ण होना चाहिए।

बिहार बी.एड सीईटी आरक्षण नीति 2025 (Bihar B.Ed CET Reservation Policy 2025)

बिहार सरकार के पास बिहार बी.एड सीईटी 2025 के विशिष्ट उम्मीदवारों के लिए एसईटी कुछ आरक्षण नीतियां हैं। हालांकि, बिहार बी.एड के लिए आरक्षण केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासियों के लिए लागू है और उन उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगा जो बिहार राज्य के बाहरी हैं। राज्य। आरक्षित प्रतिशत के साथ बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए आरक्षण नीचे टेबल में दिया गया है:

उम्मीदवारों की श्रेणी

आरक्षित सीटों का प्रतिशत

अनुसूचित जनजाति

1%

अनुसूचित जाति

16%

पिछड़े क्लास

12%

अति पिछड़ा वर्ग

18%

आर्थिक रूप से कमजोर सेक्शन

10%

डब्ल्यूबीसी/आरसीजी आरक्षित श्रेणी की महिलाएं

3%

अलग-अलग एबल्ड उम्मीदवार

5%

बिहार बी.एड सीईटी एडमिट कार्ड 2025 (Bihar B.Ed CET Admit Card 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जून 2025 में जारी किया जाएगा और इसके बाद उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बिहार बी.एड सीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
  • पेज पर, बिहार बी.एड सीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड पेज पर दिखाई देगा। प्रिंटआउट निकालने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

बिहार बी.एड सीईटी 2025 एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण (Details Mentioned on Bihar B.Ed CET 2025 Admit Card)

बिहार बी.एड सीईटी 2025 के एडमिट कार्ड पर उल्लिखित डिटेल्स इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवार का नाम
  • बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा का समय
  • परीक्षा के तारीख
  • टेस्ट केंद्र डिटेल्स
  • उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

बिहार बी.एड सीईटी रिजल्ट 2025 (Bihar B.Ed CET Result 2025 in Hindi)

बिहार बी.एड सीईटी रिजल्ट 2025 परीक्षा आयोजित होने के बाद जारी किया जाएगा। परिणाम अधिकारियों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा। उम्मीदवार जो बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने बिहार बीएड सीईटी 2025 को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बिहार बी.एड सीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए स्टेप चेक करें:

  • रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर चेक बिहार बी.एड सीईटी 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना बिहार बी.एड सीईटी आवेदन संख्या, तारीख जन्म का और पासवर्ड का उल्लेख करें।
  • फिर, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • बिहार बीएड 2025 को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और स्टोर करें।

बिहार बी.एड सीईटी कटऑफ 2025 (Bihar B.Ed CET Cutoff 2025)

एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेजों के लिए न्यूनतम कटऑफ स्कोर करना होगा। अनुमानित बिहार बी.एड सीईटी कटऑफ 2025 इस प्रकार है:

उम्मीदवारों की श्रेणी

अपेक्षित बिहार बी.एड सीईटी कटऑफ स्कोर

सामान्य/यू.आर

70 से 75

पिछड़ा वर्ग

60 से 70

अत्यंत पिछवाड़े वर्ग

50 से 60

अनुसूचित जाति

45 से 55

अनुसूचित जनजाति

55 से 65

पिछड़ा वर्ग (महिला)

55 से 65

पूर्व सैनिक

45 से 55

शारीरिक रूप से विकलांग

45 से 55

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम सेंटर 2025 (Bihar B.Ed CET Exam Center 2025 in Hindi)

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करते समय, छात्रों को एक विशेष परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा। बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें शामिल हैं:

आरा

भागलपुर

मुजफ्फरपुर

पटना

छपरा

पूर्णा

दरभंगा

गया

मुंगेर

मधेपुरा

बिहार बी.एड सीईटी भाग लेने वाले कॉलेज 2025 (Bihar B.Ed CET Participating Colleges 2025)

ऐसे अनेक कॉलेजेस है जो बिहार बी.एड सीईटी 2025 (Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते है। नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी 2025 में भाग लेने वाले कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं।

कॉलेज का नाम

जगह

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय

पटना

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय

माधापुर

भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय

मुजफ्फरपुर

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU)

दरभंगा

जय प्रकाश विश्वविद्यालय

छपरा

मुंगेर विश्वविद्यालय

मुंगेर

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी

पटना

मगध विश्वविद्यालय

बोधगया

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

पटना

पूर्णिया विश्वविद्यालय

पूर्णिया

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय

आरा

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय

दरभंगा

मोलाना मझरुल अरबी और फ़ारसी विश्वविद्यालय

पटना

पटना विश्वविद्यालय

पटना

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

भागलपुर

आगामी परीक्षाओं से संबंधित अधिक अपडेट के लिए, CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम किस लिए होता है?

बिहार बी.एड सीईटी 2025 एग्जाम बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए होता है। 

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम कौन आयोजित करता है?

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है। 

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम क्या है?

बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है। जिसका पूरा नाम बिहार बैचलर इन एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है।

बिहार बी.एड सीईटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा?

बिहार बी.एड सीईटी 2025 एग्जाम 22 मई 2025 को आयोजित किया गया था। 

बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगी?

बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए नोटिफिकेशन मई 2025 में जारी की गयी थी। 

/articles/bihar-bed-cet/
View All Questions

Related Questions

How is LPU in terms of study?

-AshishUpdated on November 11, 2025 07:13 PM
  • 189 Answers
vridhi, Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) is recognized for a high-quality academic environment. It features an industry-aligned curriculum, state-of-the-art infrastructure, and a focus on practical, immersive learning experiences. With an A++ NAAC grade and strong NIRF rankings, LPU fosters professional growth and student success.

READ MORE...

B Tech computers Fee structure par submister.Pls send me the details of fee par Annum

-Shiv ShankarUpdated on November 11, 2025 07:13 PM
  • 60 Answers
vridhi, Student / Alumni

B.Tech. in Computer Science and Engineering (CSE) curriculum of Lovely Professional University (LPU) will offer a well-designed fee structure that will offer quality education that would be flexible. The overall B.Tech CSE amount is about 1,40, 000 per semester and finally 2,80,000 annually. Fees of special courses such as Data Science, Cloud Computing, AI and Machine Learning as well as Cybersecurity are between 1,70,000-200,000 / semester, translating into 340,000-400,000 / year. The LPU also offers large merit based scholarships through the entrance exam program of LPUNEST where there is a discount of between 10-50 percent depending on performance. This renders …

READ MORE...

I need to apply for LPU certificate. Please help!

-NikitaUpdated on November 11, 2025 07:13 PM
  • 37 Answers
vridhi, Student / Alumni

To apply for a certificate from LPU you should typically use the university's online portal, specifically the university management sysytem (UMS). log in with your credentials and navigate to the certificate request or a similar section. fill out the necessary form upload any required documents like ID proof and fee receipts, and make the prescribed payment online. you can also track the status of your application through the portal.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All