छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi): तीसरी मेरिट लिस्ट (जारी), च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट

Munna Kumar

Updated On: August 01, 2025 04:46 PM

छत्तीसगढ़ आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for Chhattisgarh ITI) 25 जून को बंद हो गए थे, जिसके बाद काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हुई। काउंसलिंग के दो राउंड पूरे हो चुके हैं और अब तीसरे और चौथे राउंड की काउंसलिंग जारी है।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi)

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi): सीजी आईटीआई काउंसलिंग के लिए तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रोसेस जारी है, और तीसरी छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट सूची 25-28 जुलाई, 2025 को cgiti.admissions.nic.in/ पर जारी की गयी है। सीजी आईटीआई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे देखें, साथ ही तीसरे और चौथे राउंड का शेड्यूल भी देखें:

सीजी आईटीआई काउंसलिंग राउंड 3-4 शेड्यूल - पीडीएफ डाउनलोड

छत्तीसगढ़ आईटीआई काउंसलिंग 2025 - डायरेक्ट लिंक

आप राउंड 1 और राउंड 3 के लिए सीजी आईटीआई मेरिट सूची पीडीएफ भी यहां देख सकते हैं:

सीजी आईटीआई पास्ड 12वीं मेरिट लिस्ट राउंड 3 - पीडीएफ डाउनलोड
सीजी आईटीआई पास्ड 10वीं मेरिट लिस्ट राउंड 3 - पीडीएफ डाउनलोड
सीजी आईटीआई पास्ड 10वीं मेरिट लिस्ट राउंड 1 - पीडीएफ डाउनलोड
सीजी आईटीआी 12वीं मेरिट लिस्ट राउंड 1 - पीडीएफ डाउनलोड

छत्तीसगढ़ के आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय, छत्तीसगढ़ द्वारा cgiti.admissions.nic.in/2025 पर आयोजित किए जाते हैं। सीजी आईटीआई, रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेजों में 2025 में प्रवेश योग्यता के आधार पर होता है। छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi) पाने के लिए, छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसमें इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए विज्ञान और गणित आवश्यक विषय हों। छात्र नीचे संलग्न छत्तीसगढ़ आईटीआई के लिए आधिकारिक प्रवेश विवरणिका देख सकते हैं:

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन विवरणिका 2025 पीडीएफ - डायरेक्ट लिंक

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन प्रोसेस 2025  (Chhattisgarh ITI Admission Procedure 2025 in Hindi) छत्तीसगढ़ सरकार के प्रशिक्षण निदेशालय (डीटीई) द्वारा संचालित की जाती है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में विभिन्न तकनीकी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित अपने इच्छित आईटीआई ट्रेडों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में आईटीआई एडमिशन प्रोसेस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे लेटेस्ट टाइम टेबल, विस्तृत पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग प्रक्रिया आदि नीचे दिए गए लेख से प्राप्त करें। साथ ही नीचे आईटीआई ट्रेड्स की सूची दी गई है जिसमें छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi) के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi): हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 प्रोसेस (Chhattisgarh ITI admission 2025 Process in Hindi) से संबंधित सभी प्रमुख डिटेल्स नीचे टेबल में प्रदान किए गए हैं-

एडमिशन प्रोसेस का नाम

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन प्रोसेस

कार्यवाहक निकाय

तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई), छत्तीसगढ़ सरकार

आवेदन प्रोसेस

ऑनलाइन

आईटीआई ट्रेडों का प्रकार

इंजीनियरिंग/गैर-इंजीनियरिंग

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक

क्लास 10वीं

परामर्श प्रक्रिया

ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन डेट 2025 (Chattisgarh ITI Admission Dates 2025 in Hindi)

इवेंट्स

डेट

आईटीआई छत्तीसगढ़ के लिए रजिस्ट्रेशन 2025

16 जून से 25 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)

पहले चरण की विकल्प भराई

16 जून से 25 जून 2025

पहली मेरिट लिस्ट जारी

26 जून 2025 (जारी)

प्रथम चरण प्रवेश एवं सीट आवंटन

3 जुलाई से 6 जुलाई 2025

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी

7 जुलाई से 10 जुलाई 2025 (जारी)

द्वितीय चरण प्रवेश एवं सीट आवंटन

11 जुलाई से 13 जुलाई 2025

पोर्टल पर सीट मैट्रिक्स का अपडेट

10 जुलाई 2025

काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन

16 जुलाई (सुबह 10:00 बजे) से 23 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

तीसरी मेरिट लिस्ट जारी

25 जुलाई से 28 जुलाई 2025

तृतीय चरण प्रवेश एवं सीट आवंटन

29 जुलाई से 1 अगस्त 2025

चौथी मेरिट लिस्ट जारी

2 अगस्त से 5 अगस्त 2025

चतुर्थ चरण प्रवेश एवं सीट आवंटन

6 अगस्त से 8 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Chattisgarh ITI Admission Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

आईटीआई में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं। छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi) प्रक्रिया के लिए विस्तृत एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर नीचे चर्चा की गई है -

विवरण

एलिजिबिलिटी

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम क्लास दसवीं/बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए (10+2 शिक्षा प्रारूप में)। गैर-इंजीनियरिंग आईटीआई ट्रेडों में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को कम से कम क्लास आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु की आवश्यकता

एडमिशन वर्ष के 01 अगस्त को आवेदकों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए (बिजनेस ड्राइवर सह मैकेनिक ट्रेड आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए)। छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन करने की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

अधिवास

आवेदक भारतीय संघ का नागरिक और छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Chattisgarh ITI Application Form 2025 in Hindi)

स्टेप वाय स्टेप छत्तीसगढ़ एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की चर्चा नीचे दिए गए बिंदुओं में की गई है -

  1. शिक्षण निदेशालय, छत्तीसगढ़ सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ' Register for ITI Admission 2025 ' लिंक पर क्लिक करें।

  3. रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपना मूल व्यक्तिगत डिटेल्स प्रदान करें और छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करें।

  4. अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से दोबारा लॉगिन करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें जहां आपको नाम, शैक्षणिक डिटेल्स आदि जैसी जानकारी देनी होगी।

  5. एप्लीकेशन फॉर्म पृष्ठ पर उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  6. साइट पर उपलब्ध संस्थानों की सूची से अधिकतम 10 संस्थानों का चयन करें

  7. भुगतान के उपलब्ध तरीकों में से किसी एक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें

  8. भविष्य में संदर्भ के लिए सबमिट की गई एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति सहेजें

छत्तीसगढ़ आईटीआई एप्लीकेशन फीस 2025 (Chattisgarh ITI Application Fee 2025 in Hindi)

श्रेणी-वार छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म फीस की चर्चा नीचे टेबल में की गई है-

आवेदकों की श्रेणी

एप्लीकेशन फीस (INR में)

सामान्य/ओबीसी

50/-

एससी/एसटी/अन्य आरक्षित श्रेणी के आवेदक

40/-

आवेदक छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फीस इस माध्यम से जमा कर सकते हैं -

  • क्रेडिट कार्ड

  • डेबिट कार्ड

  • इंटरनेट बैंकिंग

किसी भी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फीस आवेदकों को वापस नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (Chhattisgarh ITI Merit List 2025 )

तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारी छत्तीसगढ़ आईटीआई के लिए मेरिट लिस्ट एडमिशन तैयार करते हैं, जिसके आधार पर अधिकारी काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया को अंजाम देते हैं। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए अधिकारी उम्मीदवारों द्वारा उनकी पिछली योग्यता परीक्षाओं में प्राप्त अंकों पर विचार करते हैं। डीटीई छत्तीसगढ़ के अधिकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी करते हैं, जिसे उम्मीदवार अपने सीजी आईटीआई एडमिशन उम्मीदवार क्रेडेंशियल का उपयोग करके एक्सेस कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ आईटीआई काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (Chattisgarh ITI Counselling Process 2025 in Hindi)

