बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025-26 (Bihar Board Sent Up Exam 2025-26 in Hindi): मैट्रिक और इंटर सेंटअप एग्जाम डेट, यहां देखें डिटेल्स

Munna Kumar

Updated On: November 03, 2025 01:13 PM

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटअप एग्जाम 2025-26 (Bihar Board Intermediate Sent Up Exam 2025-26 in Hindi) और बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप एग्जाम 2026 (Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025 in Hindi) 19 नवंबर 2025 से आयोजित की जाएगी।

logo
बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025-26 (Bihar Board Sent Up Exam 2025-26 in Hindi)

बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 (Bihar Board Sent Up Exam 2025 in Hindi): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025 में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 (Bihar Board Sent Up Exam 2025 in Hindi) की डेडशीट जारी कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, कक्षा 10वीं की सेंट अप परीक्षाएं 19 से 22 नवंबर, 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 से 26 नवंबर, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। स्कूल के प्रधानाचार्यों को जिला कार्यालयों से प्रश्न पत्र एकत्र करने होंगे। सभी निजी और नियमित छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10 सेंट अप परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कम से कम 75% उपस्थिति वाले छात्रों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। सेंट-अप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही अंतिम परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्रदान किए जाएंगे। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट प्रदान किए जाएंगे। बिहार बोर्ड सेंट अप परीक्षा 2025-26 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, छात्र नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम 2025 से पहले 2025 में बीएसईबी द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटअप एग्जाम 2025 (Bihar Board Intermediate Sent Up Exam 2025 in Hindi) देना अनिवार्य है। जो छात्र अगले साल यानी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 (Bihar Board Matric Exam 2025 in Hindi) देने जा रहे हैं, उनके लिए भी बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप एग्जाम 2025 (Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025 in Hindi) देना अनिवार्य है। छात्र मैट्रिक और इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा 2025 (Matric and Intermediate Sent Up Exam 2025 in Hindi) देने के बाद इसमें पास होने पर ही फाइनल एग्जाम में बैठ पाएंगे। परीक्षा से पहले आपको एक परीक्षा उपस्थिति पत्र जारी किया जाएगा और आपको इसे अपने साथ सभी के लिए ले जाना होगा। बिहार बोर्ड 12वीं सेंटअप परीक्षा 2025 (Bihar Board 12th Sent up Exam 2025 in Hindi) के दिन सभी छात्र अपने कॉलेजों या स्कूलों को रिपोर्ट कर सकेंगे और टेस्ट दे सकेंगे।

ये भी चेक करें-

बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट 2025 बिहार बोर्ड 10वीं सिलेबस 2025
बिहार बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2025 बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम पैटर्न 2025 बिहार बोर्ड 10वीं प्रिपरेशन टिप्स 2025

बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025-26 (Bihar Board Sent Up Exam 2025-26 in Hindi): हाइलाइट्स

पोस्ट नाम

बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025

बीएसईबी सेंटअप परीक्षा 2025 तारीख

मैट्रिक: नवंबर 2025
इंटर: नवंबर 2025

बोर्ड का नाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

शैक्षणिक वर्ष

2025

बीएसईबी 12वीं की सेंट अप परीक्षा डेट शीट 2025 (BSEB 12th Sent Up Exam Date Sheet 2025 in Hindi)

बिहार इंटर सेटअप परीक्षा (प्री बोर्ड) में प्रश्न पत्रों का पैटर्न पूरी तरह से बोर्ड की वार्षिक परीक्षा की तरह होगा। टेस्ट का पालन करते हुए मूल्यांकन व परिणाम स्कूल स्तर पर तैयार किया जाएगा।

परीक्षा देने वाले छात्रों को सेंट-अप (प्री-बोर्ड) परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी जाती है। जो छात्र परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें बिहार बोर्ड की ओर से 2025 से 2026 तक की परीक्षा अटेंडेंस शीट प्राप्त होगा। उन्हें बीएसईबी इंटर सेंट-अप परीक्षा अटेंडेंस शीट 2025 पर विषय के नाम और उत्तर पत्रक संख्या भरना होगा, जिस पर टेस्ट निरीक्षक द्वारा हस्ताक्षर किए होने चाहिए। बिहार बोर्ड के लिए 12वीं की सेंटअप परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटअप एग्जाम डेटशीट 2025 (Bihar Board Intermediate Sent Up Exam Date Sheet 2025 in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

बिहार इंटर सेटअप परीक्षा (प्री बोर्ड) में प्रश्न पत्रों का पैटर्न पूरी तरह से बोर्ड की वार्षिक परीक्षा की तरह होगा। परीक्षण के बाद मूल्यांकन और परिणाम स्कूल स्तर पर तैयार किए जाएंगे। हमने छात्रों के लिए बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 (Bihar Board Inter Cent Up Exam 2025) के लिए संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त करना आसान बनाने के लिए नीचे दी गई तालिका शामिल की है:

एग्जाम डेट

1st सिटिंग

(सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक)

2nd सिटिंग

(दोपहर 1:45 बजे से शाम 05:00 बजे तक)

19 नवम्बर, 2025

117 – फिजिक्स (I.Sc)

218 – एंटरप्रेन्योर (I.Com)

320 – फिलॉसपी (I.A)

322 – पॉलिटिकल साइंस

220– अकाउंटेंसी

118 – केमेस्ट्री

20 नवम्बर, 2025

121 – मैथ्समेटिक्स (I.Sc)

217 – मैथ्समेटिक्स (I.A)

इलेक्टिव सबजेक्ट ट्रेड पेपर - 2
(विषय कोड 431 से 457 तक)

323 – ज्योग्राफी (I.A)

119 – बायोलॉजीy (I.Sc)

217 – बिजनेस स्टडीज (I.Com)

21 नवम्बर, 2025

105 – इंग्लिश (I.Sc)
124 –
इंग्लिश (I.Sc)

205 – इंग्लिश (I.Com)
223 –
इंग्लिश (I.Com)

305 – इंग्लिश (I.A)
330 –
इंग्लिश (I.A)

403
- इंग्लिश (Voc)

106 - हिंदी 107 - उर्दू 108 - मैथली
109 - संस्कृत 110 - प्राकृत 111 - मगही
112 - भोजपुरी 113 - अरबी 114 - फ़ारसी
115 - पॉली 116 - बंगाली (I.SC)

306 - हिंदी 307 - उर्दू 308 - मैथली
309 - संस्कृत 310 - प्राकृत 311 - मगही
312 - भोजपुरी 313 - अरबी 314 - फ़ारसी
315 - पॉली 316 - बंगाली (I.Com)

401 - हिंदी 503- उर्दू 504 - मैथली
505 - संस्कृत 506 - प्राकृत 507 - मगही
508 - भोजपुरी 509 - अरबी 510 - फ़ारसी
511 - पॉली 512 - बंगाली (I.SC)

22 नवम्बर, 2025

136- सिक्योरिटी 137 - ब्यूटीशियन 138 - टूरिज्म
139 - रिटेल मैनेजमेंट 140 - ऑटोमोबाइल 141- इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू
142 - ब्यूटी एंड वेलनेस 143 - टेलीकॉम 144 - आईटी/आईटीज (I.Sc)

235 - सिक्योरिटी 236 - ब्यूटीशियन 237 - टूरिज्म
238 - रिटेल मैनेजमेंट 239 - ऑटोमोबाइल 240 - इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू
241 - ब्यूटी एंड वेलनेस 242 - टेलीकॉम 243 - आईटी/आईटीज (I.Com)

342 - सिक्योरिटी 343 - ब्यूटीशियन 344 - टूरिज्म
345 - रिटेल मैनेजमेंट 346 - ऑटोमोबाइल 347 - इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू
348 - ब्यूटी एंड वेलनेस 349 - टेलीकॉम 350 - आईटी/आईटीज (I.A.)

122- कंप्यूटर साइंस
123- मल्टीमीडिया और वेव टेक (I.Sc)

221 - कंप्यूटर साइंस
222 - मल्टीमीडिया और वेव टेक (I.Com)

317 - Yoga & Phy. Ed.
328 - कंप्यूटर साइंस
329 - मल्टीमीडिया और वेव टेक (I.A.)

