- सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to …
- सीयूईटी एडमिट कार्ड डेट 2026 (CUET Admit Card Date 2026 …
- सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to download …
- सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 पर उल्लिखित विवरण (Details Mentioned on …
- सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2026 (CUET UG Admit Card 2026 …
- Faqs

सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CUET UG Admit Card 2026?): CUET UG की परीक्षा मई से जून 2026 के मध्य आयोजित की जाएगी। सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 संभावित रूप से मई 2026 को जारी किया जाएगा। जो परीक्षार्थी इस वर्ष के सीयूईटी यूजी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए हॉल टिकट, पहचान पत्र (पैन कार्ड या आधार कार्ड), और एक फोटोग्राफ ले जाना होगा। जो उम्मीदावर CUET एडमिट कार्ड 2026 (CUET Admit Card 2025 in Hindi) डाउनलोड करना चाहते हैं। वें इस लेख में सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CUET Admit Card 2026?) और सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।
सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CUET UG Admit Card in Hindi?): हाइलाइट्स
जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2026 एडमिट कार्ड (CUET UG 2026 Admit Card in Hindi) डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें कुछ सामान्य जानकारी के बारे में पता होना चाहिए।विवरण | डिटेल्स |
|---|---|
कंडक्टिंग बॉडी | कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG) |
परीक्षा का स्तर | अंडरग्रेजुएट |
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कब आएगा 2026? | मई 2026 |
सीयूईटी एडमिट कार्ड जारी होने का मोड | ऑनलाइन |
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2026 (CUET UG admit card 2026) डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट | exams.nta.ac.in/CUET-UG |
यह भी देखें:
CUET सिटी इंटिमेशन स्लिप 2026
सीयूईटी एडमिट कार्ड डेट 2026 (CUET Admit Card Date 2026 in Hindi)
जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें परीक्षा के दिन परेशानी से बचने के लिए सभी इम्पोर्टेन्ट डेट का पता होना चाहिए। सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 डेट (CUET admit card 2026 Release Date) और एग्जाम डेट नीचे दी गई हैं।
सीयूईटी यूजी इवेंट | डेट |
|---|---|
सीयूईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी | मई 2026 |
सीयूईटी एडमिट कार्ड 2025 डेट (CUET admit card 2025 date) | मई 2026 |
सीयूईटी 2025 एग्जाम डेट | मई, 2026 से जून, 2026 |
सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to download CUET admit card 2026 in Hindi?)
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सीयूईटी का एडमिट कार्ड कैसे निकालें? तो यह एक बहुत सरल प्रक्रिया है। CUET Admit Card 2026 Download करने का आसान तरीका यहां स्टेप बाय स्टेप जान सकते हैं।
- स्टेप 1. उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा।
- स्टेप 2. फिर परीक्षार्थी को होम पेज पर दिए गए पब्लिक नोटिस वाले सेक्शन में “CUET UG admit card 2025 Link” पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3. लिंक खुल जाने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- स्टेप 4. जन्म तिथि और रोल नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- स्टेप 5. भविष्य के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक बार सभी डिटेल्स ज़रूर चेक कर लें।
सीयूईटी एडमिट कार्ड 2026 पर उल्लिखित विवरण (Details Mentioned on CUET Admit Card 2026 in Hindi)
- उम्मीदवार की फोटोग्राफ और उसका सिग्नेचर
- छात्र का नाम
- लिंग
- रोल नंबर
- परीक्षा का विषय
- एग्जाम की अवधि
- परीक्षा का माध्यम
- एग्जाम सेंटर का नाम और पता
- एग्जाम सेंटर कोड
- एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने का समय
CUET एग्जाम डे गाइडलाइन
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2026 (CUET UG Admit Card 2026 in Hindi) में गड़बड़ी होने पर क्या करें?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के एडमिट कार्ड में गलती होने पर घबराएं नहीं। सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2026 में सुधार किया जा सकता है, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके से आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले, CUET UG की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं
- जरूरी क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें
- जिसके बाद, सीयूईटी यूजी फॉर्म करेक्शन विंडो पर क्लिक करें
- अब आपको फाॅर्म में जो भी सुधार करवाना है उसका चयन करें
- अपने फाॅर्म में करेक्शन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
सीयूईटी एग्जाम सेंटर चेक करने के लिए आपको (CUET UG) एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा जिसमें एग्जाम सेंटर का नाम और पता, एग्जाम सेंटर कोड, एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने का समय जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होती हैं।
NTA द्वारा सीयूईटी यूजी की डेट शीट 8 मई से बढ़ाकर 13 मई से 3 जून के बीच कर दी गई है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) परीक्षा की तारीख 8 मई से 13 मई कर दी गई है, जिसके कारण इसका एडमिट कार्ड 10 मई को आने की उम्मीद है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। इसका एडमिट कार्ड 10 मई को जारी होने की उम्मीद है।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
रीट रिजल्ट 2025 (REET Result 2025 in Hindi): डेट, डायरेक्ट लिंक, कटऑफ मार्क्स जानें
रीट सिलेबस 2025 (REET Syllabus 2025 in Hindi) PDF जारी: रीट लेवल 1 और 2 का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस PDF हिंदी में डाउनलोड करें
रीट 2025 का एग्जाम कौन दें सकता है? (Who is Eligible for REET Exam 2026?): एलिजिबिलिटी, क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट जानें
रीट लेवल 1 कटऑफ 2025 (REET Level 1 Cutoff 2025): रीट पासिंग मार्क्स, क्वालीफाइंग मार्क्स
यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (UGC NET Paper 1 Syllabus 2025 in Hindi): PDF यहां से डाउनलोड करें
एमपी टीईटी 2025 एग्जाम (MP TET 2025 Exam in Hindi): नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, एग्जाम डेट, रिजल्ट, फाइनल आंसर की, कटऑफ