हिंदी में निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें

Shanta Kumar

Updated On: November 17, 2025 05:32 PM

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh): हिंदी में निबंध कैसे लिखते हैं और निबंध लिखते समय किन बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए इसकी जानकारी यहां दी गई है। साथ ही विभिन्न विषयों पर हिंदी में निबंध देख सकते हैं। 
हिंदी में निबंध (Essay in Hindi)

हिंदी में निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi): छात्र जीवन में निबंध लेखन की बहुत बड़ी भूमिका होती है, अक्सर विद्यालयों और अन्य अवसरों पर हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लिखने की आवश्यकता होती है। हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लेखन एक कला है जो किसी विषय को सुसज्जित रूप से परिभाषित करती है। निबंध लिखने के कई फायदे हैं जैसे - किसी विषय से जुड़े विचार को अभियक्त करने की कला सिख सकते हैं, किसी विषय पर हिंदी में निबंध (Hindi me Nibandh) लिखने से उस विषय के बारे में अधिक ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलता है। हिंदी भाषा में निबंध एक महत्वपूर्ण भाग है। यदि कोई छात्र हिंदी का छात्र है तो उसे हिंदी निबंध के बारे में पता होना चाहिए है। हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लिखने से पहले छात्रों को निबंध के प्रकार, निबंध के महत्व के बारे में पता होना चाहिए।  इस लेख में आप हिंदी में निबंध देख सकते हैं।

यदि आप अच्छे तरीके से हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लिखते हैं तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक भी मिल सकते हैं और भाषा पर पकड़ भी बन सकती है। आज इस लेख में हम आपको निबंध लेख के लिए आवश्यक कौशल, महत्वपूर्ण टॉपिक्स और एक निबंध में किन-किन बिंदुओं को आवश्यक रूप से संदर्भित करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी देंगे। इसलिए, यदि आप हिंदी में निबंध (Hindi me Nibandh) लिखना सीखना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें की सलाह दी जाती है, जिससे आप हिंदी निबंध लेखन कौशल को विकसित कर सकें। यहां से आप 100 शब्दो में हिंदी में निबंध (Essay in Hindi in 100 words), 200 शब्दो में हिंदी में निबंध (Essay in Hindi in 200 words), हिंदी में निबंध 500 शब्दो में (Essay in Hindi in 500 words) लिखना सीख सकते है।

छात्र जीवन में ऐसे कई अवसर आते हैं जहाँ छात्रों को विभिन्न विषयों पर हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लिखने के लिए कहा जाता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में छात्र जीवन सबसे सुनहरा पल होता है, जहां निर्भीकता और चिंताओं से परे होकर बहुत कुछ सिखने का अवसर हमारे पास होता है।

निबंध किसे कहते हैं? (What is Essay in Hindi?)

निबंध लिखने की कला सीखने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है कि निबंध किसे कहते हैं? (What is Essay in Hindi?) किसी भी विषय/टॉपिक पर लिखी गई रचना, जिसमे किसी विशेष विषय वस्तु से संबंधित अपने विचारों को सुसज्जित तरीके से विस्तृत एवं क्रमबद्ध रूप से रखा गया हो, जिससे उस विशेष विषय की प्रासंगिक जानकारी प्राप्त हो उसे निबंध कहते हैं।

निबंध की परिभाषा (Definition of Essay in Hindi)

निबंध लेखन गद्य विद्या की लेखन शैली है, जिसमे लेखक किसी विषय या वस्तु पर अपने विचारों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करता है। किसी विषय पर सिमित समय और सिमित शब्दों में अपने विचारों को उसके गुण-दोष, प्रकृति आदि के साथ अभिव्यक्त करने को भी निबंध के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

हिंदी में निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi) - निबंध के कितने अंग होते हैं

निबंध के मुख्य रूप से तीन अंग होते हैं, प्रस्तावना (भूमिका), विस्तार और उप संहार। हिंदी में निबंध (Hindi me Nibandh) लिखते समय इन तीनों बिंदुओं पर महत्वपूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए। आइए, समझते हैं कि निबंध लेखन शैली में निबंध के इन तीनों अंगों का उपयोग कैसे करते हैं-

प्रस्तावना (भूमिका)

