CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (CTET Application Form Correction 2026 in Hindi): जुलाई सत्र के लिए नोटिफिकेशन जल्द, एग्जाम सेंटर्स, प्रोसेस और गाइडलाइन

Munna Kumar

Updated On: December 10, 2025 08:18 PM

सीटीईटी का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। CTET एग्जाम के लिए सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 तथा CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (CTET Application Form Correction 2026) डेट तथा अन्य जानकारी यहां देखें। 

logo
CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (CTET Application Form Correction 2026 in Hindi)

CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (CTET Application Form Correction 2026 in Hindi): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा फरवरी सत्र के लिए CTET परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। चूंकि यह परीक्षा साल में दो बार होती है, इसलिए लाखों उम्मीदवार CTET 2026 नोटिफिकेशन (CTET Notification 2026) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फरवरी सत्र के लिए CTET नोटिफिकेशन 2026 (CTET 2026 Notification) 27 नंवबर, 2026 को जारी कर दिया गया है।

CTET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (CTET 2026 Application Form) जारी होने के बाद इसे भरने वाले अभ्यर्थियों को CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (CTET 2026 Application Form Correction in Hindi) के लिए समय दिया जाता है। CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (CTET 2026 Application Form Correction) के लिए तारीख अलग से निर्धारित की गयी है। CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (CTET 2026 Application Form Correction) 23 से 26 दिसंबर, 2025 तक है। सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2026 Application Form) में करेक्शन कैसे और कहां करना है, इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें।

जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन किया है। उन उम्मीदवारों के लिए CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (CTET Application Form Correction 2026) करने की डेट 23 से 26 दिसंबर, 2025 तक है। उम्मीदवार CTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (CTET 2026 Application Form Correction) कर सकते हैं।

CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाती है। दोनों ही परीक्षाओं में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। पेपर वन उन परीक्षार्थियों के लिए होता है जो क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। इसके आगे की क्लास यानी कि क्लास 5 से क्लास 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षक अभ्यर्थी को पेपर 2 की परीक्षा देनी होती है। सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (CTET 2026 Application Form) के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद सीटेट रिजल्ट 2026 जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

सीटीईटी प्रमाणपत्र 2026 सीटीईटी सामान्यीकरण प्रक्रिया 2026
सीटेट 2026 ऑफलाइन टेस्ट के निर्देश सीटीईटी पासिंग मार्क्स 2026
सीटेट सिलेबस 2026 --

CTET एग्जाम फीस 2026 (CTET Exam Fees 2026)

सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए CTET परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए ₹1000 है। पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क ₹1200 है। एससी/एसटी/डिसेबिलिटी पर्सन उम्मीदवारों के लिए CTET परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए ₹500 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये है। CTET एग्जाम 2026 के बाद करियर के बहुत सारे अवसर होते हैं। जहां CTET के बाद आसानी से जॉब ऑफर किए जा सकते हैं।

CTET रजिस्ट्रेशन स्टेप्स 2026 (CTET Registration Steps 2026 in Hindi)

  • CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • “apply online” लिंक पर जाएं और उसे खोलें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • स्कैन की गई फ़ोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • एग्जाम फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करना होगा।
  • रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें।

CTET 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और फिर वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। दोनों फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को भी एक विकल्प सुधार/संशोधन का दिया जाएगा। सीटीईटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने का चक्र पूरा होने के बाद यह सेवा उपलब्ध होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने और अंतिम आवेदन जमा करने के बाद, यदि किसी उम्मीदवार को लगता है कि उसने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई गलती की है, तो CBSE ऐसे उम्मीदवारों को CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में गलत जानकारी को संशोधित करने का मौका देता है। सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2026 Application Form) करेक्शन विंडो एक हफ़्ते तक लाइव रहेगी।

CTET के लिए आवेदन करते समय सामान्य गलतियां (Common Mistakes while applying for CTET 2026)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

CTET एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आवेदकों द्वारा की जाने वाली कुछ सामान्य गलतियां इस प्रकार हैं -

  • गलत नाम (उपनाम/वर्तनी की गलतियां)
  • गलत जन्म तारीख
  • गलत शैक्षणिक डिटेल्स
  • व्यक्तिगत डिटेल्स में विसंगति
  • गलत परीक्षण केंद्र वरीयता
  • गलत विषय वरीयता

CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (CTET Application Form Correction 2026)

CTET 2026 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को फार्म ठीक करने या संशोधित करने की अनुमति दी जाती है। जो उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन के दौरान उनके द्वारा भरे गए विवरणों को बदलना चाहते हैं, वे केवल कुछ विशिष्ट क्षेत्रों को संशोधित करने का लाभ उठा सकते हैं। CTET एप्लीकेशन फॉर्म सुधार विंडो आमतौर पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद एक सप्ताह के लिए खुलती है। जो उम्मीदवार अपने पंजीकरण के दौरान उनके द्वारा भरे गए विवरणों को बदलना चाहते हैं, वे केवल कुछ विशिष्ट क्षेत्रों को संशोधित करने का लाभ उठा सकते हैं।

CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार में संपादित किए जा सकने वाले डिटेल्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

