नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें? (How to upload documents in NEET application form 2026 In Hindi?)

Team CollegeDekho

Updated On: December 15, 2025 10:46 PM

 नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए, छात्रों को पहले एजुकेशन और पर्सनल डिटेल भरने होंगे, फिर उन्हें डॉक्यूमेंट अपलोड सेक्शन में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें (How to upload documents in NEET application form 2026 In Hindi)

नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें (How to upload documents in NEET application form 2026 In Hindi): नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए छात्रों को NTA अधिकारियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद, उन्हें पहले अपना डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स, अड्रेस डिटेल्स और अधिक भरना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्रों द्वारा सभी डिटेल्स ऑनलाइन भरने के बाद, छात्रों को “ डॉक्यूमेंट अपलोड” सेक्शन में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के डॉक्यूमेंट को एनटीए अधिकारियों द्वारा उल्लिखित निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ में अपलोड किया जाना चाहिए। नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए ज़रुरी डॉक्यूमेंट्स केवल JPG / JPEG या PDF फॉर्मेट में होना चाहिए। हालाँकि, प्रत्येक डॉक्यूमेंट के लिए साइज़ की आवश्यकताएँ NTA अधिकारियों द्वारा गाइडलाइंस के अनुसार भिन्न होती हैं। नीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी, 2026 से होगी और यह मार्च, 2026 तक चलेगी। छात्रों को अपनी NEET उम्मीदवारी के साथ आगे बढ़ने के लिए लास्ट डेट के अंदर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे और NTA ऑफिशियल ऑफ़लाइन सबमिशन स्वीकार नहीं करेंगे। छात्रों को ऑफिशियल वेबपेज पर अपलोड करने से पहले डॉक्यूमेंट की जांच करनी चाहिए क्योंकि NTA अधूरे या नकली डॉक्यूमेंट स्वीकार नहीं करेगा। छात्रों के पास डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी होनी चाहिए और उसे निर्धारित फॉरमेट में अपलोड करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑफिशियल अपलोड किए गए किसी भी डॉक्यूमेंट या इन्कम्प्लीट एप्लीकेशन को अस्वीकार कर देंगे जो बताए गए गाइडलाइंस को पूरा नहीं करते हैं। छात्रों को अपने नीट 2026 उम्मीदवारी के साथ आगे बढ़ने के लिए नीट एप्लीकेशन फॉर्म डॉक्यूमेंट को सावधानीपूर्वक अपलोड करना सुनिश्चित करना चाहिए। डॉक्यूमेंट ऑनलाइन जमा करने के बाद छात्रों को नीट एग्जाम 2026 एग्जाम एप्लीकेशन फी का पैमेंट करना होगा। एग्जाम अधिकारियों द्वारा सभी डॉक्यूमेंट स्वीकार किए जाने के बाद ऑफिशियल पोर्टल छात्रों को एप्लीकेशन फी जमा करने वाले पोर्टल पर निर्देशित करेगा। इस पेज पर, नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बारे में विस्तार से जानें।

यह भी देखें:
नीट यूजी एग्जाम डे गाइडलाइन 2026

नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म डॉक्यूमेंट अपलोड करने के स्टेप्स (Steps to Upload NEET 2026 Application Form Documents)

नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के डॉक्यूमेंट केवल एग्जाम अधिकारियों द्वारा बताए गए निर्धारित साइज़ और फॉरमेट में ही अपलोड किए जाएँगे। छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स लिंक पर क्लिक करके नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

  • स्टेप्स 1: नीट एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप्स 2: छात्रों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
  • स्टेप्स 3: छात्रों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉग इन करने के बाद, छात्रों को “नीट डॉक्यूमेंट अपलोड” सेक्शन देखना होगा।
  • स्टेप्स 4: छात्रों को डॉक्यूमेंट निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। सभी डॉक्यूमेंट निर्धारित साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड होने के बाद, पोर्टल छात्रों को अगले पेज पर ले जाएगा। यदि कोई डॉक्यूमेंट निर्धारित साइज और फॉर्मेट में नहीं है, तो विंडो एक एरर मैसेज शो करेगी।
  • स्टेप्स 5: छात्रों को पॉप-अप विंडो पर शो “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।

नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए गाइडलाइंस (Guidelines for Uploading Documents in NEET Application Form 2026)

नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कुछ एसईटी NTA गाइडलाइंस हैं। उदाहरण के लिए, फोटो छात्र के फेस  के 80% हिस्से को ढकनी चाहिए। नीचे नीट आवेदन पत्र 2026 के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने के गाइडलाइंस दिए गए हैं।

डॉक्यूमेंट

विशेष डिटेल्स

साइज और फॉर्मेट

उपकरण गाइडलाइन्स

सिटीजन सर्टिफिकेट

  • छात्रों को इस बात के प्रमाण के रूप में सिटीजनशिप/एम्बस्सी सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा कि वे भारतीय एप्लिकेंट हैं।
  • ये डोक्युमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि हो सकते हैं।

साइज : 50 केबी से 300 केबी

PDF फॉर्मेट

पासपोर्ट फोटो

  • छात्रों को अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
  • फोटोग्राफ वाइट  बैकग्राउंड पर लिया जाना चाहिए।
  • छात्र का 80% फेस  उसके कानों के साथ दिखाई देना चाहिए।

साइज : 10 Kb से 200 Kb
फॉर्मेट : JPG

2.5 x 3.5 इंच 72 DPI के साथ

पोस्टकार्ड साइज का पिक्चर

  • छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे जो फोटो  अपलोड कर रहे हैं वह 1 सितंबर, 2021 के बाद ली गई होनी चाहिए। एनटीए ऑफिशियल किसी भी पुरानी फोटो  को स्वीकार नहीं करेंगे।
  • उनकी फोटो  में उनका नाम और फोटो  लेने की डेट दी जानी चाहिए।
  • छात्र की फोटो  में टोपी या चश्मा नहीं होना चाहिए।
  • छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि उनके कान सहित उनका फेस  80% दिखाई देना चाहिए। फोटो  सादे सफ़ेद बैकग्राउंड पर ली गई होनी चाहिए तभी उसे स्वीकार किया जाएगा।

साइज : 4'x6' (साइज़  10 kb - 200 kb)

4.25 x 3.5 इंच 72 DPI के साथ

सिग्नेचर

  • छात्रों को अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने सिग्नेचर  की फोटो  भी अपलोड करनी होगी।
  • छात्रों को हाल ही में किए गए सिग्नेचर को वाइट पेज पर काले बॉलपॉइंट पेन से अपलोड करना होगा।
  • छात्रों को सिग्नेचर इस प्रकार करना चाहिए कि वह समझने योग्य हो तथा उसमें बड़े अक्षर न हों।
  • उन्हें वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार, मतदाता और अन्य पहचान डाक्यूमेंट्स  पर किए गए सिग्नेचर  का ही उपयोग करना होगा।

साइज : 4 Kb से 30 Kb

फॉर्मेट : JPG

2.5 x 3.5 इंच 72 DPI के साथ

लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रैशन

  • छात्रों को अन्य डॉक्यूमेंट के साथ-साथ लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रैशन भी अपलोड करना होगा। यदि किसी छात्र के लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रैशन उपलब्ध नहीं है, तो छात्रों को राइट हैंड थंब इम्प्रैशन लेकर उसे अपलोड करना होगा।
  • छात्रों को नीली इंक से थंब इम्प्रैशन लेना होगा और उसे प्लेन वाइट पेज पर छापना होगा।

साइज : 10 केबी से 200 केबी

2.5 x 3.5 इंच 72 DPI के साथ

PwBD सर्टिफिकेट

  • दिव्यांगजन केटेगरी से संबंधित छात्रों को अपना दिव्यांगजन-जनित सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
  • सर्टिफिकेट एनटीए द्वारा एप्रूव्ड सेंटर द्वारा लिस्टबद्ध सेंटर से जारी किया जाना चाहिए।
  • छात्रों को एनटीए द्वारा एप्रूव्ड सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं करना चाहिए अन्यथा उनका एप्लीकेशन नॉट एलिजिबल घोषित कर दिया जाएगा।

साइज : 50 केबी से 300 केबी

फॉर्मेट : पीडीएफ

-

यह भी देखें:
नीट यूजी काउंसलिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश 2026

नीट UG एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन (Detailed Instructions for Uploading Documents in NEET UG Application Form 2026 )

नीट 2026  एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए छात्रों को कुछ इंस्ट्रक्शन का पालन करना होगा। छात्र नीचे दिए गए नीट 2026  एप्लीकेशन फॉर्म डॉक्यूमेंट अपलोड करने के डिटेल्ड गाइडलाइन्स पा सकते हैं:

छात्र फ़ोटोग्राफ़ आवश्यकताएँ

एनटीए अधिकारियों ने छात्रों द्वारा ऑनलाइन अपलोड की जाने वाली पासपोर्ट साइज़ की फोटो के संबंध में स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं। नीचे कुछ स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं जिनका छात्रों को पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करते समय पालन करना होगा।

  • नीट 2026  एप्लिकेंट को नीट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद पुरानी फोटो अपलोड नहीं करनी चाहिए।
  • छात्रों द्वारा ली गई लेटेस्ट फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • एप्लीकेशन स्वीकार करने के लिए फ़ोटो में छात्रों के रियल फेस के साथ-साथ उनके कान भी स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए।
  • एग्जाम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपने गले, नाक, कान या माथे पर कोई भारी ज्वेल्लरी या किसी भी प्रकार का ज्वेल्लरी नहीं पहनना चाहिए।
  • फोटो  लेते समय उन्हें किसी भी प्रकार का भारी मेकअप नहीं करना चाहिए।
  • वेरिफिकेशन के लिए छात्र द्वारा ली गई फोटो  उनके रियल फेस तथा उनके आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट से मेल खानी चाहिए।

साइज़ की आवश्यकताएं

एनटीए अधिकारियों ने प्रत्येक डॉक्यूमेंट के संबंध में स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं जिनका छात्रों को उन्हें अपलोड करते समय पालन करना होगा। छात्र नीचे एनटीए अधिकारियों द्वारा बताई गई साइज़  संबंधी आवश्यकताओं को देख सकते हैं।

  • छात्रों को प्रत्येक डॉक्यूमेंट साइज़ बदलते समय उसका ध्यान रखना चाहिए। कुल मिलाकर, डॉक्यूमेंट साइज 10 केबी से 300 केबी तक होगा, लेकिन प्रत्येक डॉक्यूमेंट के लिए यह अलग-अलग होगा।
  • पोस्टकार्ड चित्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो 10 KB से 200 KB के भीतर होना चाहिए।
  • छात्र के सिग्नेचर 4 केबी से 30 KB के भीतर होने चाहिए।
  • छात्रों के सिटीजन सर्टिफिकेट का साइज कम से कम 50 KB और मैक्सिमम  300 KB होना चाहिए।
  • PwBD सर्टिफिकेट साइज 50 KB से 300 KB के बीच होना चाहिए।
  • छात्र के राइट या लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रैशन 10 KB से 200 KB के बीच होना चाहिए।
  • छात्रों को डॉक्यूमेंट साइज बदलते समय इन साइज इंस्ट्रक्शन  को ध्यान में रखना चाहिए अन्यथा यदि साइज़  सीमा पार हो जाती है या मेल नहीं खाती है तो पोर्टल डॉक्यूमेंट को स्वीकार नहीं करेगा।

कलर ऑप्शन

एनटीए अधिकारियों ने छात्रों के लिए फोटो अपलोड करते समय फोटो के कलर के संबंध में स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं। छात्र नीचे दिए गए एनटीए अधिकारियों द्वारा बताए गए कलर इंस्ट्रक्शन को देख सकते हैं।

  • छात्र किसी भी बैकग्राउंड में अपनी या डॉक्यूमेंट की फोटो नहीं ले सकेंगे।
  • एनटीए के इंस्ट्रक्शन के अनुसार छात्रों को अपनी फोटो लेने के लिए वाइट  बैकग्राउंड का उपयोग करना होगा।
  • फोटो खींचते फोटो समय उनका फेस , कान सहित, 80% दिखाई देना चाहिए।
  • छात्रों को किसी भी प्रकार का फेस मास्क नहीं पहनना चाहिए और उनका फेस  फोटो में समान रूप से दिखाई देना चाहिए।
  • छात्र काले कलर की बैकग्राउंड का भी उपयोग कर सकते हैं तथा फोटो स्कैन किए गए फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • फोटो JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।

फेसिअल विजिबिलिटी

एग्जाम अधिकारियों द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार, छात्रों को पासपोर्ट साइज़ फोटो में अपना फेस  दिखाना होगा। छात्र नीचे दिए गए एनटीए- एप्रूव्ड फेसिअल विजिबिलिटी संबंधी इंस्ट्रक्शन देख सकते हैं।

  • छात्र की फोटो उनके पहचान डॉक्यूमेंट में दी गई फोटो के समान ही होनी चाहिए।
  • छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका फेस  स्पष्ट दिखाई दे तथा फोटोग्राफ में किसी भी प्रकार का धुंधलापन न हो।
  • फोटोग्राफ की बैकग्राउंड काले या वाइट कलर की होनी चाहिए तथा धुंधली नहीं होनी चाहिए, बल्कि दिखाई देनी चाहिए।
  • जिन छात्रों के फोटो डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई नहीं देंगे, उन्हें एनटीए अधिकारियों द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा।

स्कैन किए गए पोस्टकार्ड फोटोग्राफ

छात्रों को स्कैन किए गए पोस्टकार्ड फोटोग्राफ के संबंध में एनटीए अधिकारियों द्वारा बताए गए स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन का पालन करना होगा। एग्जाम अधिकारियों द्वारा स्कैन किए गए पोस्टकार्ड फोटोग्राफ के लिए इंस्ट्रक्शन नीचे दिए गए हैं।

  • यदि छात्र अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ स्कैन किया हुआ पोस्टकार्ड फोटो संलग्न कर रहे हैं तो उसका साइज़  (4”x6”) होना चाहिए।
  • स्कैन की गई फोटो रिडेबल  होनी चाहिए तथा उसका मिनिमम साइज़ 10 KB तथा मैक्सिमम  साइज़  200 KB होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ को उचित रूप से स्कैन किया जाना चाहिए तथा इसमें स्कैन की गई फोटो में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किए गए उपकरणों का कोई वॉटरमार्क नहीं होना चाहिए।

फ़ाइल फॉर्मेट

NTA ने NEET 2026 डॉक्यूमेंट के फ़ाइल फॉर्मेट  के संबंध में कुछ इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं। छात्र नीचे दिए गए NEET 2026 डॉक्यूमेंट के फ़ाइल स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करते समय नीट 2026  एप्लीकेशन फॉर्म JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कुछ डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट  में भी होने चाहिए।
  • छात्रों को केवल दिए गए एनटीए फॉर्मेट में ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे अन्यथा उनके डॉक्यूमेंट एग्जाम अधिकारियों द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा, छात्र आवश्यक नीट एप्लीकेशन फॉर्म डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में परिवर्तित करने के लिए विभिन्न उपकरण उपलब्ध करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
नीट यूजी के तहत कोर्सेस 2026 नीट एग्जाम सेंटर 2026
नीट रिजर्वेशन पॉलिसी 2026 नीट लॉगिन 2026
नीट एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 नीट सीट मैट्रिक्स 2026

छात्रों को NEET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए अप्लाई करने हेतु नीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 को पूरा करना प्रक्रिया होगा। जो छात्र नीट 2026  एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें NTA अधिकारियों द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, ये कुछ डिटेल्स, गाइडलाइन्स थे जो छात्रों को नीट 2026  डॉक्यूमेंट और इसकी अपलोडिंग प्रोसेस के संबंध में ध्यान में रखने चाहिए। छात्रों को टाइम लिमिट के भीतर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने में विफल नहीं होना चाहिए अन्यथा उनकी उम्मीदवारी इनवैलिड हो जाएगी। किसी भी लास्ट डेट की परेशानी से बचने के लिए उन्हें डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए NTA अधिकारियों द्वारा बताए गए गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करना चाहिए। इसलिए, नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें, इस बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमारे CollegeDekho क्वेश्चन एरिया  पर लॉग ऑन करें या हमारे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18005729877 पर कांटेक्ट करें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एनटीए दिशानिर्देशों के अनुसार अंगूठे के अंक अपलोड करने के लिए क्या विनिर्देश हैं?

नीट एप्लीकेशन फॉर्म पोर्टल पर दस्तावेज़ अपलोड करते समय, छात्रों को अपने अंगूठे का अंक भी देना होगा। छात्रों को पोर्टल पर अपने बाएँ हाथ का अंक देना होगा, अगर बाएँ हाथ का अंगूठा उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें अपने दाएँ हाथ के अंगूठे का अंक अपलोड करना होगा। इसके अलावा, छात्रों को अपने अंगूठे का अंक सफ़ेद कागज़ पर केवल नीली स्याही से लेना होगा। पोर्टल पर अपलोड करने से पहले अंगूठे के अंक को अच्छी तरह से मुहर लगाकर स्कैन करना होगा।

नीट एग्जाम 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में दस्तावेज़ अपलोड करने के दिशानिर्देशों के अनुसार PWBd प्रमाण पत्र के लिए क्या दिशानिर्देश हैं?

नीट 2025 एग्जाम में शामिल होने वाले दिव्यांग छात्रों के लिए दिव्यांग दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य है। दिशानिर्देशों के अनुसार, दिव्यांग दस्तावेज़ों का आकार न्यूनतम 30 केबी होना चाहिए। दस्तावेज़ों का अधिकतम आकार कम से कम 300 केबी होना चाहिए और यह एनटीए द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्रों द्वारा जारी किया जाना चाहिए।

नीट 2025 अनुप्रयोगों के लिए हस्ताक्षर अपलोड करने हेतु आकार विनिर्देश क्या हैं?

नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए हस्ताक्षर दस्तावेज़ न्यूनतम 4 kb आकार में ऑनलाइन अपलोड किए जाने चाहिए। दस्तावेज़ों का अधिकतम आकार ऑनलाइन 30 kb होना चाहिए। हस्ताक्षर JPG या JEPG प्रारूप में अपलोड किए जाने चाहिए।

नीट एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करने के लिए क्या दिशानिर्देश हैं?

नीट 2025 फ़ोटो अपलोड करने के लिए छात्रों को कुछ विशिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इन दिशानिर्देशों में यह भी शामिल है कि छात्रों को अपनी तस्वीर का आकार 10kb से 200 kb के बीच रखना होगा। तस्वीर सफ़ेद पृष्ठभूमि पर ली जानी चाहिए और उनका 80% चेहरा दिखाई देना चाहिए।

/articles/how-to-upload-documents-in-neet-application-form/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All