बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2026 (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026): स्टेट वाइज बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम

Team CollegeDekho

Updated On: October 07, 2025 05:01 PM

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 की लिस्ट (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026) में लोकप्रिय राष्ट्रीय, राज्य और संस्थागत स्तर की परीक्षाएं जैसे नीट यूजी, जेईएनपीएएस यूजी और एम्स बीएससी नर्सिंग आदि शामिल हैं। बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को क्लास 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2026 (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026)

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2026 (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) में नीट यूजी परीक्षा, जेईएनपीएएस यूजी एग्जाम, RUHS एग्जाम, केसीईटी एग्जाम, AIIMS बीएससी नर्सिंग एग्जाम आदि जैसी लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम शामिल हैं। बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना आवश्यक है। बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) के न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में कुल मिलाकर कम से कम 45% से 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एग्जाम पास करना है। भारत में बीएससी नर्सिंग 2026 एंट्रेंस एग्जाम (BSc Nursing 2026 entrance exams in India) के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के मुख्य विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी होने चाहिए। बीएससी नर्सिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर की एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती है।

बीएससी नर्सिंग चिकित्सा विज्ञान में 4 साल की स्नातक डिग्री है। बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स पूरी करने के बाद उम्मीदवार निजी और सरकारी दोनों नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया में एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना और साक्षात्कार दौर को पार करना शामिल है। बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) की सूची राष्ट्रीय, राज्य और संस्थान स्तर पर आयोजित की जाती है। उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 की सूची (List of BSc Nursing Entrance Exams 2026 in Hindi) , पात्रता मानदंड, एडमिशन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi): हाइलाइट्स

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती है। अधिक चर्चा करने से पहले, आइए बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 की लिस्ट (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र डालते हैं।

विशिष्ट

डिटेल्स

इवेंट का नाम

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 की लिस्ट (List of BSc Nursing Entrance Exam 2026)

आयोजित

भारत में एडमिशन से बीएससी नर्सिंग डिग्री प्रोग्राम

एग्जाम मोड

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों

कोर्स अवधि

4 वर्ष

पात्रता

विज्ञान स्ट्रीम में क्लास 12 न्यूनतम 45% से 50% अंकों के साथ अंक

एग्जाम स्तर

राष्ट्रीय - नीट यूजी एग्जाम
राज्य - जेईएनपीएएस यूजी एग्जाम (JENPAS UG Exam) आदि।
संस्थान - आरयूएचएस एग्जाम (RUHS Exam), एम्स बीएससी नर्सिंग आदि।

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 डेट (BSc Nursing Entrance Exam 2026 Dates in Hindi)

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) राज्य, राष्ट्रीय और संस्थान स्तर पर आयोजित की जाती है। भारत में बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण डेट और रजिस्ट्रेशन शुल्क के बारे में अधिक जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

राष्ट्रीय स्तर बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (National Level BSc Nursing Entrance Exam 2026)

भारत में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (BSc Nursing Admission 2026) के लिए राष्ट्रीय स्तर की एंट्रेंस एग्जाम नीचे सूचीबद्ध है।

एग्जाम का नाम

संचालन निकाय

एग्जाम डेट

आवेदन/रजिस्ट्रेशन फीस

नीट यूजी एग्जाम 2026

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)

4 मई, 2026

अनारक्षित - 1,700 रुपये

सामान्य – ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी-एनसीएल - 1,600 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर - 1,000 रुपये

विदेशी नागरिक - 9,500 रुपये

यह भी पढ़ें: एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 में अच्छा स्कोर क्या है?

राज्य स्तरीय बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 लिस्ट (List of State Level BSc Nursing Entrance Exam 2026)

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पूरे देश में कई राज्य स्तरीय बीएससी नर्सिंग एडमिशन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। यहां हमने बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) की सूची के बारे में जानकारी प्रदान की है।

एग्जाम का नाम

संचालन निकाय

एग्जाम डेट

आवेदन/रजिस्ट्रेशन फीस

JENPAS यूजी 2026 एग्जाम

पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (WBJEEB)

सूचित किया जाएगा

यूआर - 1,800 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी - 1,680 रुपये

KCET एग्जाम 2026

केरल एग्जाम प्राधिकरण

अप्रैल 2026

यूआर - 500 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी - 500 रुपये

RUHS नर्सिंग 2026

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर (RUHS)

मई 2026

यूआर - 1,800 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग - 900 रुपये

KGMU नर्सिंग 2026

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

मई 2026

यूआर - 2,000 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग - 1,200 रुपये

छत्तीसगढ़ बी.एससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीपीईबी)

मई 2026

यूआर - 200 रुपये

ओबीसी - 150 रुपये

एससी/एसटी - 100 रुपये

यूपी सीईटी एग्जाम 2026

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

मई 2026

यूआर - 1,000 रुपये

ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस - 900 रुपये

एसटी/एससी/पीडब्ल्यूबीडी/तृतीय लिंग - 800 रुपये

भारत से बाहर के केंद्र - 4,500 रुपये

संस्थान स्तरीय बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (Institute Level BSc Nursing Entrance Exam 2026)

भारत में बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए कई कॉलेज/संस्थान अपनी स्वयं की एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। कुछ लोकप्रिय संस्थान स्तरीय बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) नीचे आयोजित की गई हैं।

एग्जाम का नाम

संचालन निकाय

एग्जाम डेट

आवेदन/रजिस्ट्रेशन शुल्क

सीएमसी बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

12 मई 2026

यूआर - 500 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी - 500 रुपये

एम्स बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)

1 जून 2026

यूआर - 2,000 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी - 1,600 रुपये

पंजाब बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026

बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज (BFUHS)

अगस्त 2026

यूआर - 3,540 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग - 1,770 रुपये

केजीएमयू बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

अगस्त 2026

यूआर - 3,000 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग - 2,000 रुपये

इग्नू बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

जनवरी 2026

यूआर - 1,000 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी - 1,000 रुपये

पीजीआईएमईआर बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026

ओस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

जून 2026

यूआर - 1,500 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी - 1,200 रुपये

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi): एडमिशन प्रोसेस

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) के लिए एडमिशन प्रक्रिया में एलिजिबिलिटी, रजिस्ट्रेशन, एग्जाम में शामिल होना और परिणामों का प्रकाशन शामिल है। यहाँ हमने बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए स्टेप्स वार प्रक्रिया का उल्लेख किया है।

स्टेप्स 1: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखना

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहे हैं।

पैरामीटर

डिटेल्स

न्यूनतम आयु

आवेदन वर्ष के अनुसार 17 वर्ष

अनिवार्य विषय

भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीवविज्ञान (Biology) और अंग्रेजी

न्यूनतम क्लास

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 या समकक्ष

न्यूनतम प्रतिशत

45% से 50% कुल अंक

स्टेप्स 2: एप्लीकेशन फॉर्म भरना

बीएससी एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Entrance Exam 2026) की सूची के लिए आवेदन करने की दिशा में अगले स्टेप्स, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता है। सभी एग्जाम ऑफिशियल ऑफिशियल वेबसाइट पर संस्थान स्तर बीएससी नर्सिंग 2026 एग्जाम (BSc Nursing 2026 exam) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी करेंगे। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दस्तावेज अपलोड करने, आवेदन शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म जमा करने की आवश्यकता है।

स्टेप्स 3: बीएससी नर्सिंग 2026 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना

सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिंग 2026 एंट्रेंस एग्जाम (BSc Nursing 2026 Entrance Exams) के लिए उपस्थित होना होगा जो राष्ट्रीय, राज्य और संस्थागत स्तरों पर आयोजित की जाती हैं। कुछ लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम में नीट यूजी एग्जाम 2026, जेईएनपीएएस यूजी 2026 आदि शामिल हैं।

स्टेप्स 4: रिजल्ट डाउनलोड करना

बीएससी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम समाप्त होने के बाद, ऑफिशियल ऑफिशियल इसके लिए परिणाम जारी करेंगे। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइटों से अपने संबंधित स्कोरकार्ड डाउनलोड करने होंगे। परिणाम के आधार पर, राज्य स्तरीय बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026 के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

स्टेप्स 5: आवंटित कॉलेजों में एडमिशन

अंतिम स्टेप्स संबंधित कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) के लिए एडमिशन प्रक्रिया है। योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से, उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 सिलेबस (BSc Nursing Entrance Exam 2026 Syllabus in Hindi)

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को उस एग्जाम के सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए।बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस के साथ आपको एम्स बीएससी नर्सिंग सिलेबस 2026 के बारे में पता होना चाहिए। बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exam 2026) के लिए सिलेबस इस प्रकार है।

भौतिकी (Physics)

विद्युत धारा (Current Electricity)

प्रत्यावर्ती धारा

विद्युत चुंबकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)

संचार प्रणाली (Communication Systems)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

जैव-अणु (Biomolecules)

विद्युत रसायन (Electrochemistry)

पृष्ठ रसायन (Surface Chemistry)

रासायनिक बलगतिकी (Chemical Kinetics)

जीवविज्ञान (Biology)

सेल का संरचनात्मक संगठन (Structural Organization)

मेंडल का वंशानुक्रम का नियम

पाँच राज्य वर्गीकरण

खनिज पोषण (Mineral Nutrition)

यह भी पढ़ें: एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 पासिंग मार्क्स

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 का सिलेबस बहुत बड़ा है और इसमें बहुत सारे जटिल टॉपिक्स शामिल हैं। इसलिए, उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026 (BSc Nursing Exam 2026 in Hindi) की तैयारी के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यहाँ हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए विशेषज्ञों और टॉपर्स द्वारा सुझाए गए कुछ सुझाव दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर की बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए संपूर्ण सिलेबस बहुत बड़ा है। उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BSc Nursing Entrance Exams 2026) के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अलग करना चाहिए और एक समय में एक भाग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। किसी भी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 में सफल होने के लिए, एक एसईटी रूटीन का पालन करना और उसका धार्मिक रूप से पालन करना महत्वपूर्ण है। इसलिए, बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 की तैयारी करते समय, उम्मीदवारों को एक टाइम टेबल बनानी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/list-of-bsc-nursing-entrance-exam/
View All Questions

Related Questions

Scholarship process of general category

-Vaishnavi singhUpdated on November 10, 2025 07:31 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Dear Vaishnavi ,Lovely Professional University (LPU) is best in offering scholarships for students. For the general category, the scholarship process at LPU is mainly based on performance in the LPUNEST exam or qualifying examination marks. Students are categorized into different scholarship slabs such as Category A, B, C, and D, which decide the percentage of tuition fee concession. Those who apply in the early admission phase get the highest scholarship benefits. LPU also provides scholarships based on national-level tests and achievements.

READ MORE...

can you use rough paper and pen in lpunest exam online

-Annii08Updated on November 10, 2025 11:34 PM
  • 50 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Yes, for the LPUNEST online proctored exam, you are absolutely allowed to use blank sheets of paper and a pen for rough work and necessary calculations. This allowance ensures you can comfortably solve numerical and complex problems. However, you must ensure the sheets are completely blank before the test begins and be prepared to show both sides clearly to the remote invigilator (proctor) via your webcam upon request, maintaining exam integrity.

READ MORE...

How to apply for the B.Pharm Lateral Entry Exam 2025 online?

-SaniyaUpdated on November 10, 2025 04:50 PM
  • 1 Answer
Aindrila, Content Team

To apply for the B.Pharm Lateral Entry Exam 2025, you need to visit the official website of the conducting body in the state you are willing to apply to. Then, create your account by entering your basic details (name, email, mobile, date of birth, etc.). Log in with your credentials and fill out the application form, and upload scanned copies of photographs, signature, mark-sheets, diploma certificate, etc. You need to pay the application fee online (via credit or debit card, UPI, net banking),

The documents that you must upload are a passport-size photograph, signature, diploma certificate, 10th / 12th marksheet, …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All