125 - हिंदी 126 - उर्दू 127 - मैथली
128 - संस्कृत 129 - प्राकृत 130 - मगही
131 - भोजपुरी 132 - अरबी 133 - फ़ारसी
134 - पॉली 135 - बंगाली (I.SC)

224 - हिंदी 225 - उर्दू 226 - मैथली
227 - संस्कृत 228 - प्राकृत 229 - मगही
230 - भोजपुरी 231 - अरबी 232 - फ़ारसी
233 - पॉली 234 - बंगाली (I.Com)

331 - हिंदी 332 - उर्दू 333 - मैथली
334 - संस्कृत 335 - प्राकृत 336 - मगही
337 - भोजपुरी 338 - अरबी 339 - फ़ारसी
340 - पॉली 341 - बंगाली (I.A)

485 - फिजिक्स, 486 - केमेस्ट्री 487 - बायोलॉजी
488 - मैथ्समेटिक्स 489 - एग्रीकल्चर 490 - बिजनेस स्टडीज
491 - अकाउंटेंसी 492 - एंटरप्रेन्योर 493 - हिस्ट्री
494 - पॉलिटिकल साइंस 495 - सोशियोलॉजी 496 - इकनोमिक्स
497 -साइकोलॉजी 498- होम साइंस 499 - ज्योग्राफी
500 - म्यूजिक 501 - योगा एंड फिजिकल एजुकेशन (Voc)

24 नवम्बर, 2025

120 – एग्रीकल्चर (I.Sc)

326 – इकनोमिक्स (I.Com)

219 – इकनोमिक्स (I.A)

324 – साइकोलॉजी (I.A)
25 नवम्बर, 2025

326 – सोशियोलॉजी (I.A)

318 – म्यूजिक (I.A)

26 नवम्बर, 2025

321 - हिस्ट्री (I.A)

319 – होम साइंस (I.A)

बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप एग्जाम डेटशीट 2025 (Bihar Board Matric Sent Up Exam Date Sheet 2025 in Hindi)

बीएसईबी ने कक्षा 10वीं सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गयी है। एग्जाम डेट शीट जानने के लिए निम्न तालिका देखें।
डेट शिफ्ट-1 शिफ्ट-2

19 नवम्बर, 2025

01- हिंदी 102 बंगाली
100- उर्दू
104- मैथिली

105- संस्कृत
106- हिंदी
107- अरबी
108- फ़ारसी
109-भोजपुरी

20 नवम्बर, 2025

112-साइंस

125-म्यूजिक

111- सोशल साइंस

21 नवम्बर, 2025

110- मैथ्समेटिक्स

126-होम साइंस (केवल दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए)

113-इंग्लिश (जनरल)

22 नवम्बर, 2025

114-हॉयर मैथ्समेटिक्स
118- कॉमर्स
116- इकनोमिक्स,

121-फ़ारसी
122 संस्कृत
123-अरबी
124-मैथिली

117-फाइन आर्ट्स
118 होम साइंस
119-डांस
120- म्यूजिक

127- सिक्योरिटी 125 ब्यूटीशियन
129 - टूरिज्म
130-रिटेल मैनेजमेंट
131- ऑटोमोबाइल
132- इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू
133- ब्यूटी एंड वेलनेस
134- टेलीकॉम
135- आईटी/आईटीज

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंट अप परीक्षा रूटीन 2025-26 डाउनलोड करें (Download Bihar Board Intermediate Sent Up Exam Routine 2025-26 in Hindi)

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। इसके होम पेज पर, 'नवीनतम अपडेट करिकुलर सेक्शन' तक नीचे स्क्रॉल करें।
  • लिंक्स की लिस्ट में से 'इंटर सेंट अप एग्जाम रूटीन/प्रोग्राम 2025-2026' चुनें।
  • बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा रूटीन एक नए पृष्ठ पर प्रदर्शित किया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटर सेंटेड परीक्षा को भविष्य में उपयोग के लिए सहेज कर या प्रिंट करके रख लें।
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा महत्वपूर्ण लिंक
बिहार बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
बिहार बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड 2025 बिहार बोर्ड 12वीं सिलेबस 2025
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स पिछले साल के क्वेश्चन पेपर बिहार बोर्ड 12वीं सैंपल क्वेश्चन पेपर 2025
बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम पैटर्न 2025 बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2025

    बिहार बोर्ड 12वीं सेंट अप एग्जाम पैटर्न (Bihar Board 12th Sent-Up Exam Pattern in Hindi))

    2025 के लिए बिहार बोर्ड द्वारा सुझाया गया एग्जाम पैटर्न और बीएसईबी 12वीं वार्षिक एग्जाम पैटर्न समान होगा। यहां विद्यार्थियों को 50% वस्तुनिष्ठ और 50% सबजेक्टिव क्वेश्चन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस असाइनमेंट को पूरा करने के लिए प्रत्येक छात्र के पास तीन घंटे का समय होगा। बिहार बोर्ड इंटर सेंटअप परीक्षा 2025 (Bihar Board Inter Sent up Exam 2025 in Hindi)) बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने में छात्रों की सहायता करेगी।

    बीएसईबी सेंट अप परीक्षा क्यों महत्वपूर्ण है? (Why BSEB Sent Up Exam Is Important?)

    • बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 (Bihar Board Sent Up Exam 2025 in Hindi)) छात्र के वर्तमान स्कूल या कॉलेज में लिया जाएगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने आवेदन कहां भरा था और उनका नामांकन कहां हुआ था।
    • बोर्ड के अनुसार, बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 (Bihar Board Sent Up Exam 2025 in Hindi) उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण करने वाले प्रत्येक छात्र को उनके स्कूल या कॉलेज से एक अलग सूची प्राप्त होगी। कार्ड जारी करने के लिए भी यही मापदंड अपनाए जाएंगे।

    Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

    Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

    news_cta

    FAQs

    बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?

    बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दी गई लिंक से आप डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

    क्या बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 देना अनिवार्य है?

    बीएसईबी द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटअप एग्जाम 2025 देना अनिवार्य है। छात्र मैट्रिक और इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा 2025 (Matric and Intermediate Sent Up Exam 2025 in Hindi) देने के बाद इसमें पास होने पर ही फाइनल एग्जाम में बैठ पाएंगे।

    बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम 2025 कब होंगे?

    पिछले वर्ष शेड्यूल के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप एग्जाम 19 नवंबर, 2025 से आयोजित किये जाएंगे।

    /articles/bihar-board-sent-up-exams/
    View All Questions

    Related Questions

    I have two daughter's elder studying in 9th std. and younger in 6th std. In which month I'll come for admitted in Gurukul

    -Pravendra SinghUpdated on December 26, 2025 07:28 PM
    • 3 Answers
    allysa , Student / Alumni

    Lovely Professional University (LPU) is one of India’s largest private universities, known for its modern campus, industry-oriented curriculum, and diverse academic programs. LPU offers UG, PG, and doctoral courses in engineering, management, sciences, arts, law, and healthcare. With strong placement support, international collaborations, experienced faculty, and excellent infrastructure, LPU focuses on skill development, practical learning, and overall student growth.

    READ MORE...

    Which colleges are accepting XAT score 2024?

    -Nikhil TiwariUpdated on December 26, 2025 07:26 PM
    • 2 Answers
    allysa , Student / Alumni

    Lovely Professional University (LPU) does not accept XAT scores for admission. LPU primarily uses its own entrance test called LPUNEST or direct eligibility criteria based on your qualifying marks for MBA and other programs. Some courses may also consider national exams like CMAT or MAT depending on LPU’s latest admission policy, but XAT is not generally accepted for LPU admissions. Always check the current requirements.

    READ MORE...

    Which College i will get for 90 Percentile in JEE Mains 2024?

    -Himanshu SenUpdated on December 26, 2025 07:27 PM
    • 8 Answers
    allysa , Student / Alumni

    Lovely Professional University (LPU) is one of India’s largest private universities, known for its modern campus, industry-oriented curriculum, and diverse academic programs. LPU offers UG, PG, and doctoral courses in engineering, management, sciences, arts, law, and healthcare. With strong placement support, international collaborations, experienced faculty, and excellent infrastructure, LPU focuses on skill development, practical learning, and overall student growth.

    READ MORE...

    क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

    • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

    • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

    • बिना किसी मूल्य के

    • समुदाय तक पहुंचे

    नवीनतम आर्टिकल्स

    ट्रेंडिंग न्यूज़

    Subscribe to CollegeDekho News

    By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

    Top 10 Education Colleges in India

    View All