इस खंड में मुख्य रूप से अपने विषय का परिचय देना होता है, आप जिस भी विषय पर निबंध लिख रहे हैं इस खंड में उसकी विस्तार से जानकारी दें। हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लिखते समय लेखक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की यह सटीक और संक्षिप्त हो, जिससे पाठक इससे जुड़ा हुआ महसूस करे और प्रेरित होकर आपके लिखे गए निबंध को ध्यान से पढ़े।

विस्तार

यह भाग किसी भी निबंध का मुख्य भाग होता है, इसमें आपके विषय की विस्तृत जानकारी उपलब्ध रहती है और संभव सभी पहलुओं को शामिल किया जाता है।

उपसंहार

निबंध के अंतिम में इस भाग को लिखा जाता है, जिसमे लेखक द्वारा पाठक को निबंध का सार और निष्कर्ष को सुसज्जित और सिलसिलेवार ढंग से बताया जाता है।

निबंध कितने प्रकार का होता है (Types of Essay in Hindi)

निबंध कई प्रकार के होते हैं और कई अन्य तरीकों से लिखा जाता है, लेकिन निबंध को मुख्य रूप से वर्णनात्मक निबंध, विचारात्मक निबंध, भावात्मक निबंध, विश्लेषणात्मक निबंध में परिभाषित किया जाता है।

वर्णनात्मक निबंध

किसी घटना, वस्तु या स्थान के वर्णन को वर्णनात्मक निबंध निबंध कहा जाता है। वर्णन के लिए सरल भाषा का उपयोग करना बेहतर होता है इससे पाठक अधिक प्रेरित होकर आपके निबंध को पढ़ेगा।

विचारात्मक निबंध

किसी विषय के गुण, दोष, धर्म या फलाफल का वर्णन विचारात्मक निबंध कहलाता है। इस तरह के निबंध में देखि गई या सुनी गई बातों का वर्णन नहीं होता, बल्कि काल्पनिक होते हैं जो आपके कल्पना और चिंतनशक्ति पर निर्भर करती है।

भावात्मक निबंध

इस तरह के निबंध को लिखते समय लेखक के पास अपने भावनाओं को व्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है। इस निबंध में “यदि मैं नेता होता, मेरी प्यारी नानी, मेरी इच्छाएं” जैसे टॉपिक्स होते हैं।

विश्लेषणात्मक निबंध

निबंध लिखते समय विश्लेषणात्मक वर्णन करना विश्लेषणात्मक निबंध कहलाता है, जिसे दूसरे शब्दों में विवरणात्मक निबन्ध भी कहा जाता हैं। इस तरह के निबंध को लिखते समय तथ्यों पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए-

  1. निबंध लिखना शुरू करने से पहले संबंधित विषय के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लें।
  2. कोशीश करें कि विचार क्रमबद्ध रूप से लिखे जाएं और उनमे सभी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हों।
  3. निबंध को सरल भाषा में लिखने का प्रयास करें और रोचक बनाएं।
  4. निबंध में उपयोग किए गए शब्द छोटे और प्रभावशाली होने चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay on Independence Day in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस प्रतियेक वर्ष 15 अगस्त 2025 को मनाया जाता है। जिस कारण से स्वतंत्रता दिवस को 15 अगस्त भी कहते हैं। स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्र त्योहार है। भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त हुए थी। जब से ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरगा फहराते है तथा भाषण देते हैं। 15 अगस्त के अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। स्कूल में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर निबंध लिखने के लिए भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे तैयार करें

हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi)

हिंदी हमारी मात्रभाषा है साथ ही भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा भी हिंदी है। हिन्दी भाषा भारत के साथ अन्य देशों में भी प्रशिद्ध है। भारत में हिंदी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है तथा विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। हिंदी भाषा देवनागरी लिपि के अंदर आती है। हिंदी को 1950 के अनुच्छेद 343 के तहत देश की आधिकारिक भाषा के रूप में 26 जनवरी 1950 में अपनाया गया था। 14 सितम्बर 1949 को भारतीय सविधान सभी ने हिंदी​​​​​​​ को राजभाषा​​​​​​​ के रूप में स्वीकारा था। हिंदी दिवस​​​​​​​ के अवसर पर स्कूल, कॉलेजो तथा सरकारी दफ्तरों में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दिन स्कूलों में छात्रों को हिंंदी दिवस पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है।

