हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) पीडीएफ डाउनलोड लिंक यहां उपलब्ध है। छात्र इस लेख से स्ट्रीम वाइज (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का सिलेबस जान सकते हैं।
हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi):
HPBOSE द्वारा जारी कर दिया गया है। हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26) @www.hpbose.org पर जारी किया गया है। छात्र HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट से सब्जेक्ट वाइज (हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, बायोलॉजी आदि) का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र HP बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) से अपनी सभी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) की परीक्षा के लिए नोट्स बनाकर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। यहां पर स्ट्रीम वाइज सिलेबस दिया गया है, इस लेख से छात्र एचपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 पीडीएफ (HP Board 11th Syllabus 2025-26 PDF) डाउनलोड कर सकते हैं।
HPBOSE क्लास 11 सिलेबस 2025 (HPBOSE syllabus for Class 11th 2025 in Hindi): साइंस
छात्रों के लिए हिमाचल बोर्ड 11वीं 2025 साइंस सिलेबस (Himachal Board 11th Science Syllabus 2025) के अनुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना बहुत जरूरी है, साथ ही यदि विज्ञान क्षेत्र के उम्मीदवार किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे जेईई मेन, नीट आदि की तैयारी कर रहे हैं तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि HPBOSE 11th सिलेबस 2025-26 (HPBOSE 11th Syllabus 2025-26) से भी परीक्षा में कई मुख्य विषय से सवाल पूछे जाते हैं। जो छात्र सिलेबस जानना चाहते हैं वे नीचे साइंस स्ट्रीम का सिलेबस सब्जेक्ट वाइज देखें:
HP बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi): फिजिक्स
कोन के सेक्शन्स - सर्कल, परबोला, एलिप्स, हाइपरबोला
पॉइंट, स्ट्रेट लाइन एंड इंटरसेक्टिंग लाइन पेयर
स्टैंडर्ड इक्वेशन्स एंड सिंपल प्रॉपर्टीज
थ्री-डायमेंशनल ज्योमेट्री
कोऑर्डिनेट एक्सिस और प्लेन्स
स्पेस में पॉइंट्स के कोऑर्डिनेट्स
दो पॉइंट्स के बीच डिस्टेंस
यूनिट 4: कैल्कुलस
लिमिट्स एंड डेरिवेटिव्स
डेरिवेटिव का आइडिया (रेट ऑफ चेंज के रूप में)
लिमिट्स का अल्जेब्रा
पॉलीनॉमियल, रैशनल, ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स की लिमिट
फर्स्ट प्रिंसिपल से डेरिवेटिव
डेरिवेटिव्स का अल्जेब्रा
पॉलीनॉमियल और ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स के डेरिवेटिव
एक्सपोनेन्शियल और लॉगरिदमिक लिमिट्स
यूनिट 5: स्टैटिस्टिक्स एंड प्रॉबेबिलिटी
स्टैटिस्टिक्स
मीन डिविएशन (ग्रुप्ड / अनग्रुप्ड डेटा)
मीन और मीडियन के बारे में
शॉर्टकट मेथड
वैरिएंस एंड स्टैन्डर्ड डिविएशन
प्रॉबेबिलिटी
इवेंट्स एंड देयर टाइप्स
म्यूचुअली एक्सक्लूसिव, एक्सहॉस्टिव इवेंट्स
इवेंट्स का अल्जेब्रा
एक्ज़िओमैटिक अप्रोच
HPBOSE कक्षा 11वीं 2025 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड (HPBOSE Syllabus for Class 11th 2025 pdf download in Hindi): आर्ट्स
HP बोर्ड के छात्रों के लिए नीच शैक्षणिक स्तर 2026 के लिए नया आर्ट्स सिलेबस अपडेट कर दिया गया है। छात्र परीक्षा के लिए यहां से हिस्ट्री, पोलटिकल साइंस, हिंदी, इंग्लिश आदि का आर्ट्स सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। यहां उपलध HPBOSE क्लास 11th आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (HPBOSE Class 11th Arts Syllabus 2025-26) में सभी सब्जेक्ट्स का यूनिट वाइज सिलेबस दिया गया है। अपडेट हिमाचल बोर्ड 11वीं आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Arts Syllabus 2025-26 in Hindi) जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
एचपी बोर्ड 11वीं राजनीतिक विज्ञान सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Political Science Syllabus 2025-26)
सिलेबस के भाग
चैप्टर्स
सब टॉपिक्स
पार्ट A: इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एट वर्क
कॉन्स्टिट्यूशन: व्हाय एंड हाउ?
कॉन्स्टिट्यूशन की ज़रूरत क्यों?
यह क्या करता है?
इसे किसने बनाया?
देश के बंटवारे का प्रभाव
सोर्सेज ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन
राइट्स इन द इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
बिल ऑफ राइट्स की ज़रूरत क्यों?
मौलिक अधिकार क्या हैं?
राइट टू प्रॉपर्टी क्यों हटाया गया?
कोर्ट्स के इंटरप्रिटेशन
सिविल लिबर्टीज मूवमेंट
फंडामेंटल ड्यूटीज़
इलेक्शन एंड रिप्रेजेंटेशन
रिप्रेजेंटेशन के तरीके
फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" सिस्टम
रिजर्व्ड सीट्स
फ्री एंड फेयर इलेक्शन्स के प्रावधान
इलेक्शन कमीशन की भूमिका
एग्जीक्यूटिव
पार्लियामेंट्री सिस्टम क्यों चुना गया?
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चुनाव
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गवर्नर और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की पावर
लेजिस्लेचर
दो सदनों वाला पार्लियामेंट क्यों?
राज्यसभा और लोकसभा की पावर्स
कानून कैसे पास होते हैं
एग्जीक्यूटिव की जवाबदेही
डिफेक्शन रोकने के उपाय
जुडिशियरी
रूल ऑफ लॉ क्या है?
इंडिपेंडेंट जुडिशियरी की ज़रूरत
जजों की अपॉइंटमेंट
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की पावर्स
पब्लिक इंटरेस्ट के मामलों में जुरिस्डिक्शन
फेडरलिज्म
फेडरलिज्म क्या है?
डाइवर्सिटी को कैसे एड्रेस करता है?
इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन कितना फेडरल है?
सेंटर की स्ट्रेंथ
कुछ राज्यों के लिए विशेष प्रावधान
लोकल गवर्नमेंट्स
पावर का डीसेंट्रलाइजेशन क्यों ज़रूरी?
ग्राम पंचायत और नगर निकाय
संविधानिक दर्जा मिलने का प्रभाव
कॉन्स्टिट्यूशन एज अ लिविंग डॉक्युमेंट
संविधान में बदलाव
लोकतंत्र का प्रभाव
वर्तमान डिबेट्स
द फिलॉसफी ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन
मूल प्रावधान और उनका विज़न
इंडियन पॉलिटिकल थॉट से लिंक
पॉलिटिकल थ्योरी
पॉलिटिकल थ्योरी: एन इंट्रोडक्शन
पॉलिटिक्स क्या है?
नॉन-पॉलिटिकल चीज़ों में पॉलिटिक्स
लॉजिकल रीज़निंग
पॉलिटिकल थ्योरी की ज़रूरत
फ्रीडम
फ्रीडम क्या है?
रीज़नेबल कंस्ट्रेंट्स
लिमिट्स कौन तय करता है?
इक्वालिटी
क्या हर फर्क असमानता है?
इक्वलिटी का मतलब एकसमान होना?
असमानता के प्रकार
इक्वालिटी कैसे पाई जा सकती है?
सोशल जस्टिस
क्या जस्टिस सिर्फ फेयरनेस है?
इक्वालिटी और जस्टिस का रिश्ता
इनजस्टिस के प्रकार
न्याय कैसे सुनिश्चित करें
राइट्स
राइट्स और क्लेम में फर्क
राइट क्लेम्स के प्रकार
इंडिविजुअल vs कम्युनिटी राइट्स
स्टेट की भूमिका
सिटिज़नशिप
कौन होता है नागरिक?