CTET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में एडिट डिटेल्स

उम्मीदवार का नाम

पिता का नाम

मां का नाम

लिंग

जन्म तारीख

राष्ट्रीयता

रोज़गार की स्थिति

वर्ग

पता

मोबाइल नंबर

परीक्षा केंद्र च्वॉइस

चुना गया पेपर

पेपर II के लिए विषय

शैक्षिक डिटेल्स

चुना गया भाषा-I और/या II
शैक्षणिक संस्थान का नाम जहां से उम्मीदवार ने शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

-

-

CTET एप्लीकेशन 2026 में सुधार करने के लिए स्टेप (Steps to improve CTET 2026 application in Hindi)

स्टेप 1: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुधार की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म सुधार लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: सिक्योरिटी पिन प्रदर्शित होने के साथ-साथ लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग किया जाना है।

स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म सुधार के लिए दिए गए विकल्प पर क्लिक करना चाहिए।

स्टेप 5: निर्देशों को पढ़ने के बाद 'I Agree' चेकबॉक्स पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें।

स्टेप 6: इस पेज पर उम्मीदवार उपरोक्त विवरण में आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं।

स्टेप 7: सुधार करने के बाद, सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: उम्मीदवार किए गए सुधारों की समीक्षा कर सकते हैं और संशोधित फॉर्म जमा करने से पहले पृष्ठ के नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर टिक कर सकते हैं।

Step10: अंत में, रिवाइज्ड एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

CTET 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करें।

CTET 2026 आवेदन पत्र सुधार शुल्क (CTET 2026 Application Form Correction Fees)

ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म सुधार के लिए अतिरिक्त शुल्क के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

CTET एप्लीकेशन फॉर्म सुधार (CTET 2026 Application Form Correction): मुख्य बिंदु

सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 सुधार से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की लिस्ट नीचे दी गई है, जिसका उम्मीदवारों को पालन करना चाहिए:

  • किसी भी गलती से बचने के लिए CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार एक बार की सुविधा है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि CTET 2026 में सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरें और चेक कर लें।
  • CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार की सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए मान्य है, जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है और CTET 2026 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के विशिष्ट विवरणों में ही सुधार किया जा सकता है।
  • उम्मीदवारों को संशोधित सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

CTET आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि एप्लीकेशन फॉर्म में सही डिटेल्स होना चाहिए ताकि CTET में एडमिट कार्ड में कोई गलती न हो। CTET एडमिट कार्ड 2026 उन उम्मीदवारों को जारी नहीं किया जाएगा, जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म सटीक डिटेल्स के साथ नहीं भरा है। CTET 2026 के लिए अधूरे आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

CTET फॉर्म करेक्शन फीस कितनी है?

CTET फॉर्म करेक्शन के लिए कोई फीस नहीं है। 

CTET एग्जाम 2026 के लिए फीस कितनी है?

CTET परीक्षा 2026 के लिए एप्लीकेशन फीस एक पेपर के लिए 1000 रुपये तथा दोनों एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फीस 1200 रुपये है। 

CTET फॉर्म करेक्शन फॉर्म में किन डिटेल्स को एडिट किया जा सकता है?

CTET फॉर्म करेक्शन फॉर्म में निम्न डिटेल्स को एडिट किया जा सकता है:

  • उम्मीदवार का नाम 
  • जेंडर 
  • मोबाइल नंबर 
  • सब्जेक्ट

CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 डेट क्या है?

CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 डेट 23 से 26 दिसंबर, 2025 तक है।

CTET फरवरी स्तर 2026 के आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

जो उम्मीदवार 2026 में फरवरी स्तर के लिए CTET की परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 दिसंबर, 2026 है।

CTET फरवरी स्तर 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कब जारी होंगे?

CTET फरवरी स्तर 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 27 नंवबर, 2025 को जारी कर दिये गये है। 

View More
/articles/ctet-application-form-correction/
View All Questions

Related Questions

Can u tell.me the last date of addmission of B.ed

-RohitUpdated on December 26, 2025 12:08 PM
  • 6 Answers
Pooja, Student / Alumni

The B.Sc. Cosmetology program at Lovely Professional University (LPU) is an excellent choice for students who want to combine professional expertise with real industry exposure. The curriculum emphasizes hands‑on training in skincare, haircare, makeup, and wellness, supported by advanced labs and experienced faculty. Alongside classroom learning, students gain practical experience through internships, workshops, and collaborations with salons, wellness brands, and beauty clinics. With its focus on skill development, confidence building, and strong placement support, LPU ensures graduates are fully prepared for a successful career in the beauty and wellness industry.

READ MORE...

I have done integrated B.Sc B.Ed. Can I do B.Sc now?

-anand goudaUpdated on December 26, 2025 11:22 AM
  • 3 Answers
rubina, Student / Alumni

Yes, you can pursue another B.Sc. even after completing an integrated B.Sc. B.Ed., but it will be considered a second bachelor’s degree. Make sure to choose a subject or specialisation that truly adds value to your career goals; it may repeat what you already learned. If you want deeper expertise instead, many students prefer going for a Master’s degree rather than doing a second B.Sc.

READ MORE...

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on December 25, 2025 02:25 PM
  • 67 Answers
vridhi, Student / Alumni

Yes, LPU PYQ are available for practical and students can easily access sample papers and previous year papers through LPU official site and student support. these papers help in understanding exam pattern and preparing better, LPU always supports students with proper guidance and resources. in addition the official website also provides sample papers to help students with their preparation.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All