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर अधिकारी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (Chhattisgarh ITI admission 2025 Counselling Process) में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए इन भाग लेने वाले आईटीआई कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित अपने वांछित आईटीआई ट्रेड में सीट सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। एक बार जब उम्मीदवारों को सीटें आवंटित हो जाती हैं, तो उन्हें अपने संबंधित आवंटित संस्थानों में जाना होगा और सत्यापन के लिए अपने सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। जब तक कॉलेज के अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करते, तब तक उम्मीदवारों को प्रोविजनल एडमिशन ही दिए जाते हैं। अपने दस्तावेज़ जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को उन्हें आवंटित सीटों पर एडमिशन की पुष्टि करने के लिए एडमिशन शुल्क जमा करना होगा।

वर्तमान में, विस्तृत छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। जैसे ही ऑफिशियल साइट पर विस्तृत प्रक्रिया अपडेट होगी हम अपडेट कर देंगे।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन फीस 2025 (Chhattisgarh ITI Admission Fee 2025 in Hindi)

श्रेणी-वार एडमिशन शुल्क जो उम्मीदवारों को अपने संबंधित संस्थानों में अंतिम एडमिशन चरण के दौरान भुगतान करना होगा, इस प्रकार है -

अभ्यर्थियों की श्रेणी

एडमिशन फीस (INR में)

सामान्य/ओबीसी

1000/- (6-माह/1-वर्षीय कार्यक्रमों के लिए)

2000/- (2-वर्षीय कार्यक्रमों के लिए)

50/- (चेतावनी राशि - सभी अभ्यर्थी)

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन प्रोसेस 2025 के दौरान आवश्यक दस्तावेज (Documents Required During Chattisgarh ITI Admission Process 2025)

उम्मीदवारों को अंतिम एडमिशन प्रक्रिया के दौरान अपने संबंधित आवंटित आईटीआई संस्थानों में निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे -

  • क्लास दसवीं मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र

  • क्लास बारहवीं मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र

  • सीजी आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म कॉपी

  • अधिवास प्रमाणपत्र

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • चिकित्सा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • एक वैध फोटो पहचान प्रमाण (आधार/मतदाता/ड्राइवर लाइसेंस आदि)

  • प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़

छत्तीसगढ़ आईटीआई संस्थानों में प्रस्तावित ट्रेडों की सूची (List of Trades Offered in Chattisgarh ITI Institutions)

छत्तीसगढ़ के आईटीआई संस्थानों में पेश किए जाने वाले सभी ट्रेडों की सूची नीचे दी गई है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया अपनाई जाती है -

सेक्शन

ट्रेड

अवधि

अभियांत्रिकी

  • बढ़ई

  • फाउंड्रीमैन

  • आंतरिक डिज़ाइन और सजावट

  • मैकेनिक (डीजल)

  • मैकेनिक (ट्रैक्टर)

  • मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

  • मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)

  • प्लंबर

  • शीट मेटल कर्मचारी

  • वेल्डर (निर्माण एवं फिटिंग)

  • वेल्डर

  • वेल्डर (GMAW और GTAW)

  • वेल्डर (पाइप)

  • वेल्डर (वेल्डिंग एवं निरीक्षण)

  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)

1 वर्ष

  • वास्तुशिल्प ड्राफ्ट्समैन

  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल)

  • ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)

  • बिजली मिस्त्री

  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

  • फिटर

  • सूचान प्रौद्योगिकी

  • सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव

  • उपकरण मैकेनिक

  • मशीनिस्ट (ग्राइंडर)

  • इंजीनियर

  • मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर)

  • मैकेनिक (मोटर वाहन)

  • मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर

  • मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स

  • पेंटर जनरल

  • सर्वेक्षक

  • टर्नर

  • वायरमैन

2 साल

गैर-इंजीनियरिंग

  • कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क रखरखाव

  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक

  • पोशाक बनाना

  • फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी

  • हॉस्पिटल हाउस कीपिंग

  • IoT तकनीशियन (स्मार्ट कृषि)

  • IoT तकनीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर)

  • फिजियोथेरेपी तकनीशियन

  • सचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी)

  • सिलाई प्रौद्योगिकी

  • आशुलिपिक सचिवीय सहायक (अंग्रेजी)

  • आशुलिपिक सचिवीय सहायक (हिन्दी)

  • मल्टीमीडिया एनीमेशन और विशेष प्रभाव

1 वर्ष

  • ड्राइवर सह मैकेनिक

  • स्मार्टफ़ोन तकनीशियन सह ऐप परीक्षक

6 महीने

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 ) पर लेटेस्ट अपडेट के लिए, CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025) संचालन संस्था का क्या नाम है?

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025) के लिए संचालन संस्था डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन है। 

सीजी आईटीआई मेरिट (CG ITI Merit) लिस्ट कैसे चेक करें?

सीजी आईटीआई मेरिट (CG ITI Merit) लिस्ट 2025 चेक करने के स्टेप्स 

  • सीजी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: cgiti.cgstate.gov.in.
  • मेरिट लिस्ट लिंक ढूँढें और उस पर क्लिक करें
  • अपना कोर्स और ट्रेड चुनें
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें
  • फिर, मेरिट लिस्ट देखें और डाउनलोड करें

सीजी आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु क्या है?

न्यूनतम आयु सीमा चौदह वर्ष है। हालाँकि, बिजनेस ड्राइवर/मैकेनिक ट्रेड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। सीजी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

क्या सीजी आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम है?

सीजी आईटीआई एडमिशन के लिए किसी एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीदवारों को उनकी पिछली योग्यता परीक्षाओं के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सीजी आईटीआई एडमिशन के लिए विचार करने के लिए, आवेदकों को शैक्षिक योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा।

/articles/chhattisgarh-iti-admission/
View All Questions

Related Questions

How many marks /percentage required in 12th for admission in BPT?

-Asha kumariUpdated on November 07, 2025 12:09 PM
  • 4 Answers
P sidhu, Student / Alumni

LPU is best for BPT (Bachelor of Physiotherapy). To be eligible, candidates must have completed 10+2 or equivalent with Physics, Chemistry, and Biology as core subjects. The minimum required marks are generally 50% aggregate in these subjects, though criteria may slightly vary for different categories. Admission is usually based on merit in the qualifying examination or through the LPUNEST entrance test, which may also offer scholarships for high-performing candidates.

READ MORE...

When will be bvsc and ah third round counselling?

-Iram KhokharUpdated on November 12, 2025 06:01 AM
  • 19 Answers
sampreetkaur, Student / Alumni

ICAR AIEEA UG B.V.SC third round counselling , admissions are normally during the months of December to january in a year . unlike UPCATET delayed and staggered counselling . LPU ensures a smooth admission process for life sciences through its transparent LPUNEST exams and early deadlines. students can quickly secure their seats , benefits from state of the art facilities and take advantage of strong placement setting the stage for a confident and stress free career journey.

READ MORE...

How much time does it take for the KEAM memo section to update after we rectify the mistake in document uploading

-swayamjeetsahooUpdated on November 10, 2025 12:46 PM
  • 1 Answer
Dewesh Nandan Prasad, Content Team

Dear Student, 

Once a candidate rectifies a mistake in document uploading for KEAM through the candidate portal, the update in the "Memo" section reflects within a few hours to up to 1-2 working days. This timeframe allows for re-upload, verification, and approval by the Kerala Commissioner for Entrance Examinations (CEE). Candidates should monitor the memo details section regularly and ensure they submit valid documents within the correction window to avoid delays or issues with admit card generation or admission processes. We hope that we were able to answer your query successfully. Stay tuned to CollegeDekho for the latest updates related …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Vocational Colleges in India

View All