बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026 in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: August 28, 2025 07:48 AM

बिहार B.Sc नर्सिंग में एडमिशन के लिए बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026 in Hindi) यहां जानें। इस लेख में आवेदन कौन कर सकता है, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा और एडमिशन से जुडी सभी जानकारी देखें । 

बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026 in Hindi)

बिहार BSC नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi): यदि आप बिहार से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। बिहार BSC नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi) बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (BCECE) नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाता है जिसके अनुसार उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40% से 45% अंक होने आवश्यक हैं। यदि आपको परीक्षा देनी है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीईसीई नोटिफिकेशन 2026 (BCECE Notification 2026 in Hindi) ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी की जाती है। यह परीक्षा वर्ष में एक बार मई में आयोजित की जाती है। अगर आपको BSC नर्सिंग में एडमिशन लेना है, तो आपको पहले बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन एग्जाम देना होगा। इस लेख में आज हम जानेंगे कि बिहार BSC नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi) क्या है और इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, डॉक्युमेंट लिस्ट आदि विस्तार से जानेंगे।

बिहार बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility Criteria 2026 in Hindi): एजुकेशन क्वालिफिकेशन

बिहार बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवार 12वीं (इंटरमीडिएट) कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए । यदि आप भी बिहार बीएससी नर्सिंग 2026 (Bihar B.Sc Nursing 2026) एडमिशन की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 2026 (Education Qualification for Bihar B.Sc Nursing 2026 in Hindi) जान लेना चाहिए। बिहार BSC नर्सिंग शैक्षिक योग्यता जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।

बिहार BSC नर्सिंग एजुकेशन एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi)

एलिजिबिलिटी विवरण

10+2 या I.Sc. एग्जाम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों के साथ) पास होनी चाहिए।

सामान्य वर्ग (UR) के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य

आरक्षित वर्ग (SC/ST/EBC/BC/EWS) के लिए न्यूनतम 40% अंक आवश्यक।

12वीं उपस्थित छात्र भी पात्र हैं, पर उन्हें प्रमाण-पत्र देना होगा।

12वीं  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए।

यह भी देखें: भारत में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025

बिहार B.Sc नर्सिंग ऐज एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Age Eligibility 2026 in Hindi)

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (Bihar B.Sc Nursing Admission 2026) के लिए कुछ कॉलिजों द्वारा आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, जिसे आप निम्नलिखित टेबल में देख सकते हैं।

बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026): आयु सीमा

न्यूनतम आयु

17 वर्ष (31 दिसंबर 2026 तक)

आरक्षित वर्ग को छूट

SC/ST के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकती है (यह संस्थान विशेष पर निर्भर करता है)।

बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 2026 (Documents Required for Bihar B.Sc Nursing 2026)

बीसीईसीई यानि बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 2026 (Documents Required for Bihar B.Sc Nursing 2026) जानने के लिए आप नीचे दी गई लिस्ट देख सकते हैं।

  • 10+2 (या I.Sc) की मार्कशीट और एडमिट कार्ड
  • यदि आप 12वीं में हैं, तो एक सर्टिफिकेट कि रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है।
  • मैट्रिक (10वीं) का सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/EBC/BC के लिए)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट (EWS Certificate)
  • एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी
  • हाल ही की खींची गई पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • यदि पिता बिहार सरकार / भारत सरकार / PSU में कर्मचारी हैं तो उसका प्रमाण पत्र

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या पुरुष छात्र बीएससी नर्सिंग में आवेदन कर सकते हैं?

हां, लड़के और लड़कियां दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

B.Sc Nursing में एडमिशन के लिए NEET जरूरी है?

कुछ कॉलेज NEET स्कोर पर एडमिशन देते हैं, लेकिन बिहार में ज्यादातर सरकारी कॉलेज बिहार BCECE के स्कोर पर एडमिशन देते हैं।

क्या आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्र B.Sc Nursing कर सकते हैं?

नहीं, केवल साइंस स्ट्रीम (PCB) वाले छात्र ही B.Sc नर्सिंग के लिए एलिजिबल हैं।

बिहार BCECE में रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स आवश्यक है?

यदि आप बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (BCECE) के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी:

  • 10+2 (या I.Sc) की मार्कशीट और एडमिट कार्ड
  • यदि आप 12वीं में हैं, तो एक सर्टिफिकेट कि रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। 
  • मैट्रिक (10वीं) का सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/EBC/BC के लिए)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट (EWS Certificate)
  • एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी 
  • हाल ही की खींची गई पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट 
  • यदि पिता बिहार सरकार / भारत सरकार / PSU में कर्मचारी हैं तो उसका प्रमाण पत्र

बिहार बीएससी नर्सिंग 2026 कौन दे सकता है?

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं कक्षा न्यूनतम 40 से 45 प्रतिशत अंक के साथ पास वें बिहार बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य हैं। 

/articles/bihar-bsc-nursing-admission-eligibility/
View All Questions

Related Questions

Do you also send answer sheet

-Sonali beheraUpdated on November 06, 2025 12:46 PM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear Student, 

Please specify the entrance exam name for which you seek the answer sheet.

READ MORE...

Chumbkiya Pravriti mein chumbakshilta ka maan Kya hota Hai?

-rahulUpdated on November 04, 2025 01:27 PM
  • 1 Answer
Shanta Kumar, Content Team

पारे (पारद) की चुम्बकीय प्रवृत्ति एक ऋणात्मक मान है, जो लगभग -3.0 × 10⁻⁵ के क्रम में होती है। यह इसे एक विषम चुम्ब्कीय पदार्थ सिद्ध करता है, जो चुम्बकीय क्षेत्रों को अपने से दूर धकेलता है।

READ MORE...

Sets chapter important questions AP Board Class 12

-lakshmiUpdated on October 31, 2025 11:05 AM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

You can check AP Intermediate Mathematics Important Questions 2026 here. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All