भारत के टॉप जीएफटीआई कॉलेज (GFTI Colleges in India): यहां देखें कटऑफ, सीट मैट्रिक्स, फीस और एडमिशन प्रक्रिया

Munna Kumar

Updated On: June 01, 2023 05:11 PM

भारत के टॉप जीएफटीआई कॉलेजों (GFTI Colleges in India) की पूरी सूचि के साथ फीस और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में यहां जान सकते हैं। भारत में जीएफटीआई में एडमिशन के लिए सीट आवंटन संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) के आधार पर किया जाता है।

भारत के टॉप जीएफटीआई कॉलेज

जीएफटीआई की सूची 2023 (List of GFTIs in India 2023): सरकार द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (Government Funded Technical Institutes) GFTI के नाम से लोकप्रिय हैं। यहां हम इस लेख भारत में टॉप 20 जीएफटीआई की सूची, उनमें एडमिशन प्रक्रिया और शुल्क संरचना (fee structure) के बारे में बता रहे हैं। भारत में सभी GFTI भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं। सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (Government Funded Technical Institutes) में एडमिशन संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) द्वारा किया जाता है। भारत में GFTI कॉलेजों में प्रवेश जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) में प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाता है।

JEE Main रैंक JEE Main प्लस क्लास 12th के अंक के अनुपात (60:40) के अंकों के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसलिए छात्रों को अपनी JEE की तैयारी के साथ-साथ सीबीएसई कक्षा 12वीं का सिलेबस (CBSE Class 12th Syllabus) पर भी फोकस करना चाहिए। भारत में सभी GFTI को ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority) प्रक्रिया में भाग लेना होता है, जो मुख्य रूप से JEE मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत में प्रत्येक जीएफटीआई द्वारा दी जाने वाली सीटों की संख्या अलग-अलग है और श्रेणी से श्रेणी में भी भिन्न होती है।

भारत में जीएफटीआई की सूची 2022 (List of GFTIs in India 2022)

उम्मीदवार नीचे भारत में सभी सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (Government Funded Technical Institutes in India) की सूची देख सकते हैं। भारत में लगभग 20 GFTI हैं, जहां पूरे देश के उम्मीदवार एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भारत में जीएफटीआई की पूरी सूची यहां देख सकते हैं।

क्र.सं सरकार द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (जीएफटीआई) का नाम स्थान शुल्क सीमा (वार्षिक)
1.

असम यूनिवर्सिटी, सिलचर
Assam University, Silchar

असम 14,000- 80,000 रुपये
2.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉरपेट टेक्नोलॉजी, भदोही
Indian Institute of Carpet Technology, Bhadohi

उतार प्रदेश 18,000 - 80,000 रुपये
3.

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा
Birla Institute of Technology, Mesra

रांची 42,000 - 1,15,000 रुपये
4.

गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार
Gurukula Kangri Vishwavidyalaya, Haridawar

उत्तराखंड 20,000 - 60,000 रुपये
5. इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर
Institute of Technology Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur
छत्तीसगढ़ 16,000 - 1,14,000 रुपये
6. श्री माता वैष्णो यूनिवर्सिटी, कटरा
Shri Mata Vaishno University Katra
जम्मू और कश्मीर 20,000 - 95,000 रुपये
7. एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, गढ़वाल
HNB Garhwal University, Garhwal
उत्तराखंड 15,000 - 32,000 रुपये
8.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर
Indian Institute of Engineering Science and Technology, Shibpur (IIEST)

पश्चिम बंगाल 32,000 - 70,000 रुपये
9.

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा
School of Planning and Architecture, Vijayawada

आंध्र प्रदेश 45,000 - 60,000 रुपये
10.

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली
School of Planning and Architecture, New Delhi

दिल्ली 30,000 - 40,000 रुपये
1 1।

इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, अहमदाबाद
Institute of Infrastructure, Research, Technology and Management, Ahmedabad

गुजरात 25,000 - 32,000 रुपये
12.

जे.के. इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
J.K. Institute of Applied Physics and Technology, Allahabad

उतार प्रदेश 20,000 - 38,000 रुपये
13.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी, हटिया
National Institute of Foundry and Forge Technology, Hatia

रांची 50,000 - 1,5,000 रुपये
14.

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मिजोरम
School of Engineering and Technology, Mizoram

आइजोल 16,000 - 26,000 रुपये
15.

संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी
Sant Longowal Institute of Engineering & Technology

पंजाब 40,000 - 60,000 रुपये
16.

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल
School of Planning and Architecture, Bhopal

मध्य प्रदेश 38,000 - 1,06,000 रुपये
17.

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, तेजपुर विश्वविद्यालय
School of Engineering, Tezpur University

तेजपुर (असम) 27,000 - 34,000 रुपये
18.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी औरंगाबाद
National Institute of Electronics and Information Technology, Aurangabad

महाराष्ट्र 38,000- 41,000 रुपये
19.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद
University of Hyderabad

तेलंगाना 14,000 - 32,000 रुपये
20.

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर
International Institute of Information Technology, Naya Raipur

छत्तीसगढ़ 24,000 - 48,000 रुपये

सीटों की कुल संख्या

- -





टिप्पणी: उपरोक्त टेबल में दी गई जानकारी पिछले वर्ष के आंकड़ों पर आधारित है और आधिकारिक रूप से पुष्टि होने के बाद किसी भी बदलाव को यहां अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग एडमिशन 2023 (Engineering (BE/ B.Tech) Admission 2023)

JoSAA 2023 GFTI कॉलेजों में कुल सीटों की संख्या (JoSAA 2023 Total No. of Seats in GFTI Colleges)

नीचे दिए गए GFTI कॉलेजों के संस्थान-वार सीट मैट्रिक्स की जांच करें -

संस्थान का नाम

सीटों की कुल संख्या

असम विश्वविद्यालय, सिलचर
(Assam University, Silchar)

225

बीआईटी मेसरा
(BIT Mesra)

1100

गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार
(Gurukula Kangri Vishwavidyalaya, Haridwar)

575

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कारपेट टेक्नोलॉजी, भदोही
(Indian Institute of Carpet Technology, Bhadohi)

33

इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड मैनेजमेंट-अहमदाबाद
(Institute of Infrastructure, Technology, Research and Management-Ahmedabad)

114

इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
(Institute of Technology, Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur)

500

जेके इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
(J.K. Institute of Applied Physics & Technology,  Allahabad)

112

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी औरंगाबाद
(National Institute of Electronics and Information Technology, Aurangabad)

60

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी, हटिया, रांची
(National Institute of Foundry & Forge Technology, Hatia, Ranchi)

290

संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
(Sant Longowal Institute of Engineering and Technology)

311

मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजोल
(Mizoram University, Aizawl)

102

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, तेजपुर विश्वविद्यालय
(School of Engineering, Tezpur University)

145

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल
(School of Planning & Architecture, Bhopal)

132

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली
(School of Planning & Architecture, New Delhi)

175

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर: विजयवाड़ा
(School of Planning & Architecture: Vijayawada)

132

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा, जम्मू और कश्मीर
(Shri Mata Vaishno Devi University, Katra, Jammu & Kashmir)

230

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर
(HNB Garhwal University Srinagar)

-

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर
(International Institute of Information Technology, Naya Raipur)

63

यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद
(University of Hyderabad)

40

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़
(Punjab Engineering College, Chandigarh)

756

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
(Jawaharlal Nehru University, Delhi)

126

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
(International Institute of Information Technology, Bhubaneswar)

198

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोकराझार , असम
(Central Institute of Technology Kokrajar, Assam)

20

पांडिचेरी इंजीनियरिंग कॉलेज, पुडुचेरी
(Pondicherry Engineering College, Puducherry)

-

गनी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मालदा, पश्चिम बंगाल
(Ghani Khan Choudhary Institute of Engineering and Technology, Malda, West Bengal)

108

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, राजस्थान
(Central University of Rajasthan, Rajasthan)

90

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट, सोनीपत, हरियाणा
(National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management, Sonepat, Haryana)

180

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, तंजावुर, तमिलनाडू
(Indian Institute of Food Processing Technology, Thanjavur, TamilNadu)

-

नार्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, निर्जुली
(North Eastern Regional Institute of Science and Technology, Nirjuli)

16

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैंडलूम टेक्नोलॉजी (IIHT), वाराणसी
(Indian Institute of Handloom Technology(IIHT), Varanasi)

33

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई
(Chhattisgarh Swami Vivekananda Technical University, Bhilai)

90

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई: इंडियन ऑयल ओडिशा कैंपस, भुवनेश्वर
(Institute of Chemical Technology, Mumbai: Indian Oil Odisha Campus, Bhubaneswar)

66

नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग
(North-Eastern Hill University, Shillong)

80


जीएफटीआई एडमिशन 2023 महत्वपूर्ण तारीखें (GFTI Admission 2022 Important Dates)

नीचे दिए गए टेबल में GFTI एडमिशन 2023 के बारे में सभी डिटेल्स दिए गए हैं। इच्छुक आवेदक JoSAA रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरने, काउंसलिंग, सीट आवंटन आदि के डिटेल्स और तारीखें चेक कर सकते हैं।

इवेंट

तारीखें

पंजीकरण और फॉर्म भरने की शुरुआत

जल्द घोषित किए जाएंगे
उम्मीदवारों द्वारा भरी गई पसंद के आधार पर मॉक सीट आवंटन जल्द घोषित किए जाएंगे

JoSAA रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन का पहला दौर

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन के पहले दौर की स्वीकृति

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन का दूसरा दौर

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन के दूसरे दौर की स्वीकृति

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन का तीसरा दौर

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन के तीसरे दौर की स्वीकृति

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन का चौथा दौर

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन के चौथे दौर की स्वीकृति

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन का पांचवां दौर

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन के पांचवें दौर की स्वीकृति

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन का छठा दौर

जल्द घोषित किए जाएंगे

सीट आवंटन के छठे दौर की स्वीकृति

जल्द घोषित किए जाएंगे



जीएफटीआई परामर्श पंजीकरण प्रक्रिया 2023 (GFTI Counselling Registration Process 2023)

JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया 2023 (JoSAA counselling process 2023) में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उम्मीदवार अपने संबंधित जेईई मेन परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं। JoSAA के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को किसी अन्य व्यक्तिगत या शैक्षणिक डिटेल्स को भरने की आवश्यकता नहीं है। सभी डिटेल्स सीधे छात्र के जेईई मेन और जेईई एडवांस आवेदन पत्र से लिए जाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को JoSAA द्वारा संचालित केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करते समय अपडेट उनके संपर्क डिटेल्स पर जाना होगा।

JoSAA 2023 के माध्यम से GFTI च्वाइस फिलिंग (GFTI Choice Filling through JoSAA 2023)

जेईई मेन परीक्षा (JEE Main exam) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भारत में विभिन्न GFTI द्वारा प्रस्तावित एडमिशन से कोर्सेस के लिए पात्र माना जाता है। जीएफटीआई सीट आवंटन में सबसे पहले स्टेप स्ट्रीम और उस संस्थान का चयन करना है जिसमें उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है। एक बार उम्मीदवारों ने स्टीम का चयन कर लिया तो उन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुनाव की व्यवस्था करनी होगी। किसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्ट्रीम का विकल्प वरीयता के क्रम में भरा जाता है, जैसे- सबसे पसंदीदा कम से कम पसंदीदा। यह JoSAA ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध अरेंज फिल्ड चॉइस ऑप्शन के जरिए किया जा सकता है। सुनिश्चित करें कि आप अपनी रुचि के अनुसार विकल्प भर रहे हैं और उसके बाद ही विकल्प सबमिट करें।

जीएफटीआई काउंसलिंग और सीट आवंटन 2023 (GFTI Counselling and Seat Allotment 2023)

सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (Government Funded Technical Institutes) को एडमिशन के लिए तारीखें परामर्श टेबल में प्रदान किया गया है जैसा कि संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) द्वारा इंगित किया गया है। जेईई मेन 2023 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही जीएफटीआई काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। जीएफटीआई के लिए सीट आवंटन जेईई मेन परीक्षा में एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त रैंक और स्कोर के आधार पर किया जाएगा। इस वर्ष से, जेईई मेन परीक्षा एनटीए (NTA) द्वारा दो बार आयोजित की जा रही है, यह छात्रों के लिए दो विकल्पों के प्रयासों के साथ अपने स्कोर को बेहतर बनाने का एक अवसर है।

GFTI एडमिशन प्रक्रिया 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for GFTI Admission Process 2023)

काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया के समय रिपोर्टिंग केंद्र पर अपने एडमिशन की पुष्टि करते समय उम्मीदवारों द्वारा जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की एक विस्तृत सूची है। GFTI एडमिशन प्रक्रिया 2023 (GFTI admission process 2023) के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है:

  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • सीट आवंटन पत्र
  • जेईई मेन परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्क शीट
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें: जेईई मेन 2023 मार्क्स बनाम परसेंटाइल बनाम रैंक

इंजीनियरिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें CollegeDekho पर। आप हमारे Common Application Form को भी भर सकते हैं और भारत के बेस्ट एनआईटी कॉलेज 2023 (Best NITs Colleges in India 2023) पर इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए कोर्सेस पर आवेदन कर सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/list-of-gfti-colleges-in-india/
View All Questions

Related Questions

Fees structure at LPU PUNJAB

-Khushi RathiUpdated on November 10, 2025 11:43 PM
  • 70 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU maintains a clear and adaptable fee structure. To ensure quality education is accessible, the university provides various scholarships based on academic merit, entrance exam scores, and other accomplishments. Comprehensive fee and scholarship details are available on the official website.

READ MORE...

Is hostel compulsory in LPU for everyone?

-SrikanthUpdated on November 10, 2025 11:33 PM
  • 101 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

No, hostel accommodation is not compulsory for all students at Lovely Professional University (LPU). LPU offers excellent on-campus residential facilities, which are highly recommended for out-of-station and international students for convenience and an immersive experience. However, students who live in the vicinity have the flexibility to commute from home and attend as day scholars. Residential facilities are provided on an optional, paid basis, though first-year students are often strongly encouraged to reside on campus for better adjustment.

READ MORE...

Can I get admission in LPU without an entrance exam?

-Aindrilla SenUpdated on November 11, 2025 10:01 AM
  • 49 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

Yes, in many cases you can get admission to LPU without an entrance exam, as the university also considers marks from your previous qualifying exams. However, appearing for LPUNEST is always a good idea since it can help you earn scholarships and strengthen your admission chances.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All