सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter Wise Weightage 2026 in Hindi)

Shanta Kumar

Updated On: November 05, 2025 07:20 AM

सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter Wise Weightage 2026 in Hindi) यहाँ उपलब्ध कराया गया है। थर्मोडायनामिक्स, ग्रैविटेशन ,फ़ोर्स और मोशन के लॉज़, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड ऑल्टरनेटिंग करंट, सीजी पेट 2026 सिलेबस के कुछ हाई-वेटेज चैप्टर हैं।

सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter Wise Weightage 2026 in Hindi)

सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter Wise Weightage 2026 in Hindi): यदि आप सीजी पेट 2026 एग्जाम देने की योजना बना रहे हैं, तो एग्जाम में सफलता पाने के लिए आपको सीजी पेट सिलेबस 2026 से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए। CG OET 2026 प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन हैं: फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित। सीजी पेट 2026 फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज को जानने और फिजिक्स सिलेबस में महारत हासिल करने से आपको एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने में अतिरिक्त मदद मिलेगी। सीजी पेट 2026 फिजिक्स सिलेबस के कुछ हाई-वेटेज वाले चैप्टर थर्मोडायनामिक्स, ग्रैविटेशन ,फ़ोर्स और मोशन के लॉज़, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड ऑल्टरनेटिंग करंट, आदि हैं। थर्मोडायनामिक्स एग्जाम में 6% मार्क्स प्रदान करती है, जबकि फिजिक्स सिलेबस में ग्रैविटेशन, फ़ोर्स और मोशन के लॉज़ प्रत्येक 5% मार्क्स प्रदान करते हैं। इसी प्रकार, मॉडर्न फिज़िक्स और सिम्पल हार्मोनिक मोशन, चैप्टर सीजी पेट 2026 एग्जाम के फिजिक्स सेक्शन में वेटेज के 4% मार्क्स प्रदान करते हैं।

सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter Wise Weightage 2026) को समझने से आपको महत्वपूर्ण और उच्च-वेटेज वाले टॉपिक्स का एनालिसिस करने में मदद मिलेगी। आप अपनी तैयारी के दौरान सीजी पेट 2026 सिलेबस के हाई-वेटेज वाले टॉपिक्स पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप पूरा सिलेबस पढ़ें और फिजिक्स सिलेबस में महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अतिरिक्त समय दें। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, सीजी PET 2026 एग्जाम 14 मई, 2026 को आयोजित होने वाली है। चूँकि एग्जाम नज़दीक आ रही है, इसलिए आपको एग्जाम की पूरी तैयारी करनी चाहिए। इस लेख में सीजी पेट 2026 फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज (CG PET 2026 Physics Chapter Wise Weightage In Hindi) देखें।

यह भी देखें: सीजी पेट 2026 रसायन विज्ञान चैप्टर-वाइज वेटेज

सीजी पेट फिजिक्स वेटेज 2026 (CG PET Physics Weightage 2026 In Hindi)

सीजी पेट 2026 एग्जाम में तीन सेक्शन हैं: फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स। सीजी पेट 2026 एग्जाम में फिजिक्स वेटेज का प्रतिशत 33.3% है। रसायन विज्ञान और गणित में भी वेटेज के समान ही मार्क्स हैं। अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सीजी पेट 2026 एग्जाम के तीनों सेक्शन को समान महत्व देना चाहिए। लेटेस्ट सीजी पेट 2026 एग्जाम पैटर्न के अनुसार, फिजिक्स सेक्शन में 50 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होता है। गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक मार्क्स नहीं है।

सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter 2026 -Wise Weightage In Hindi)

यहाँ फिजिक्स के लिए सीजी पेट 2026 चैप्टर-वाइज वेटेज का सारणीबद्ध प्रतिनिधित्व दिया गया है।

चैप्टर

चैप्टर-वाइज वेटेज

प्रश्नों की एक्सपेक्टेड संख्या

गर्मी और ऊष्मागतिकी (Thermodynamics)

6%

6

बल और गति के नियम (Laws of Motion)

5%

5

गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)

5%

5

दोलनों (Oscillations)

4%

4

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा (Electromagnetic Induction and Alternating Current)

4%

4

माप (Measurement)

3%

3

चुंबकत्व (Magnetism)

3%

3

कार्य, ऊर्जा, शक्ति ()

2%

2

विद्युत धारा (Current Electricity)

2%

2

स्थिरवैद्युतिकी (Electrostatics)

2%

2

सेमीकंडक्टर (Work, Energy, Power)

2%

2

घूर्णी गति (Rotational Motion) और जड़त्व आघूर्ण

1%

1

लहरें (Waves)

1%

1

सीजी पेट 2026 फिजिक्स एग्जाम पैटर्न (CG PET 2026 Physics Exam Pattern In Hindi)

चैप्टर-वाइज वेटेज के साथ-साथ, उम्मीदवारों को सीजी पेट एग्जाम के सीजी पेट 2026 एग्जाम पैटर्न से भी परिचित होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखें:

पर्टिकुलर

डिटेल्स

फिजिक्स (Physics) सेक्शन में प्रश्नों की संख्या

50

एग्जाम का तरीका

ऑफलाइन

प्रश्नों का फॉर्मेट

बहु विकल्पीय प्रश्न

मार्किंग स्कीम

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 मार्क्स

एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है

हमें उम्मीद है कि सीजी पेट फिजिक्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026 (CG PET Physics Chapter Wise Weightage 2026 in Hindi) पर आधारित इस लेख ने आपको Physics के उच्च स्तर को जानने में मदद की है आपकी एग्जाम के लिए शुभकामनाएँ।

ये भी पढ़ें : सीजी पेट मैथ्स चैप्टर-वाइज वेटेज 2026

सीजी पेट 2026 एग्जाम से संबंधित अधिक अपडेट के लिए, कॉलेजदेखो से जुड़े रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/cg-pet-physics-chapter-wise-weightage/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All