इनक्लूज़न और एक्सक्लूज़न के आधार
न्यू क्लेम्स और ग्लोबल सिटिज़नशिप
नेशनलिज़्म
नेशन की सीमाएँ
क्या हर नेशन को स्टेट चाहिए?
नागरिकों से अपेक्षाएँ
राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन
सेक्युलरिज़्म
सेक्युलरिज़्म क्या है?
यह जीवन के कौन-कौन से क्षेत्रों से जुड़ा है?
क्या भारत के लिए उपयुक्त है?
हिमाचल बोर्ड क्लास 11वीं जियोग्राफी सिलेबस 2025-26 (Himachal Board Class 11th Geography Syllabus 2025-26)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड स्कूल ऑफ एजुकेशन 11वीं कॉमर्स का सिलेबस सब्जेक्ट वाइज (अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज़) पीडीएफ में जारी किया जाता है। छात्रों को HP बोर्ड 11वीं कॉमर्स सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Commerce Syllabus 2025-26) को अच्छे से समझने के लिए नीचे हिमाचल कक्षा 11वीं कॉमर्स का स्ट्रीम वाइज सिलेबस दिया गया है। छात्र नीचे स्क्रॉल करके (अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज़) सब्जेक्ट वाइज सिलेबस देख और डाउनलोड कर सकते हैं:
HP बोर्ड 11वीं सिलेबस अकाउंटेंसी 2025-26 (HP Board 11th Syllabus Accountancy 2025-26 in Hindi)
भाग
यूनिट
सब टॉपिक्स
भाग-A: फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग
यूनिट-I: थ्योरेटिकल फ्रेमवर्क
लेखांकन: एक इंट्रोडक्शन
लेखांकन के थ्योरेटिकल बेसिस
यूनिट-II: एकाउंटिंग प्रोसेस
ट्रांजैक्शंस की रिकॉर्डिंग-1
ट्रांजैक्शंस की रिकॉर्डिंग-2
यूनिट-III: ट्रायल बैलेंस और रेक्टिफ़िकेशन ऑफ़ एरर्स
बैंक रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट
ट्रायल बैलेंस और एरर्स का रेक्टिफ़िकेशन
यूनिट-VII: डेप्रिसिएशन, प्रोविज़ंस और रिज़र्व्स
डेप्रिसिएशन
प्रोविज़ंस और रिज़र्व्स
भाग-B: फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग
यूनिट-VIII: फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स - I
फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स - I
यूनिट-IX: फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स
फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स - II
यूनिट-X: एकाउंट्स फ्रॉम इनकम्पलीट रिकॉर्ड्स
एकाउंट्स फ्रॉम इनकम्पलीट रिकॉर्ड्स
यूनिट-XI: कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग सिस्टम
कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग सिस्टम
एकाउंटिंग एप्लीकेशंस के लिए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का इम्प्लीमेंटेशन
Approved by: Bar Council of India, AIU, NCTE, Pharmacy Council of India, NABL, IAP, UGC-AICTE-DEC ( Joint committee), ICAR, Indian Association of Physiotherapists, NCTE, ACU, UGC, ACBSP, NAAC, COA, National Assessment and Accreditation Council (NAAC), IAU, Punjab State Council For Agricultural Education (PSCAE), Institute Of Town Planners, ITPI
समरूप आर्टिकल्स
श्रेष्ठ एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta exam Syllabus in Hindi)
बीएड डिसटेंस एजुकेशन एडमिशन 2026 (B.Ed Distance Education Admission 2026 in Hindi): एलिजिबिलिटी, फीस, डेट, टॉप कॉलेज यहां देखें
सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CUET UG Admit Card 2026): डेट, डाउनलोड लिंक
रीट रिजल्ट 2025 (REET Result 2025 in Hindi): डेट, डायरेक्ट लिंक, कटऑफ मार्क्स जानें
रीट सिलेबस 2025 (REET Syllabus 2025 in Hindi) PDF जारी: रीट लेवल 1 और 2 का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस PDF हिंदी में डाउनलोड करें
रीट 2025 का एग्जाम कौन दें सकता है? (Who is Eligible for REET Exam 2026?): एलिजिबिलिटी, क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट जानें