इ कल्याण स्कॉलरशिप 2026 (E kalyan scholarship 2026 in hindi)

Soniya Gupta

Updated On: November 10, 2025 06:20 PM

इस लेख में आप इ कल्याण स्कॉलरशिप 2026 (E kalyan scholarship 2026 in hindi) के बारे में जान सकते हैं। 

इ कल्याण स्कॉलरशिप 2026 (E kalyan scholarship 2026 in hindi)

इ कल्याण स्कॉलरशिप 2026 (E kalyan scholarship 2026 in hindi):इ कल्याण स्कालरशिप योजना एक पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप प्रोग्राम है। इ कल्याण स्कॉलरशिप बिहार सरकार द्वारा चलने वाली एक सरकारी योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों जैसे sc/ st/ obc जैसे केटेगरी को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है। यह योजना का उद्देश्य छात्रों की फीस, हॉस्टल और अन्य खर्चो को कवर करके उनकी शिक्षा को आसान बनाना है।

इ स्कालरशिप योजना (E scholarship) एलिजिबिलिटी

अप्लाई ये जानना बोहोत आवयशक है की आप इस योजना के लिए एलिजिबल है या नहीं। यह जानने के लिए निचे दिए गए हुए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े :

1) निवास: कैंडिडेट झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए।

2) केटेगरी: sc, st, obc से संभंधित होना चाहिए।

3) शेक्षणिक योग्यता: छात्र को 10vi (मीट्रिक) पास और किसी मान्यता प्राप्त संसथान में पोस्ट मेट्रिक कोर्स में नामांकित होना चाहिए।

4) एनुअल इनकम: sc/st/obc के छात्रों के लिए एनुअल इनकम 250000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इ स्कालरशिप योजना के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकता :

  1. जो छात्र sc/st/obc केटेगरी से नहीं है।
  2. जिनकी एनुअल निर्धारित सीमा से अधिक है।
  3. जो छात्र पोस्ट मेट्रिक के अलावा किसी अन्य कोर्स से पढ़ रहे है।
  4. जो झारखण्ड के स्थायी निवासी नहीं है।

इ कल्याण स्कालरशिप डाक्यूमेंट्स रिक्यूइरड (E Scholarship documents required):

एप्लीकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी (JPEG, JPG फॉर्मेट,150 KB तक) पहले से त्यार रखें।

  1. फोटो: छात्र की हाल का पासपोर्ट साइज फोटो
  2. इनकम सर्टिफिकेट: CO/SDO/DC द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट एनुअल इनकम सर्टिफिकेट
  3. कास्ट सर्टिफिकेट: CO/SDO/DC द्वारा जारी किया गया
  4. निवास प्रमाण पत्र : CO/ SDO/ DC द्वारा जारी किया गया।
  5. बैंक पासबुक: छात्र का अपने नाम का बैंक खाता जिसमे बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड स्पष्ट रूप से दिखाई दे। ये खता आधार से लिंक होना चाहिए
  6. आधार कार्ड : छात्र का अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  7. पिछली कक्षा की मार्कशीट: जिस कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे ह उससे पिछले कक्षा की मार्कशीट।
  8. बोनफिडे सर्टिफिकेट : आपके कॉलेज / संसथान किया गया प्रमाण पत्र, जिसमे आपके फीस की सारी जानकारी हो।

इ कल्याण स्कालरशिप योजना में अप्लाई कैसे करे (How to apply for e kalyan scholarship program) :

एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना फॉर्म फील कर सकते है

Step 1 : इ कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इ कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट खोले

Step 2 : रेजिस्ट्रशन करें

अगर आप पहली बार खोल रहे है तो होमपेज पर स्टूडेंट रेगिस्ट्रशन (student registration) या कैंडिडेट रेजिस्ट्रशन (candidate registration) के लिंक पर क्लिक करे और रजिस्टर करे

Step 3 स्टूडेंट लॉगिन करे

रेजिस्ट्रशन के बाद होम पेज पर वापस आये और स्टूडेंट क्लिक रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल ईद और पासवर्ड से लॉगिन करे

Step 4 एप्लीकेशन फॉर्म भरे

लॉगिन करने के बाद अप्लाई फॉर पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके उससे भरदे।

Step 5 डाक्यूमेंट्स अपलोड करे

फॉर्म भरने के बाद सभी आव्यशक डाक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी को सही फॉर्मेट में अपलोड करे। और ये सुनिचित करे की हर फाइल का साइज 1 MB से कम हो।

Step 6 फाइनल सबमिट करे

सभी जानकारी भरने के बाद और आव्यशक डॉक्यूमेंट करने के बाद, अपने फॉर्म को ध्यानपूर्वक जांच करे। सबमिट करने से पहले निचे दिए गए पॉइंट्स का ध्यान रखे।

  1. सभी जानकारी को अच्छे से भरे
  2. भरने के बाद रीचेक करे

Step 7 प्रिंटआउट लेकर रखें

फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका एक कॉपी या प्रिंटआउट निकल कर रखें, ये कॉपी या प्रिंटआउट आपके काम आ सकता है।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/e-kalyan-scholarships/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy