इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) के सभी ट्रेड जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, वेल्डिंग, फिटर, टर्नर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के लिए आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi) यहां देख सकते हैं।
- आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi)
- आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi)
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सिलेबस 2026 चैप्टर वाइज (ITI Electrician Syllabus 2026 …
- आईटीआई प्लम्बर सिलेबस 2026 (ITI Plumber Syllabus 2026 in Hindi)
- आईटीआई वायरमेन सिलेबस (ITI Wireman Syllabus in Hindi)
- आईटीआई मशीनिस्ट कोर्स सिलेबस (ITI Machinist Course Syllabus in Hindi)
- वेल्डर ट्रेड के लिए आईटीआई सिलेबस (ITI Syllabus for Welder …
- आईटीआई सिलेबस COPA (ITI Syllabus COPA in Hindi)
- आईटीआई फैशन डिजाइनिंग सिलेबस (ITI Fashion Designing Syllabus in Hindi)
- आईटीआई टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स सिलेबस (ITI Technician Mechatronics Syllabus in Hindi)
- आईटीआई सिलेबस टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स (ITI Syllabus Technician Medical Electronics …
- आईटीआई सिलेबस मैकेनिक्स कंस्यूमर एल्क्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज (ITI Syllabus Mechanics Consumer …
- Faqs

आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi)
आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi): ITI यानि (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) का सिलेबस विभिन्न ट्रेड्स में टेक्निकल और प्रोफेशनल स्किल्स प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। ITI कोर्सेज विभिन्न क्षेत्रों में जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, वेल्डिंग, फिटर, टर्नर, कंप्यूटर ऑपरेटर, और कई अन्य ट्रेड्स में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन में काम करने के लिए तैयार करना है, ताकि वे न केवल अपने स्किल्स के ऊपर काम कर सकें, बल्कि अपने रोजगार की संभावनाओं को भी बेहतर बना सकें। आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi) में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, थ्योरी क्लासेस, और इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र के जरिए छात्रों को संपूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। इस लेख में आप डिटेल में तथा ट्रेड वाइज आईटीआई का सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi) देख सकते हैं।
आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi)
जो उम्मीदवार आईटीआई एडमिशन 2026 में लेना चाहते हैं। उन्हें पता होना चाहिए की आईटीआई का क्षेत्र काफी बढ़ा है तथा साथ ही आईटीआई में अलग अलग ट्रेड होते हैं। यदि कोई उम्मीदवार आईटीआई करना चाहता है तो उसे पहले अपनी आईटीआई ट्रेड चुननी चाहिए। इस लेख में उम्मीदवार ट्रेड वाइज आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026 in Hindi) देख सकते हैं।आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सिलेबस 2026 चैप्टर वाइज (ITI Electrician Syllabus 2026 Chapter Wise in Hindi)
ITI इलेक्ट्रीशियन सिलेबस में विभिन्न चैप्टर होते हैं, जो छात्रों को विद्युत क्षेत्र से संबंधित टेक्निकल नॉलेज प्रदान करते हैं। यह सिलेबस निम्नलिखित चैप्टर्स में बांटा गया है। ITI इलेक्ट्रीशियन एडमिशन डिटेल्स यहां देखें।- प्रॉपर प्रोफाइल विद एप्रोप्रियेट एक्यूरेसी एज पर ड्राइंग
- प्रिपेयर इलेक्ट्रिकल वायर जॉइंट्स, कैरी आउट सोल्डिंग, क्रिम्पिंग एंड मेजर इंसुलेशन रेजिस्टेंस ऑफ अंडरग्राउंड केबल
- वेरीफाई करैक्टरिस्टिक ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड मैग्नेटिक सर्किट्स
- इनस्टॉल, टेस्ट एंड मेंटेन सोलर सेल
- एस्टीमेट, अस्सेम्बल इनस्टॉल एंड टेस्ट वायरिंग सिस्टम
- प्लान एंड प्रिपेयर अर्थिंग इंस्टालेशन
- प्लान और एक्सीक्यूट इलेक्ट्रिकल इल्यूमिनेशन सिस्टम और टेस्ट
- सेलेक्ट एंड परफॉर्म मेज़रमेंट्स यूज़िंग एनालॉग/डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स
- कंडक्ट टेस्टिंग, कन्फर्म प्रॉब्लम्स (फॉल्ट्स), एंड वेरीफाई इक्विपमेंट
- प्लान, इंस्टॉल, ट्रबलशूट, एंड रिपेयर हाउसहोल्ड इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज़
- टेस्ट ट्रांसफॉर्मर्स, इवैल्युएट देयर परफॉर्मेंस, एंड कैरी आउट मेंटेनेंस
- प्लान, स्टार्ट, एंड इवैल्युएट द परफॉर्मेंस ऑफ डीसी मशीन्स
- टेस्ट एंड मेंटेन डीसी मशीन्स एंड मोटर स्टार्टर्स
- एक्सीक्यूट टेस्टिंग और मेंटेनेंस ऑफ AC मोटर्स एंड स्टार्टर्स
- एक्सीक्यूट एंड मेंटेनेंस AC मोटर्स एंड स्टार्टर्स
आईटीआई प्लम्बर सिलेबस 2026 (ITI Plumber Syllabus 2026 in Hindi)
ITI प्लम्बर कोर्स के सिलेबस में पाइपलाइन इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, और रिपेयरिंग तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी जाती है। इसमें पानी, ड्रेनेज, गैस सप्लाई, और अन्य पाइप सिस्टम्स के काम करने का तरीका, सेफ्टी स्टैंडर्ड्स, और उपकरणों का सही उपयोग सिखाया जाता है।- इम्पोर्टेंस ऑफ सेफ्टी एंड प्रिकॉशन्स
- बेसिक प्रिन्सिपल्स ऑफ बेंच फिटिंग
- कॉमन हैंड टूल्स यूज़्ड इन फिटिंग
- यूज़ ऑफ सिंपल ड्रिलिंग मशीन
- बेसिक नॉलेज ऑफ ब्रिक्स एंड सीमेंट
- रूल्स एंड टेक्नीक्स ऑफ पाइप फिटिंग
- सोर्सेज ऑफ वॉटर
- प्रोसेस ऑफ ऑपरेटिंग अ ड्रिलिंग मशीन
- गैस वेल्डिंग टेक्नीक्स
- यूज़ ऑफ मेसनरी हैंड टूल्स
- सैनिटरी फिटिंग इंस्टॉलेशन प्रोसेस
- टेस्टिंग ऑफ वॉटर सप्लाई पाइप्स
- मेंटेनेंस ऑफ डोमेस्टिक ड्रेनेज सिस्टम
- लीकेज टेस्टिंग मेथड्स
- इंस्टॉलेशन ऑफ सोलर वॉटर सिस्टम
- यूज़ ऑफ ह्यूमिड एंड एस्बेस्टस पाइप्स
- यूज़ ऑफ सोल्डर एंड फ्लक्स इन पाइप जॉइंट्स
- टाइप्स ऑफ मेश एंड देयर एप्लिकेशन्स
- रिपेयरिंग ऑफ रेनवॉटर ड्रेनेज सिस्टम
- इंस्टॉलेशन ऑफ हॉट वॉटर सप्लाई सिस्टम
- प्रोसेस ऑफ रिमूविंग एयर लॉक्स
- कंस्ट्रक्शन ऑफ रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- क्लीनिंग एंड मेंटेनेंस ऑफ सैनिटरी इंस्टॉलेशन्स
- रिपेयरिंग ऑफ पाइप लीकेजेस
- मेकिंग पाइप जॉइंट्स यूज़िंग डिफरेंट मैटेरियल्स
- स्क्रैपिंग प्रोसेस इन सैनिटरी इंस्टॉलेशन्स
- पाइप ब्रांचिंग टेक्नीक्स
- इंस्टॉलेशन ऑफ एक्सटर्नल सॉयल पाइप्स
आईटीआई वायरमेन सिलेबस (ITI Wireman Syllabus in Hindi)
आईटीआई वायरमैन सिलेबस (ITI Wireman Syllabus) में छात्रों को बिजली के वायर्स की इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और रिपेयर टेक्निक सिखाई जाती हैं। आप आईटीआई वायरमैन ट्रेड के बाद उपलब्ध नौकरियों की लिस्ट यहां देख सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकल वायरिंग, सर्किट डिजाइन, सेफ्टी स्टैंडर्ड और उपकरणों का सही इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज को सही करना और प्रोसीजर पर भी फोकस कराया जाता है।- प्रोफेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ
- यूज़ ऑफ फायर एक्सटिंग्विशर्स
- बेसिक रूल्स ऑफ फर्स्ट एड
- आईडेंटिफिकेशन ऑफ स्पेसिफिकेशन्स ऑफ ट्रेड हैंड टूल्स
- बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ इलेक्ट्रिसिटी
- इफेक्ट ऑफ इलेक्ट्रिक करंट
- इंट्रोडक्शन टू कंडक्टर, इंसुलेटर एंड सेमीकंडक्टर
- क्लासिफिकेशन ऑफ वायर्स एंड केबल्स
- मेथड्स ऑफ जॉइनिंग वायर्स
- टाइप्स ऑफ सोल्डरिंग, फ्लक्स एंड सोल्डर
- रेसिस्टेंस एंड इट्स टाइप्स
- कंसेप्ट ऑफ स्पेसिफिक रेसिस्टेंस
- ओम्स लॉ एंड इट्स एप्लिकेशन
- रूल्स ऑफ रेसिस्टेंस
- किरचॉफ्स लॉज़ एंड देयर एप्लिकेशन्स
- प्रिंसिपल ऑफ व्हीटस्टोन ब्रिज
- नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड (NEC)
- प्रिंसिपल एंड एप्लिकेशन ऑफ इलेक्ट्रोलिसिस
- डिफरेंट टाइप्स ऑफ लेड-एसिड सेल्स
- मैग्नेटिज़्म एंड इट्स बेसिक्स
- प्रिंसिपल ऑफ इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म
- इंट्रोडक्शन टू अल्टरनेटिंग करंट (AC)
- बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स
आईटीआई मशीनिस्ट कोर्स सिलेबस (ITI Machinist Course Syllabus in Hindi)
आईटीआई मशीनिस्ट सिलेबस (ITI Machinist Course Syllabus) में छात्रों को विभिन्न प्रकार की मशीनों के संचालन, उनकी मरम्मत, और उनके उचित उपयोग की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स के दौरान, छात्रों को मशीन के काम करने की तकनीकें, उपकरणों का सही इस्तेमाल आदि की शिक्षा दी जाती हैं। नीचे इस ट्रेड के लिए आईटीआई सिलेबस 2026 (ITI Syllabus 2026) दिया गया है।- इम्पोर्टेंस ऑफ सेफ्टी एंड प्रिकॉशन्स
- टाइप्स ऑफ चिज़ल्स एंड फाइल्स एंड देयर यूज़ेस
- हैंड टूल्स एंड देयर इम्पोर्टेंस
- यूज़ ऑफ मार्किंग ब्लॉक
- इंट्रोडक्शन टू हैक्सॉ ब्लेड्स एंड ड्रिल बिट्स
- फोर्जिंग टूल्स एंड देयर एप्लिकेशन्स
- हीट ट्रीटमेंट प्रोसेस
- हार्डनिंग प्रोसेस एंड इट्स इम्पोर्टेंस
- बेसिक इंट्रोडक्शन टू हैंड टैप्स एंड डाइस
- इंट्रोडक्शन टू शेपर मशीन
- यूज़ ऑफ एक्सटर्नल माइक्रोमीटर
- सरफेस फिनिशिंग अकॉर्डिंग टू आईएसआई सिस्टम
- इंट्रोडक्शन टू कूलेंट्स एंड ल्यूब्रिकेंट्स
ये भी देखें: 10वीं के बाद आईटीआई कोर्सेस
वेल्डर ट्रेड के लिए आईटीआई सिलेबस (ITI Syllabus for Welder Trade in Hindi)
