RUHS Bsc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (List Documents Required for RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025) इस लेख में देखें।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (List Documents Required for RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025): जो उम्मीदवार RUHS बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरने के इच्छुक है उन्हें RUHS बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन भरने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट, क्लास 12 की मार्कशीट, एक फोटो आईडी, फीस सबमिट स्लिप और चार पासपोर्ट आकार के फोटो पता होना चाहिए। उम्मीदवार के सिग्नेचर और फोटो की स्कैन की गई प्रतियों के साथ-साथ जाति, उप-श्रेणी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस या माइग्रेशन प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
उम्मीदवार RUHS B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर कर सकते हैं। यदि आप एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जान लेना चाहिए साथ ही उम्मीदवार को आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 के बारे में भी पता होना चाहिए। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025) इस लेख में देख सकते हैं।
RUHS Bsc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (List Documents Required for RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025 in Hindi): हाइलाइट्स
उम्मीदवार नीचे राजस्थान बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 की प्रमुख हाइलाइट्स (Key Highlights of RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025) देख सकते हैं।
परीक्षा का नाम | |
|---|---|
परीक्षा का स्तर | स्टेट लेवल |
कहां आवेदन करें | राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर |
रजिस्ट्रेशन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | ruhsraj.org |
फीस सबमिट मोड | ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI) |
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म डेट 2025 (RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025 Dates in Hindi)
इच्छुक छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज बीएससी नर्सिंग 2025 से संबंधित आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट 2025 के लिए यहां दी टेबल में चेक कर सकते है:
इवेंट | डेट |
|---|---|
आधिकारिक अधिसूचना जारी | 16 अप्रैल 2025 |
RUHS बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 डेट | 16 अप्रैल 2025 |
RUHS बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025 | 20 अप्रैल 2025 |
RUHS बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट 2025 | 27 मई 2025 |
ये भी देखें: आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एग्जाम पैटर्न 2025
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स ( Documents Required for RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025 in Hindi)
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Rajasthan University of Health Sciences B.Sc Nursing Application Form 2025) भरते समय उम्मीदवारों को सभी डॉक्यूमेंट्स क्लियर पीडीएफ में जमा करने होते हैं। इसलिए यदि आप आवेदन कर रहे हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके सभी डॉक्यूमेंट्स साफ और पीडीएफ फॉर्म में होने चाहिए। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for RUHS B.Sc Nursing Application Form 2025 in Hindi) नीचे देखें:
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
- 1 पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किए गए सिग्नेचर
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (एससी/एसटी/ओबीसी)
- दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागु हो)
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for RUHS B.Sc Nursing 2025 in Hindi?)
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार यहां गए तरीके से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं:
- स्टेप 1: आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाएं ।
- स्टेप 2: आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: फिर, कोर्स का विकल्प, शैक्षिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी आदि सहित सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स भरें लें ।
- स्टेप 4: आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एग्जाम सेंटर का चयन करें।
- स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म एक बार ठीक से चेक कर लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एग्जाम का आयोजन 27 मई 2025 को किया जाएगा।
RUHS बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन 16 अप्रैल 2025 को जारी किये गए थे।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
नीट सिलेबस 2026 PDF (NEET 2026 Syllabus in Hindi): फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी का नया पाठ्यक्रम डाउनलोड करें
नीट के बिना PCB करियर ऑप्शन (PCB Career Options Without NEET in Hindi): कोर्स, फीस, एलिजिबिलिटी, जॉब स्कोप
नीट एग्जाम डेट 2026 (NEET Exam Date 2026): नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा की तारीख जानें
क्या NEET 2026 में 550 मार्क्स अच्छा स्कोर है? (Is 550 marks good score in NEET 2026?): टॉप कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस
नीट में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक क्या होगी? (What is the rank for 300-400 marks in NEET?): कॉलेज, फीस आदि देखें
क्या नीट 2026 में ओबीसी कैटेगरी के लिए 450 मार्क्स एक अच्छा स्कोर है? (is 450 Marks in Neet 2026 Good Score for OBC Category): यहां जानें ओबीसी के लिए क्या है सेफ स्कोर