बाल दिवस पर निबंध (Essay on Children's Day in Hindi)

चिल्डर्न डे या बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। चिल्डर्न डे पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था।  पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे काफी पसंद थे। बच्चे भी उन्हें काफी प्यार करते थे। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। इसलिए पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस चिल्ड्रन डे के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों में बाल दिवस पर निबंध लिखने को दिया जाता है। इस दिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

दिवाली पर निबंध

दिवाली के अवसर पर स्कूलों में दिवाली पर निबंध लिखने को दिया जाता है। इस प्रकार आप दिवाली पर निबंध लिखना सिख सकते हैं: दिवाली हिन्दू का एक महत्वपूर्ण और पवित्र त्यौहार है। दिवाली हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार , दिवाली का त्यौहार कार्तिक अमावस्या या कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है। दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। दिवाली का अर्थ है 'दीपों की पंक्ति', और इस दिन घरों, मंदिरों, और गली-मोहल्लों में दीपक जलाकर चारों ओर उजाला फैलाया जाता है। पुरानी कहावत के अनुसार इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काट कर वापस अयोध्या आये थे। तब से ही प्रति वर्ष दिवाली मनाई जाती है।

.हिंदी में अन्य निबंध देखें-
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध होली पर निबंध
मेरे प्रिय मित्र पर निबंध पर्यावरण दिवस पर निबंध
मदर्स डे पर निबंध मेरा प्रिय खेल पर निबंध
प्रदूषण पर निबंध गाय पर निबंध
वसुधैव कुटुंबकम् पर निबंध रक्षाबंधन पर निबंध

ऐसे ही निबंध के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

निबंध कितने अंगों में लिखा जाता है?

निबंध 3 अंगों में लिखा जाता है 1. भूमिका 2. विस्तार 3. उपसंहार

निबंध कितने प्रकार के होते हैं?

निबंध 4 प्रकार के होते हैं: व्याख्यात्मक, तर्कपूर्ण या प्रेरक, चिंतनशील और वर्णनात्मक। 

हिंदी निबंध का जनक किसको माना जाता है?

बालकृष्ण भट्ट को हिंदी निबंध का जनक माना जाता है। 

हिंदी में निबंध लिखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है?

हिंदी में निबंध लिखने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक:

  • वाक्य पुरे हो तथा वाक्यों का सही अर्थ निकलें 
  • निबंध की भाषा सरल व स्पष्ट हो 
  • निबंध को पढ़ते वक्त पाठक की रूचि बने रहें 
  • निबंध में तथ्य सही हो 

सबसे पहला निबंध कौन सा था?

सबसे पहला निबंध राजा भोज का सपना था। 

/articles/essay-in-hindi/

Related Questions

Datesheet of ba : Date sheet of BA 2 year

-AdminUpdated on December 26, 2025 10:31 PM
  • 19 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU offers a well-structured and timely date sheet for BA 2nd-year students, facilitating effective exam preparation. Accessible via the LPU e-connect portal, the schedule allows for organized study planning. This commitment to clear communication ensures students stay informed of their academic timelines, supporting a stress-free and successful examination period.

READ MORE...

Teaching faculty pros and cons ? The placement package offered to BSC IT students in 2023 and 2022 the highest and the average?

-Ishita SarkarUpdated on December 26, 2025 10:30 PM
  • 24 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU’s B.Sc. IT program features exceptional faculty who balance theoretical concepts with practical application. The 2025–2026 placement season remains strong, with top-tier companies offering competitive average and high-salary packages. Overall, the university provides excellent industry exposure, ensuring students are well-prepared for successful careers in the evolving technology sector.

READ MORE...

Is the UCEED 2025 response sheet released?

-RD creatersUpdated on December 26, 2025 10:29 PM
  • 17 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU maintains a transparent admission process by providing timely access to tools like the UCEED response sheet and answer key. This student-centric approach allows aspiring designers to accurately evaluate their performance. Such commitment to clarity and academic support makes LPU a progressive and reliable choice for pursuing a design education.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy