
CG ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 (CG Open School Result 2025 in Hindi): ओपन बोर्ड रिजल्ट परीक्षा के लगभग 1 महीने बाद छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) द्वारा जारी किया जाता है। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें रिजल्ट की एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड डेट और रिजल्ट डेट आदि के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट @sos.cg.nic.in/ जरूर देखनी चाहिए। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 (Chhattisgarh Open School Result 2025 in Hindi) ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाता है, जहां से परीक्षार्थी अपना पुराना रिजल्ट भी देख सकते हैं तथा अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड एग्जाम 2025 (Chhattisgarh Open Board Exam 2025) क्लास 10 एग्जाम 2025 अगस्त स्तर के लिए 18 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक तथा क्लास 12 एग्जाम 18 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक आयोजित किये जाएंगे। जिसके कुछ समय बाद परीक्षा आयोग 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का CG ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 (CG Open School Result 2025) जारी करेगा। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 (Chhattisgarh Open School Result 2025 in Hindi) देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। इस लेख में जानें सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट डेट 2025 (CG Open School Result 2025 Date in Hindi) , स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें और पासिंग मार्क्स जैसी जरूरी जानकारी।
CGSOS ओपन स्कूल डेट्स 2025-26 (CGSOS Open School Date 2025-26 in Hindi)
जो छात्र वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड (Chhattisgarh Open Board) की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं, वे नीचे दी गई टेबल से परीक्षा के सभी इवेंट्स की तारीख का पता लगा सकते हैं। यहां हमने CG ओपन स्कूल डेट्स 2025-26 (CG Open School Date 2025-26 in Hindi) कॉलम में एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड डेट आदि के बारे में बताया है। छात्र CG ओपन स्कूल रिजल्ट 2025-26 (CG Open School Result 2025-26 in Hindi) से जुड़ी सभी जरूरी गतिविधियों को जानने के लिए निम्नलिखित टेबल देखें।
सीजी ओपन स्कूल 2025-26 (CG Open School 2025-26) डेट्स
इवेंट | डेट (संभावित) |
|---|---|
अगस्त सत्र 2025 एग्जाम डेट |
10वीं- 18 अगस्त से 1 सितम्बर 2025
|
अप्रैल सत्र 2026 एग्जाम डेट | जल्द अपडेट किया जायेगा |
सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 कब आएगा? (When will CG Open School Result 2025 Come in Hindi?)
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 के पहले सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार मार्कशीट @sos.cg.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे सत्र रजिस्ट्रेशन करने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट डेट और इवेंट की सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट देखते रहें। छात्र नीचे दी गई टेबल में सीजी ओपन स्कूल के दोनों सेशन की रिजल्ट डेट की जांच कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड रिजल्ट डेट 2025-26 (Chhattisgarh Open Board Result Date 2025-26) 10वीं और 12वीं
सेशन | सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट डेट 2025-26 |
|---|---|
अगस्त सत्र 2025 रिजल्ट डेट | सितम्बर 2025 |
अप्रैल सत्र 2026 रिजल्ट डेट | मई 2026 |
CG ओपन स्कूल रिजल्ट क्वालीफाइंग मार्क्स 2025-26 (CG Open School Result Qualifying Marks 2025-26 in Hindi)
कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों राज्य को छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे:
सीजी ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं पासिंग मार्क्स 2025-26 (CG Open School 10th & 12th Passing Marks 2025-26 in Hindi)
कक्षा | पासिंग मार्क्स |
|---|---|
क्लास 10 | 33% |
क्लास 12 | 36% |
CGSOS ओपन स्कूल एग्जाम रिजल्ट 2025-26 (CGSOS Open School Exam Result 2025-26 in Hindi): कहां और कैसे चेक करें?
परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि उन्हें रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से ही देखना चाहिए क्योंकि किसी अन्य वेबसाइट पर परिणाम गलत भी हो सकते हैं। CG ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 (CG Open School Result 2025 in Hindi) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @sos.cg.nic.in/ सबसे सुरक्षित और सटीक तरीका है जिससे छात्र अपने सही स्कोर का पता लगा सकते हैं। CGSOS ओपन स्कूल रिजल्ट 2025-26 (CGSOS Open School Result 2025-26) कैसे चेक करें, परीक्षार्थी निम्नलिखित जानकारी में पढ़ें।
CG ओपन स्कूल रिजल्ट कैसे चेक करें 2025-26? (How to Check UP CNET 2025 Result in Hindi?)
स्टेप 1: परीक्षार्थी सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट @sos.cg.nic.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर आ जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक दिखेंगे।
स्टेप 3: अपनी कक्षा का चयन करें।
स्टेप 4: क्लास सिलेक्ट करने के बाद करदिशनियल में अपना रोल नंबर डालें।
स्टेप 5: रोल नंबर डालने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
- छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @sos.cg.nic.in/ खोलें
- होम पेज पर 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि डालें
- सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट @sos.cg.nic.in/ पर जारी किया जायेगा।
10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड द्वारा अगस्त में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के परिणाम सितम्बर 2025 में जारी किए जाने की उम्मीद है।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal in Hindi)
यूपी एनएमएमएस रिजल्ट 2025-26 (UP NMMS Result 2025-26 in Hindi): डेट, लिंक, स्टेप्स जानें
10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi): फीस, कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस
एमपी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज लिस्ट 2026 (MP Government Polytechnic College List 2026 in Hindi)
इग्नू स्कॉलरशिप फॉर्म 2026 (IGNOU Scholarship Form 2026 in Hindi): इम्पोर्टेन्ट डेट, स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के स्टेप्स, जरूरी डॉक्यूमेंट
एचपी एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन पत्र 2026 (HP NMMS scholarship application form 2026 in Hindi)