जेईई मेन फेज 2 2026 (JEE Main Phase 2 2026): डेट, एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, लेटेस्ट अपडेट

Munna Kumar

Updated On: September 23, 2025 05:48 PM

जेईई मेन सत्र 2 की डेट 2026 (JEE Main Session 2 Dates 2026) अप्रैल 2026 के पहले से दूसरे सप्ताह के बीच आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन 2026 चरण 2 एप्लीकेशन डेट, एलिजिबिलिटी, एडमिट कार्ड आदि पर पूरी जानकारी के लिए यहां देखें।

जेईई मेन फेज 2 2026 (JEE Main Phase 2 2026)

जेईई मेन अप्रैल सत्र 2026 की तारीखें (JEE Main April Session 2026 Dates) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। जेईई मेन 2026 सत्र 2 एग्जाम 2026 (JEE Main Session 2 Exam 2026) की संभावित तारीखें अप्रैल 2026 के पहले से दूसरे सप्ताह तक हैं। जेईई मेन फेज 2 2026 (JEE Main Phase 2 2026) की अवधि तीन घंटे है और उम्मीदवारों को पेपर 1 में 75 प्रश्न, पेपर 2A में 82 प्रश्न और पेपर 2B में 105 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर 1 के लिए आवंटित अंक 300 और पेपर 2 के लिए 400 हैं। जेईई मेन मार्किंग स्कीम 2026 के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है।

जेईई मेन एग्जाम 2026 के सभी डिटेल्स नीचे देखे जा सकते हैं।

जेईई मेन सत्र 2 तारीखें 2026 (JEE Main Dates Session 2 2026)

जेईई मेन सत्र 2 की महत्वपूर्ण तारीखें 2026 (important dates of JEE Mains 2026 Session 2) जैसे एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन डेट, एडमिट कार्ड, आंसर की और रिजल्ट तारीखें नीचे देखी जा सकती हैं।

इवेंट

जेईई मेन सत्र 2 तारीखें 2026 (JEE Main Dates Session 2 2026)

जेईई मेन सत्र 2 एप्लीकेशन फॉर्म 2026 जारी करने की तारीख

फरवरी 2026 का पहला सप्ताह
जेईई मेन सत्र 2 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख मार्च 2026 का पहला सप्ताह
जेईई मेन 2026 सत्र 2 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख मार्च 2026 का पहला सप्ताह
एग्जाम शहर का प्रदर्शन मार्च 2026 का अंतिम सप्ताह

जेईई मेन 2026 सत्र 2 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख

अप्रैल 2026 का पहला सप्ताह
जेईई मेन सत्र 2 तारीखें 2026 पेपर 1 (Paper 1) (बीई/बी.टेक) - अप्रैल 2026 का पहला सप्ताह

पेपर 2 (बी.आर्क/बी.प्लान) - अप्रैल 2026 का दूसरा सप्ताह

जेईई मेन 2026 सत्र 2 आंसर की / रिस्पांस शीट रिलीज की तारीख

अप्रैल 2026 का तीसरा सप्ताह

जेईई मेन 2026 सत्र 2 के परिणाम जारी

अप्रैल 2026 का अंतिम सप्ताह

जेईई मेन सेशन 2 एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (JEE Main Session 2 Application Form 2026)

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर फरवरी 2026 के पहले सप्ताह से जेईई मेन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 भर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने सत्र 1 में आवेदन किया था और फेज 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय शुल्क का भुगतान किया था, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। नए उम्मीदवारों को सत्र 2 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी। आवेदन पोर्टल फरवरी 2026 के पहले सप्ताह तक खुला रहेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है -

स्टेप्स डिटेल्स

स्टेप 1

ऑफिशियल वेबसाइट- www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं और होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2

'New Registration' पर क्लिक करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें

स्टेप 3

सभी व्यक्तिगत डिटेल्स भरें जैसे नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, श्रेणी, परीक्षा केंद्र वरीयता (4 शहर चुन सकते हैं) और शिक्षा डिटेल्स ।

स्टेप 4

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवि अपलोड करें।

स्टेप 5

क्रेडिट या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6

एप्लीकेशन फॉर्म कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें।

नोट: कई सत्रों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रत्येक सत्र के लिए एक अलग परीक्षा शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें

जेईई मेन एग्जाम सेंटर 2026

जेईई मेन पासिंग मार्क्स 2026

- जेईई मेन सिलेबस 2026

जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम पैटर्न 2026 (JEE Main Session 2 Exam Pattern 2026)

जेईई मेन एग्जाम पैटर्न 2026 सभी चरणों में समान है। पेपर 1 परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होंगे, और परीक्षार्थियों को 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक विषय में न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों की संख्या 5 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। जेईई मेन एग्जाम पैटर्न 2026 की कुछ प्रमुख झलकियां नीचे देखी जा सकती हैं।

पेपर की कुल संख्या

3

पेपर 1 का उद्देश्य

बीई / बीटेक में एडमिशन के लिए

पेपर 2A का उद्देश्य

बी.आर्क में एडमिशन के लिए

पेपर 2B का उद्देश्य

बी.प्लानिंग में एडमिशन के लिए

परीक्षा का तरीका

ऑनलाइन

पेपर 2A के लिए ड्राइंग टेस्ट का तरीका

ऑफलाइन

पेपर 1 में कुल प्रश्नों की संख्या

90

पेपर 2A में कुल प्रश्नों की संख्या

82

पेपर 2B में कुल प्रश्नों की संख्या

105

प्रश्नों के प्रकार

एमसीक्यू और न्यूमेरिकल

MCQ के लिए निगेटिव मार्किंग

-1 प्रत्येक गलत प्रयास के लिए

संख्यात्मक मान वाले प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग

-1 प्रत्येक गलत प्रयास के लिए

कुल अंक पेपर 1 के लिए

300

कुल अंक पेपर 2A के लिए

400

कुल अंक पेपर 2B के लिए

400

यह भी पढ़ें:

जेईई मेन सत्र 2 सिलेबस 2026 (JEE Main Session 2 Syllabus 2026)

एनटीए ने जेईई मेन सिलेबस 2026  में कुछ बदलाव किया है। सिलेबस 11वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस पर आधारित है। सिलेबस की कुछ प्रमुख झलकियां नीचे देख सकते हैं-

पेपर 1 में विषय

भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित

पेपर 2A में विषय

गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग

पेपर 2B में विषय

गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना-आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार MCQs

आप सिलेबस से संबंधित अधिक डिटेल्स के लिए नीचे दिए गए लिंक भी देख सकते हैं –

जेईई मेन फिजिक्स इंपॉर्टेंट टॉपिक 2026

जेईई मेन केमेस्ट्री सिलेबस, वेटेज के साथ चेप्टर-वाइज टॉपिक 2026

जेईई मेन गणित के महत्वपूर्ण टॉपिक्स और चैप्टर-वाइज वेटेज 2026

--

जेईई मेन अप्रैल सत्र में स्कोर कैसे सुधारें?

youtube image

जेईई मेन एडमिट कार्ड सेशन 2 2026 (JEE Main Admit Card Session 2 2026)

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 सत्र 2 अप्रैल 2026 में jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम और पता शामिल है। यहां आईडी प्रूफ के साथ जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 ले जाना जरूरी है।

जेईई मेन सत्र 2  आंसर की 2026 और रिस्पांस शीट (JEE Main Session 2 Answer Key 2026 & Response Sheet)

जेईई मेन सत्र 2 आंसर की 2026 और रिस्पांस शीट अप्रैल 2026 में जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार आंसर की और रिस्पांस शीट की मदद से अपने उत्तरों को क्रॉसचेक कर सकते हैं। एनटीए आंसर की को चुनौती देने के लिए 2 दिन का समय देता है।

इसे भी चेक करें

जेईई मेन मार्क्स बनाम परसेंटाइल वर्सेज रैंक 2026

जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट 2026 (JEE Main Session 2 Result 2026)

NTA अप्रैल, 2026 में ऑनलाइन मोड में जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट 2026 जारी करेगा। उम्मीदवार jeemain.nta.ac.in पर जेईई मेन रिजल्ट 2026 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन रिजल्ट 2026 देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने जेईई लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा, जिसमें उनका आवेदन नंबर और जन्म तारीख शामिल है। छात्रों को जेईई टेस्ट परिणाम 2026 पर अपना नाम, स्कोर, रोल नंबर और स्थिति जैसी जानकारी मिलेगी। टॉप 2,50,000 जेईई मेन क्वालिफायर जेईई एडवांस्ड टेस्ट लेने के लिए पात्र होंगे। जेईई मेन टॉपर्स की सूची जेईई मेन रिजल्ट 2026 के साथ घोषित की जाएगी। जेईई मेन सत्र 2 के परिणामों के साथ, जेईई मेन कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। जो आवेदक जेईई मेन मेरिट लिस्ट 2026 में नाम सुरक्षित करेंगे, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

जेईई मेन काउंसलिंग 2026 (JEE Main Counselling 2026)

JoSAA NITs, IIITs और GFTI में एडमिशन के लिए जेईई मेन काउंसलिंग 2026 ऑनलाइन आयोजित करेगा। जेईई मेन काउंसलिंग 10 जून, 2026 से शुरू होगी। जेईई मेन एग्जाम 2026 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 में रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरना, चॉइस लॉकिंग, सीट असाइनमेंट और शुल्क का भुगतान सहित कई प्रक्रियाएँ शामिल हैं। JoSAA काउंसलिंग छह राउंड में आयोजित की जाएगी और पूरी प्रक्रिया में आमतौर पर 40-50 दिन से अधिक का समय लगता है। विशेष रूप से, यदि छठे राउंड के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें CSAB काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाता है, जिसे केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है।

संबंधित आलेख

जेईई मेन के लिए लास्ट मिनट की प्रिपरेशन टिप्स 2026 जेईई मेन 2026 में 90 पर्सेंटाइल मार्क्स कैसे प्राप्त करें?
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? जेईई मेन केमिस्ट्री 2026 लास्ट मिनट रिवीजन प्लान
जेईई मेन परीक्षा दिन के इंस्ट्रक्शन 2026 जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 में गलतियां
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड नही कर पा रहे तो जानें सल्यूशन जेईई मेन आंसर की 2026

अगर आप देश भर में 2026 में भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। यह विभिन्न विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए एक ही एप्लीकेशन फॉर्म है। जेईई मेन अप्रैल सत्र 2026 (JEE Main April Session 2026) पर अधिक अपडेट के लिए, CollegeDekho से जुड़े रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

जेईई मेन्स सत्र 2 की डेट क्या हैं?

जेईई मेन्स सेशन 2 एग्जाम अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

जेईई मेन्स अप्रैल सत्र 2026 का रिजल्ट कब जारी होगा?

जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट अप्रैल, 2026 के तीसरे सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है।

जेईई मेन सत्र 2 रजिस्ट्रेशन डेट क्या हैं?

राष्ट्रीय एग्जाम एजेंसी के अनुसार, जेईई मेन 2026 अप्रैल सत्र के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फरवरी, 2026 में जारी किया जाएगा।

जेईई मेन पेपर 1 और पेपर 2 में क्या अंतर है?

जेईई मेन्स पेपर 1 बीई/बी.टेक कोर्सेस में एंट्रेंस के लिए है, जबकि पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्सेस में एंट्रेंस के लिए है। पेपर 1 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के प्रश्न शामिल हैं, जबकि पेपर 2 में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट, और बी.आर्क के लिए चित्रकला टेस्ट और बी.प्लानिंग के लिए गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना प्रश्न शामिल हैं। दोनों पेपरों के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अलग-अलग हैं।

जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2026 कब उपलब्ध होगा?

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 सत्र 2 संभावित रूप से मार्च 2026 में उपलब्ध होगा।

क्या मुझे जेईई मेन चरण 2 के लिए अलग से आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है?

उम्मीदवारों को जेईई मेन फेज 2 के लिए अलग से आवेदन शुल्क देना होता है। उम्मीदवार चाहें तो एक बार में ही दोनों फेज के लिए भुगतान कर सकते हैं।  

यदि मैं जेईई मेन फेज 2 को पास कर लेता हूं, तो क्या मैं जेईई मेन फेज 3 के लिए उपस्थित हो सकता हूं?

जेईई मेन फेज 2 पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन फेज 3 में भी शामिल हो सकते हैं।

मैं चरण 1 जेईई मेन 2026 के लिए उपस्थित हुआ हूं? क्या मैं चरण 2 के लिए उपस्थित हो सकता हूं?

जिन उम्मीदवारों ने चरण 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है या नहीं की है, वे चरण 2 जेईई मेन 2026 के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

जेईई मेन 2026 फेज 2 परीक्षा कब होगी?

सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2026 परीक्षा अप्रैल, 2026 में आयोजित की जाएगी। 

View More
/articles/jee-main-phase-2/
View All Questions

Related Questions

How is Lovely Professional University for Engineering?

-Updated on December 26, 2025 05:28 PM
  • 118 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU is a top-tier choice for engineering, ranked #48 in India by NIRF 2025. It boasts an impeccable placement record, with a 2025 international highest package of ₹2.5 Crores and a domestic high of ₹64 LPA. With 2,225+ recruiters and state-of-the-art specialized labs, LPU provides a truly global, industry-aligned technical education.

READ MORE...

Can I get your phone number please because I want take admission

-suman sarkarUpdated on December 26, 2025 07:23 PM
  • 3 Answers
allysa , Student / Alumni

If you want to take admission to Lovely Professional University (LPU), you can easily apply through the official admission process. LPU has a dedicated admission support team that guides students step by step regarding courses, eligibility, entrance tests, fees, and counselling. You can reach out to LPU’s official admission office for accurate and authorized guidance.

READ MORE...

Which College i will get for 90 Percentile in JEE Mains 2024?

-Himanshu SenUpdated on December 26, 2025 07:27 PM
  • 8 Answers
allysa , Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) is one of India’s largest private universities, known for its modern campus, industry-oriented curriculum, and diverse academic programs. LPU offers UG, PG, and doctoral courses in engineering, management, sciences, arts, law, and healthcare. With strong placement support, international collaborations, experienced faculty, and excellent infrastructure, LPU focuses on skill development, practical learning, and overall student growth.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All