आईटीआई वेल्डर ट्रेड का कोर्स वेल्डिंग और कटिंग के विभिन्न तरीके और तकनीक सिखाता है। इसमें छात्र वेल्डिंग मशीनों को चलाना, मेटल जॉइनिंग, और अन्य संबंधित कार्यों के बारे में सीखते हैं। नीचे आईटीआई वेल्डर सिलेबस (ITI Welder Syllabus) के चैप्टर दिए गए हैं:- सरफेस क्लीनिंग
- बेसिक इलेक्ट्रिकल एप्लिकेशन्स
- प्रिंसिपल ऑफ आर्क वेल्डिंग
- केमिकल कंपोज़िशन ऑफ ऑक्सी-एसिटिलीन फ्लेम
- आर्क वेल्डिंग पावर सोर्सेज
- AC एंड DC वेल्डिंग मशीन्स
- थिंकिंग डिफरेंसेज़
- इम्पोर्टेंस ऑफ ट्रेड ट्रेनिंग
- इम्पोर्टेंस ऑफ वेल्डिंग इन इंडस्ट्री
- मेटल आर्क वेल्डिंग एंड ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग एंड कटिंग
- डेफिनिशन ऑफ वेल्डिंग
- आर्क वेल्डिंग एंड गैस वेल्डिंग
- गैस ब्रेज़िंग एंड सोल्डरिंग प्रोसेस
- इंट्रोडक्शन एंड यूज़ ऑफ इलेक्ट्रोड्स
- क्लासिफिकेशन ऑफ स्टील
- टाइप्स ऑफ स्टेनलेस स्टील
- कास्ट आयरन वेल्डिंग मेथड्स
- सेफ्टी प्रिकॉशन्स इन GMAW (गैस मेटल आर्क वेल्डिंग)
- मेटल जॉइनिंग मेथड्स
- टाइप्स ऑफ वेल्डिंग जॉइंट्स
- वेल्ड गेजेज एंड देयर यूज़ेस
- कैल्शियम कार्बाइड: प्रॉपर्टीज़ एंड यूज़ेस
- हाइड्रोलिक बैक प्रेशर वाल्व
- ऑक्सीजन गैस एंड इट्स प्रॉपर्टीज़
- फंक्शन ऑफ गैस रेगुलेटर
- गैस वेल्डिंग टेक्नीक
- प्रॉब्लम ऑफ आर्क ब्लो
- डिफरेंस बिटवीन पाइप वेल्डिंग एंड प्लेट वेल्डिंग
- इंट्रोडक्शन टू मैनिफोल्ड सिस्टम
- एडवांटेज़ ऑफ GMAW वेल्डिंग
- इलेक्ट्रो स्लैग एंड इलेक्ट्रो गैस वेल्डिंग
- थर्मिट वेल्डिंग प्रोसेस
- यूज़ ऑफ टंगस्टन इलेक्ट्रोड
- रेजिस्टेंस वेल्डिंग प्रोसेस
आईटीआई सिलेबस COPA (ITI Syllabus COPA in Hindi)
COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) ITI का एक ज़रूरी ट्रेड है जो छात्रों को कंप्यूटर संचालन और प्रोग्रामिंग की बेसिक और एडवांस स्किल्स सिखाता है। इस कोर्स में कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटा एंट्री, और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे C, C++, पाइथन) की जानकारी दी जाती है। यह ट्रेड IT क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।- सेफ वर्किंग मेथड्स
- नॉलेज ऑफ कंप्यूटर पार्ट्स
- अंडरस्टैंडिंग ऑफ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
- बेसिक कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स एंड हाउ टू इंस्टॉल सॉफ्टवेयर
- नॉलेज ऑफ DOS एंड लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (MS Word)
- स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (MS Excel)
- फोटो एडिटिंग एंड क्रिएटिंग प्रेजेंटेशन्स (MS PowerPoint)
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (MS Access)
- बेसिक नॉलेज ऑफ नेटवर्किंग
- बेसिक नॉलेज ऑफ इंटरनेट
- बेसिक नॉलेज ऑफ वेब डिजाइनिंग
- प्रैक्टिकल नॉलेज रिलेटेड टू COPA
- वर्किंग इन अ सेफ मैनर
- यूज़िंग कंप्यूटर हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स
- ऑपरेटिंग द विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
- बेसिक कंप्यूटर सेटिंग्स एंड इंस्टॉलिंग सॉफ्टवेयर
- वर्किंग विथ DOS कमांड्स एंड लिनक्स एनवायरनमेंट
- वर्किंग विथ वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
- वर्किंग ऑन स्प्रेडशीट्स
- एडिटिंग फोटोज़ एंड क्रिएटिंग प्रेजेंटेशन्स
- मैनेजिंग डेटा इन MS Access
- सेटिंग अप एंड मैनेजिंग नेटवर्क्स
- प्रॉपर यूज़ ऑफ इंटरनेट
- डिज़ाइनिंग स्टैटिक वेब पेजेज
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग सिलेबस (ITI Fashion Designing Syllabus in Hindi)
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स छात्रों को कपड़े डिजाइन करने और सिलाई के जरूरी स्किल्स सिखाता है। इसमें डिजाइनिंग, पैटर्न बनाना, कपड़ों के रंग और फैब्रिक की जानकारी, ड्राइंग, और सिलाई की टेक्निक्स पर ध्यान दिया जाता है। इस कोर्स के जरिए छात्र फैशन और कपड़े बनाने की कला सीखते हैं, जो उन्हें फैशन से जुड़े काम में मदद करती है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यहां से आईटीआई फैशन डिजाइनिंग सिलेबस (ITI Fashion Designing Syllabus in Hindi) जानें।- इंट्रोडक्शन
- कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ डिज़ाइन
- फ़ंडामेंटल्स ऑफ़ कलर
- इंट्रोड्यूसिंग फुलनेस
- मेज़रमेंट
- इंट्रोडक्शन टू पेपर पैटर्न
- डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ मटीरियल्स
- इम्पॉर्टेंस ऑफ़ सेफ़्टी एंड जनरल प्रीकॉशन
- टूल एंड इक्विपमेंट
- टाइप्स ऑफ़ मशीन
- क्लासिफिकेशन ऑफ़ मशीन
- एसेसरीज़ डिज़ाइनिंग
- वर्किंग विद शेप्स
- क्रिएटिंग फैब्रिक डिज़ाइन्स
- आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ टूल्स एंड इक्विपमेंट
- फैमिलियराइजेशन
- प्रैक्टिस ऑफ़ स्यूइंग
- फ्री हैंड स्केचिंग
- क्रिएशन ऑफ़ डिज़ाइन
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ डिज़ाइन
- प्राइमरी हैंड एंड मशीन स्टिचेज
- ड्रॉइंग टेक्सचर फैब्रिक रेंडरिंग
- सैंपल मेकिंग
- इंट्रोडक्शन एंड डिज़ाइनिंग थ्रू कोरल ड्रॉ
- प्रैक्टिस ऑन टूल्स
आईटीआई टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स सिलेबस (ITI Technician Mechatronics Syllabus in Hindi)
आईटीआई टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स सिलेबस (ITI Technician Mechatronics Syllabus) में छात्रों को मशीनों और इक्विपमेंट्स के बारे में सिखाया जाता है। इसमें मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है। ITI की सभी ट्रेड्स के लिए एडमिशन प्रोसेस यहां देखें। सभी इस कोर्स में ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, सेंसर्स और कंट्रोल सिस्टम जैसे सब्जेक्ट्स पर ध्यान दिया जाता है। छात्रों को मशीन्स के डिजाइन, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के बारे में सीखने को मिलता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।- सेफ्टी, फर्स्ट एड एंड फायर फाइटिंग
- नॉलेज ऑफ मेज़रमेंट एंड इंस्ट्रूमेंट्स
- मैकेनिकल फिटिंग एंड वर्किंग प्रैक्टिसेज़
- बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स
- बैटरी एंड रेक्टिफायर
- बेसिक वेल्डिंग (गैस वेल्डिंग एंड आर्क वेल्डिंग)
- प्न्यूमैटिक सिस्टम (Pneumatics)
- हाइड्रोलिक सिस्टम (Hydraulics)
- वायरिंग, सोल्डरिंग एंड डी-सोल्डरिंग
- यूज़ ऑफ इलेक्ट्रिकल मीटर्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स
- इलेक्ट्रिक मोटर्स (AC/DC) एंड मोटर कंट्रोल
- डिज़ाइन एंड असेंबली ऑफ कंट्रोल पैनल
- नॉलेज ऑफ ट्रांसड्यूसर्स एंड सेंसर्स
- PLC (प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर) प्रोग्रामिंग एंड यूज़
- माइक्रोकंट्रोलर एंड एम्बेडेड सिस्टम्स
- CNC मशीन नॉलेज एंड इंटरफेसिंग
- इंट्रोडक्शन टू रोबोटिक्स एंड प्रोग्रामिंग
- कनेक्टिंग सेंसर्स एंड एक्चुएटर्स
- स्मार्ट डिवाइसेज़ एंड IoT प्रोजेक्ट्स
- इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सिस्टम
- प्रोजेक्ट वर्क एंड फाइनल असाइनमेंट्स
आईटीआई सिलेबस टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स (ITI Syllabus Technician Medical Electronics in Hindi)
इस कोर्स में छात्रों को मेडिकल इक्विपमेंट्स जैसे ECG, EEG, X-ray आदि की मेंटेनेंस, इंस्टॉलेशन और रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें यह सिखाया जाता है कि इन मशीनों को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए, उनकी देखभाल कैसे की जाए और किसी भी तकनीकी खराबी (Troubleshooting) को कैसे दूर किया जाए। यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो हेल्थकेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं।- सेफ़्टी, फर्स्ट एड और फायर फाइटिंग
- बेसिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेंट्स
- डायोड, ट्रांजिस्टर और थायरिस्टर की वर्किंग
- पावर सप्लाई, ट्रांसफार्मर और बैटरी सिस्टम
- एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
- माइक्रोकंट्रोलर और एम्बेडेड सिस्टम
- बायोमेडिकल सेंसर और ट्रांसड्यूसर
- नॉलेज ऑफ़ ECG, EEG, EMG मशीन
- अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे टेक्नोलॉजी
- मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम
- हॉस्पिटल इक्विपमेंट में ऑटोमेशन
- मेडिकल इमेजिंग सिस्टम
- वर्किंग ऑफ़ डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर और पेसमेकर
- लेजर और ऑप्टिकल इंस्ट्रूमेंट्स
- मेडिकल डिवाइसेज़ बेस्ड ऑन PLC और माइक्रोप्रोसेसर
- IoT और स्मार्ट हेल्थकेयर सिस्टम
- हॉस्पिटल नेटवर्किंग और डाटा मैनेजमेंट
- मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स की टेस्टिंग और मेंटेनेंस
- इंट्रोडक्शन ऑफ़ मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी
- इंडस्ट्रियल वर्कशॉप और लाइव प्रोजेक्ट्स
आईटीआई सिलेबस मैकेनिक्स कंस्यूमर एल्क्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज (ITI Syllabus Mechanics Consumer Electronics Appliances in Hindi)
यदि आप मैकेनिक्स कंस्यूमर एल्क्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज कोर्स करने की योजना बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए की इस कोर्स में (होम अप्लाइंसेन्स) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि को सही करने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीन्स के बेसिक और, उनकी मेथेडोलॉजी, इंस्टॉलेशन, और रिपेयरिंग टेक्निक्स सिखाई जाती हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंसेज में करियर बनाना चाहते हैं।- सेफ़्टी, फर्स्ट एड और फायर फाइटिंग
- बेसिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स
- डायोड, ट्रांजिस्टर, एस.सी.आर. (SCR), ट्रिएक (TRIAC), डायैक (DIAC) का कार्य और उपयोग
- पावर सप्लाई, बैटरी और इनवर्टर सिस्टम की समझ
- एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स की बेसिक जानकारी
- मल्टीमीटर, सी.आर.ओ. (CRO) और अन्य टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग
- ऑडियो सिस्टम: स्पीकर, एम्प्लीफायर, माइक्रोफोन
- वीडियो सिस्टम: टी.वी., एल.सी.डी., एल.ई.डी., स्मार्ट टी.वी. की रिपेयरिंग और सर्विसिंग
- DVD, सेट-टॉप बॉक्स और AV सिस्टम की मेंटेनेंस
- कंप्यूटर हार्डवेयर और इंटरफेसिंग टेक्नोलॉजी
- माइक्रोकंट्रोलर और एम्बेडेड सिस्टम की ट्रेनिंग
- घरेलू उपकरणों की सर्विसिंग: वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, गीजर, इंडक्शन कुकटॉप
- रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और वॉटर कूलर की तकनीकी जानकारी
- मोबाइल और टेलीफोन रिपेयरिंग स्किल्स
- पी.एल.सी. (PLC) और आई.ओ.टी. (IoT) आधारित स्मार्ट होम ऑटोमेशन तकनीक
- डी.टी.एच., सी.सी.टी.वी., इंटरकॉम और सिक्योरिटी सिस्टम की इंस्टॉलेशन
- सोलर पैनल और नविकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) सिस्टम का परिचय
- स्मार्ट होम डिवाइसेज़ और ट्रबलशूटिंग तकनीक
- टेस्टिंग, रिपेयर और मेंटेनेंस की प्रैक्टिकल प्रैक्टिस
- लाइव प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल फील्ड ट्रेनिंग
ऐसे ही आईटीआई संबधित सभी जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
आईटीआई में मुख्य रूप सेदो प्रकार के पेपर होते हैं: एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) और दूसरा प्रैक्टिकल।
आईटीआई इलेक्ट्रिकल ट्रेड सिलेबस 2026 में इलेक्ट्रिकल थ्योरी, सिक्योरिटी, वायरिंग सिस्टम और बेसिकी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आवश्यक विषय शामिल हैं। प्रैक्टिकल स्किल में वायर जॉइंटिंग, हाउस वायरिंग और टेस्ट एक्यूपमेंट शामिल हैं, जबकि रोजगार कौशल संचार, कंप्यूटर की मूल बातें और इंटरव्यू की की तैयारी पर केंद्रित हैं।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CUET UG Admit Card 2026): डेट, डाउनलोड लिंक
रीट रिजल्ट 2025 (REET Result 2025 in Hindi): डेट, डायरेक्ट लिंक, कटऑफ मार्क्स जानें
रीट सिलेबस 2025 (REET Syllabus 2025 in Hindi) PDF जारी: रीट लेवल 1 और 2 का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस PDF हिंदी में डाउनलोड करें
रीट 2025 का एग्जाम कौन दें सकता है? (Who is Eligible for REET Exam 2026?): एलिजिबिलिटी, क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट जानें
रीट लेवल 1 कटऑफ 2025 (REET Level 1 Cutoff 2025): रीट पासिंग मार्क्स, क्वालीफाइंग मार्क्स
यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (UGC NET Paper 1 Syllabus 2025 in Hindi): PDF यहां से डाउनलोड करें