सीएसआईआर नेट 2025 दिसंबर सेशन एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट विंडो 01 नवंबर, 2025 तक खुली थी। छात्र ऑफिशियल साइट पर जाकर CSIR NET एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सभी जानकारी इस लेख में देखें।

सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (CSIR NET 2025 Application Form Correction): दिसंबर सेशन के लिए CSIR NET 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन विंडो 01 नवंबर, 2025 तक खुली थी। करेक्शन विंडो NTA द्वारा सक्रिय की गयी थी। जिन आवेदकों ने CSIR NET 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में गलत डिटेल्स जमा किए हैं, वे CSIR NET की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 को एडिट/रिवाइज्ड/सही कर सकते थे। CSIR NET 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में चेंज करने के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CSIR NET 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन पूरा करने के लिए 3-4 दिन का समय देता है।
NTA द्वारा प्रदान की गई CISR नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद है जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय गलतियाँ की हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो (CSIR NET 2025 Application Form Correction Window) से संबंधित सभी डिटेल्स इस लेख में शामिल हैं।
सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की इम्पोर्टेन्ट डेट (Important Dates of CSIR NET 2025 Application Form Correction)
CISR NET 2025 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नीचे दी गयी टेबल में डेट के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।
इवेंट्स | डेट |
|---|---|
सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन शुरू होने की डेट | 30 अक्टूबर 2025 |
सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट | 01 नवंबर 2025 |
सीएसआईआर नेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | 14 दिसंबर 2025 |
सीएसआईआर नेट 2025 एग्जाम डेट | 18 दिसंबर 2025 |
सीएसआईआर नेट 2025 रिजल्ट डेट | सूचित किया जाना |
सीएसआईआर नेट एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2025 प्रोसेस (CSIR NET Application Form Correction 2025 Process)
सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की समय-सीमा समाप्त होने के बाद फॉर्म में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि फॉर्म जमा करने के बाद, फॉर्म में केवल कुछ ही डिटेल्स में एडिट किया जा सकता है। उम्मीदवारों को करेक्शन विंडो में अपने सीएसआईआर नेट आवेदन के डिटेल्स सही-सही भरने होंगे। उम्मीदवार सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देख सकते हैं।
- CSIR NET एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं
- 'करेक्शन फॉर्म NET 2025' खोजें
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें
- फिर 'मैनेज फॉर्म पर्टिक्युलर्स करेक्शन' पर क्लिक करें
- आवश्यक फ़ील्ड में परिवर्तन करें
- सभी आवश्यक करेक्शन हो जाने पर सबमिट पर क्लिक करें
- ऑनलाइन माध्यम से किए गए सुधारों के लिए एडिशनल फीस जमा करें
- फाइनल फॉर्म जमा करें, उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इसके बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिवाइज्ड फॉर्म का प्रिंट ले लें
सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए डिटेल्स (Details to Edit in the CSIR NET 2025 Application Form)
सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो खुलने के बाद, सीएसआईआर नेट फॉर्म में केवल कुछ ही डिटेल्स में एडिट किया जा सकता है। जिन सभी डिटेल्स में करेक्शन किया जा सकता है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- उम्मीदवार का नाम
- मां का नाम
- पिता का नाम
- ऐकडेमिक डिटेल्स
- उम्मीदवार का पता
- लिंग
- जन्म तारीख
- क्लास
- राष्ट्रीयता
- दिव्यांग श्रेणी
- पद के लिए आवेदन किया
- चुने गए विषय
- विशेषज्ञता
- एग्जाम सेंटर परेफरेंस
सीएसआईआर नेट एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2025 इमेज (CSIR NET Application Form Correction 2025 of Image)
उम्मीदवारों को सीएसआईआर नेट फॉर्म में अपलोड की गई इमेज और सिग्नेचर में करेक्शन करने का अवसर भी दिया जाता है। ऑथोरिटी द्वारा उम्मीदवारों को ईमेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर करेक्शन के लिए अलग-अलग स्कैन की गई इमेज के बारे में भी सूचित किया जा सकता है। करेक्शन निर्धारित समय सीमा के अंदर किए जाने चाहिए। सीएसआईआर नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में इमेज में करेक्शन करने की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
- CSIR NET 2025 एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- 'इमेज करेक्शन' लिंक को सेलेक्ट करें
- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें
- सही इमेज को एडिट और अपडेट करें
- फाइनल इमेज चेक करें और सबमिट करें
- उम्मीदवारों को इमेज अपलोड करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा
सीएसआईआर नेट एग्जाम 2025 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, CollegeDekho पर जाएं!
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?



















समरूप आर्टिकल्स
MA कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs After MA Course in Hindi)
भारत के टॉप एस्ट्रोफिजिक्स कॉलेज 2026 (Top Astrophysics Colleges in India 2026): कोर्सेस, फीस, रैंकिंग
DHE हरियाणा यूजी एडमिशन 2026 (DHE Haryana UG Admission 2026 in Hindi): तारीखें, एप्लीकेशन फॉर्म, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट, चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
बिहार बीएससी एडमिशन 2026 (Bihar B.Sc Admission 2026 in Hindi): डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस यहां देखें
बी.टेक के बाद पीएचडी (PhD After B.Tech in Hindi): डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस, टॉप कॉलेज, फीस
बैंगलोर में CUET 2026 स्वीकार करने वाली यूनिवर्सिटीज़ (Universities Accepting CUET in Bangalore): स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट