महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025 in Hindi): डेट, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग, सीट अलॉटमेंट

Munna Kumar

Updated On: August 21, 2025 02:52 PM

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी परीक्षा काउंसलिंग राउंड के माध्यम से आयोजित किया जाता है, और चयन योग्यता के आधार पर होता है।

विषयसूची
  1. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 …
  2. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 डेट (Maharashtra B.Sc Nursing Admission …
  3. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Eligibility …
  4. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया …
  5. एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी 2025 एप्लीकेशन फीस (MH B.Sc Nursing …
  6. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग सीईटी सिलेबस 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing CET …
  7. महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एग्जाम पैटर्न (BSc Nursing …
  8. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission …
  9. महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents …
  10. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड (Maharashtra B.Sc Nursing …
  11. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 परिणाम (Maharashtra B.Sc Nursing Admission …
  12. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग कट ऑफ MH CET 2025 (Maharashtra B.Sc …
  13. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग प्रोसेस (Maharashtra BSc Nursing …
  14. महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 सीट अलॉटमेंट लिस्ट (Maharashtra BSc …
  15. महाराष्ट्र के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज (Top B.Sc Nursing Colleges …
  16. Faqs
महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025)

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025 in Hindi): महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी परीक्षा काउंसलिंग राउंड के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025) के लिए एग्जाम 7 अप्रैल 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित किये गए थे। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 25 जून, 2025 को ऑनलाइन जारी किए गए थे। जो छात्र एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी परीक्षा कटऑफ स्कोर प्राप्त करेंगे, उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग प्रोसेस के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दूसरी ओर, जो छात्र अपनी श्रेणियों के बावजूद कटऑफ स्कोर के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रोसेस से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2025 के बारे में अधिक जानने के इच्छुक छात्र एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस, एप्लीकेशन फॉर्म आदि देख सकते हैं।
राज्य सामान्य एडमिशन एडमिशन टेस्ट सेल द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 पहली मेरिट लिस्ट 4 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। CAP राउंड 1 सीट मैट्रिक्स 5 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डेट 25 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 थी।
यह भी पढ़ें: नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi): ओवरव्यू

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025) राज्य स्तर पर ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाता है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाना होगा। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi) से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।

विशिष्ट

डिटेल्स

एग्जाम का नाम

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन टेस्ट

संचालन निकाय

राज्य सामान्य एडमिशन एडमिशन टेस्ट सेल

ऑफिशियल वेबसाइट

mahacet.org

एडमिशन प्रक्रिया

एडमिशन आधारित

एग्जाम मोड

ऑफ़लाइन (पेन और पेपर)

एग्जाम स्तर

राज्य स्तर

एग्जाम डेट

7 तथा 8 अप्रैल, 2025

एग्जाम आयोजित

महाराष्ट्र में कई बीएससी नर्सिंग डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश

न्यूनतम पात्रता

उच्चतर माध्यमिक एग्जाम में कम से कम 50% अंक प्राप्त करें

अनिवार्य विषय

भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), अंग्रेजी और जीवविज्ञान (Biology)

आवेदन शुल्क

800 रुपये (सामान्य श्रेणी) और 600 रुपये (आरक्षित श्रेणी)

कुल अवधि

1 घंटा और 30 मिनट

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 डेट (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 Dates)

अब तक, संबंधित अधिकारियों ने प्री-एग्जाम इवेंट्स जैसे कि एप्लीकेशन फॉर्म जारी करने की तारीख, अंतिम तारीख और एग्जाम डेट की तारीखें जारी कर दी हैं। उम्मीदवार महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025) और काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तारीखो की जांच करने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

विवरण डेट
महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एप्लीकेशन डेट 28 जनवरी, 2025
महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एप्लीकेशन लास्ट डेट 10 मार्च, 2025
महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फीस सबमिट डेट 28 फरवरी से 10 मार्च, 2025
महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड डेट 3 अप्रैल, 2025
एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी 2025 एग्जाम डेट 7 और 8 अप्रैल, 2025
महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग 2025 रिजल्ट डेट 15 मई, 2025 (जारी)

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे अधिक वेतन देने वाले नर्सिंग पेशे कौन से हैं?

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

वर्ष 2025 के लिए महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया के लिए एलिजिबिलिटी राज्य कॉमन एंट्रेंस सेल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल अधिसूचना में उल्लिखित दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। आवश्यक पात्रता शर्तें निम्नानुसार उल्लिखित हैं:

  1. राष्ट्रीयता: आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।

  2. निवास प्रमाण-पत्र: अभ्यर्थियों के पास महाराष्ट्र राज्य का निवास प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है।

  3. पीसीबी के साथ क्लास 12वीं पास: जिन अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान) में अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूरी कर ली है, वे इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र माने जाते हैं।

  4. न्यूनतम और अधिकतम आयु मानदंड : शैक्षणिक वर्ष की 31 दिसंबर तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। विकलांगता प्रमाण पत्र रखने वाले व्यक्तियों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

  5. एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी 2025 योग्यता: एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी 2025 में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना टाइम टेबल में एडमिशन पाने के लिए एक शर्त है।

यह भी पढ़ें: बीएससी नर्सिंग में नीट के माध्यम से एडमिशन 2025

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 Application Form Filling Process in Hindi)

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi) को सुरक्षित करने के लिए, छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और फॉर्म भरना होगा। यहाँ एमएच-बीएससी नर्सिंग-सीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म है जिसे एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए भरना होगा।

स्टेप्स 1 - रजिस्ट्रेशन

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ - cetcell.mahacet.org

  • MH-B.Sc.Nursing-CET-2025 (चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम)-CET 2025 विकल्प पर क्लिक करें

  • 'नया रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें

  • सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, संपर्क नंबर, पता, लिंग, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, राष्ट्रीयता, राज्य, जिला, तालुका, पिन कोड आदि दर्ज करें।

  • एसईटी एक मजबूत पासवर्ड जो आपको याद रहेगा

  • एमएच-बीएससी नर्सिंग-सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पुष्टि करें और सबमिट करें

स्टेप्स 2 - एप्लीकेशन फॉर्म भरें

  • बनाए गए लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ साइन इन करें

  • शिक्षा डिटेल्स, श्रेणी, निवास प्रमाण पत्र डिटेल्स और एग्जाम केंद्र वरीयता दर्ज करें

स्टेप्स 3 - दस्तावेज़ अपलोड करें

  • हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें

  • सभी जानकारी का पूर्वावलोकन और सत्यापन करें

स्टेप्स 4 - एप्लीकेशन फॉर्म फीस

  • एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना डिटेल्स जमा करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एमएच-बीएससी 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म की कई प्रतियां प्रिंट करें।

एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी 2025 एप्लीकेशन फीस (MH B.Sc Nursing CET 2025 Application Fees in Hindi)

नीचे MH CET 2025 एग्जाम की आवेदन फीस दी गई है जिसे छात्रों को ट्रांसफर करना होगा। यह राशि वापस नहीं की जाएगी।

कैटेगरी

एप्लीकेशन फीस

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/दूसरे राज्य के छात्र

1000 रुपये

एससी, एसटी, वीजे/डीटी- एनटी(ए), एनटी(बी), एनटी(सी), एनटी(डी), ओबीसी, और एसबीसी

800 रुपये

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग सीईटी सिलेबस 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing CET Syllabus 2025 in Hindi)

एमएच कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए सिलेबस में HSC एग्जाम के भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषयों में पढ़ाए जाने वाले सभी टॉपिक्स शामिल हैं। सिलेबस महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे द्वारा निर्धारित किया गया है। एग्जाम में सफल होने और अपने सपनों के कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको टॉपिक्स का गहन अध्ययन करना चाहिए।

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025): सब्जेक्ट वाइज अंक वितरण

यहां हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एमएच बीएससी नर्सिंग एडमिशन सिलेबस 2025 (MH B.Sc Nursing Admission Syllabus 2025) का सब्जेक्ट वाइज अंक वितरण प्रदान किया है।

विषय

कुल प्रश्न पूछा गया

अधिकतम अंक

भौतिकी (Physics)

20

20

रसायन विज्ञान (Chemistry)

20

20

जीवविज्ञान (Biology)

20

20

अंग्रेज़ी

20

20

नर्सिंग योग्यता

20

20

कुल

100

100

यह भी पढ़ें: 10वीं के बाद नर्सिंग कोर्सों की लिस्ट

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एग्जाम पैटर्न (BSc Nursing Admission 2025 in Maharashtra Exam Pattern)

छात्रों के संदर्भ के लिए महाराष्ट्र में एमएच बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

डिटेल्स

एग्जाम पैटर्न डिटेल्स

प्रश्न का प्रारूप

टेस्ट एग्जाम बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रारूप में आयोजित की जाएगी।

कुल प्रश्न

अभ्यर्थियों को 100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

आबंटित समय

एग्जाम की समयावधि 1 घंटा 30 मिनट होगी, जिससे छात्रों को टेस्ट को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

स्कोरिंग

सही उत्तरों के लिए +1 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तरों या अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।

प्रश्नों का माध्यम

एग्जाम के सभी प्रश्न अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे।

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission Process 2025 in Hindi)

एक बार जब उम्मीदवार आश्वस्त हो जाते हैं कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो सभी उम्मीदवारों को महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देशों से गुजरना होगा और एमएच सीईटी 2025 एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा। जो लोग न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करते हैं, वे अपने सपनों के संस्थान में सीट पाने के पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for BSc Nursing Admission in Maharashtra)

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अन्य दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025) के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहां दी गई है:

  • क्लास 10 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • क्लास 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • स्कैन की गई पासपोर्ट छवि
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • प्रमाण पत्र छोड़ना
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  • क्लास 10 की मार्कशीट
  • क्लास 12 की मार्कशीट
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • वैध पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 Admit Card)

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025) के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल 2025 में जारी किया गया था। जिन छात्रों ने महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग 2025 एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे एमएच बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड (MH BSc Nursing Admission 2025 Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि एमएच बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 हॉल टिकट (MH BSc Nursing Admission 2025 Hall Ticket) केवल ऑनलाइन मोड में, ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org से डाउनलोड किया जा सकता है।

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download the Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 Admit Card)

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 Admit Card) डाउनलोड करने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

  • स्टेप्स 1 - राज्य सामान्य एडमिशन एडमिशन टेस्ट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
  • स्टेप्स 2 - होमपेज से, “छात्र लॉगिन” विकल्प चुनें
  • स्टेप्स 3 - लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • स्टेप्स 4 - “महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड” पर क्लिक करें
  • स्टेप्स 5 - एडमिट कार्ड पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
  • स्टेप्स 6 - भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड पर उल्लिखित डिटेल्स

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए एडमिट कार्ड पर छपे डिटेल्स नीचे दिए गए हैं:

  • आवेदक के नाम
  • एग्जाम केंद्र
  • एडमिशन की तारीख और समय टेस्ट
  • प्रश्न पत्र का माध्यम भाषा
  • एग्जाम का नाम
  • एग्जाम निदेशक के हस्ताक्षर
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • एग्जाम दिवस संबंधी दिशानिर्देश

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 परिणाम (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 Result)

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 का रिजल्ट 15 मई, 2025 को जारी कर दिया गया है। छात्र महाराष्ट्र स्टेट कॉमन सेल की ऑफिशियल वेबसाइट से MH BSc नर्सिंग CET 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi) के रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवार की रजिस्ट्रेशन संख्या, आवेदक के सब्जेक्ट वाइज स्कोर, अधिकतम अंक, कुल प्रतिशत और उम्मीदवार की रैंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

एमएच बीएससी नर्सिंग सीईटी 2025 रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को महाराष्ट्र स्टेट कॉमन सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। छात्रों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 डाउनलोड (Maharashtra B.Sc Nursing Result 2025 Download) करने के लिए छात्र स्टेप्स का अनुसरण कर सकते हैं।

  • स्टेप्स 1 - महाराष्ट्र राज्य कॉमन सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप्स 2 - होमपेज से, “छात्र लॉग इन” विकल्प चुनें
  • स्टेप्स 3 - खाते में लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • स्टेप्स 4 - “MH B.Sc Nursing CET 2025 Result” विकल्प पर क्लिक करें। अपनी आवश्यकताओं के अनुसार 'PCB' या 'PCM' में से विषय संयोजन चुनें।
  • स्टेप्स 5 - प्रासंगिक विषय संयोजन के लिए परिणाम पीडीएफ दिखाई देगा।
  • स्टेप्स 6 - विशेष रजिस्ट्रेशन संख्या खोजने के लिए “Cntrl+F” पर क्लिक करें
  • स्टेप्स 7 - डिटेल्स ध्यानपूर्वक जांचें
  • स्टेप्स 8 - भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग परिणाम 2025 पर उल्लिखित डिटेल्स

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Result 2025) घोषित होने के बाद, परीक्षार्थियों को उनके स्कोर कार्ड प्राप्त होंगे। नीचे महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग स्कोर कार्ड पर उल्लिखित महत्वपूर्ण डिटेल्स दिए गए हैं।

  1. आवेदक का रजिस्ट्रेशन नंबर
  2. एंट्रेंस एग्जाम के कुल अंक
  3. सब्जेक्ट वाइज आवंटित अंक
  4. परीक्षार्थियों द्वारा सब्जेक्ट वाइज प्राप्त अंक
  5. परीक्षार्थी का कुल सुरक्षित प्रतिशत
  6. परीक्षार्थी की प्राप्त रैंक
  7. एग्जाम बोर्ड के प्रमुख के हस्ताक्षर

यह भी पढ़ें: बीएससी नर्सिंग एडमिशन बिना नीट 2025

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग कट ऑफ MH CET 2025 (Maharashtra B.Sc Nursing Cut off in MH CET 2025)

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 डेट (BSc Nursing Admission 2025 Date) पर जारी होने वाले कट ऑफ अंक इस वर्ष आवेदकों की बढ़ी हुई संख्या के अनुसार बढ़ सकते हैं। यह कुल सीट सेवन और एग्जाम पेपर कठिनाई स्तर जैसे अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है। ऑफिशियल अधिकारियों द्वारा आयोजित काउंसलिंग राउंड के लिए योग्य माने जाने के लिए छात्रों को कटऑफ राउंड को पास करना होगा।

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग प्रोसेस (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025 Counselling Process)

महाराष्ट्र में विभिन्न कोर्सेस और कॉलेजों के लिए B.Sc नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया CET काउंसलिंग प्रक्रिया पर आधारित होगी। यहाँ हमने महाराष्ट्र BSc नर्सिंग 2025 एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया का विस्तार से उल्लेख किया है।

  • स्टेप्स 1: उम्मीदवार को 'वरीयता फॉर्म' ऑनलाइन भरना होगा। सभी उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई वरीयता सूची के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भरी गई प्राथमिकताएँ अंतिम हैं, क्योंकि बाद के राउंड के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

  • स्टेप्स 2: उम्मीदवारों को वरीयता सूची चुनने की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब वे दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे और उसमें सफल भी होंगे। पात्र उम्मीदवारों की राज्य CET सेल द्वारा एक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

  • स्टेप्स 3: महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया प्रत्येक कोर्स के लिए उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर दो या अधिक राउंड में पूरी की जा सकती है।

  • स्टेप्स 4: पहले राउंड के बाद, उम्मीदवारों को 'मॉप अप राउंड' सहित ऑनलाइन वरीयता फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

  • स्टेप्स 5: सीटों का आवंटन अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाएगा।

  • स्टेप्स 6: सीटें आवंटित होने के बाद, उम्मीदवार या तो उन्हें आवंटित कॉलेज और कोर्स को स्वीकार कर सकते हैं या सीट आवंटन के दूसरे दौर की प्रतीक्षा कर सकते हैं।

  • 7: यदि अभ्यर्थी कॉलेज में अपनी सीट से संतुष्ट है, तो उसे स्टेटस रिटेंशन फॉर्म जमा करना होगा, जिसे एक बार जमा करने के बाद वापस नहीं लिया जा सकेगा।

  • स्टेप्स 8: यदि उम्मीदवार सीट आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड तक प्रतीक्षा कर सकेंगे। हालाँकि, एक बार सीट आवंटित हो जाने और स्टेटस रिटेंशन फॉर्म जमा हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी च्वॉइस बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • स्टेप्स 9: अंतिम मेरिट लिस्ट संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

सेल द्वारा उल्लिखित सम्पूर्ण एडमिशन प्रक्रिया से गुजरने वाले अभ्यर्थियों का चयन अंतिम माना जाएगा तथा अभ्यर्थी के लिए भी बाध्यकारी होगा।

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 सीट अलॉटमेंट लिस्ट (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025 Seat Allotment List)

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए सीट आवंटन सूची चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया आयोजित होने के बाद जारी की जाएगी। एमएच बीएससी नर्सिंग राउंड 1 सीट आवंटन सूची अगस्त 2025 में जारी होने की अत्यधिक उम्मीद है। सीट आवंटन सूची में उम्मीदवारों का नाम, उनके आवंटित कॉलेज, श्रेणी, कॉलेज कोड, लिंग और एमएच सीईटी फॉर्म नंबर जैसे डिटेल्स शामिल हैं।

महाराष्ट्र के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज (Top B.Sc Nursing Colleges in Maharashtra)

महाराष्ट्र में विभिन्न सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रदान करते हैं। यहाँ महाराष्ट्र के कुछ टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज (Top B.Sc Nursing Colleges in Maharashtra) दिए गए हैं जहाँ आप यह प्रोग्राम कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग कॉलेज का नाम

जगह

औसत कोर्स शुल्क

सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज

पुणे

15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक

सरकारी मेडिकल कॉलेज

नागपुर

7,000 रुपये से 15,000 रुपये तक

डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय

नवी मुंबई

50,000 रुपये से 75,000 रुपये तक

सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंग

पुणे

80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक

सावित्रीबाई फुले कॉलेज ऑफ नर्सिंग

कोल्हापुर

35,000 रुपये से 50,000 रुपये तक

केजे सोमैया कॉलेज ऑफ नर्सिंग

मुंबई

1,50,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक

होली स्पिरिट इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग

मुंबई

90,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक

एसीपीएम नर्सिंग कॉलेज

धुले

80,500 रुपये से 1,00,000 रुपये तक

महाराष्ट्र नर्सिंग विज्ञान संस्थान

लातूर

90,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक

महात्मा गांधी मिशन नर्सिंग कॉलेज

नवी मुंबई

5,00,000 रुपये से 10,00,000 रुपये तक


महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (BSc Nursing Admission 2025 in Maharashtra) बीएससी नर्सिंग के लिए एमएच सीईटी 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोजित किया जा रहा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) के लिए महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखें, जिन्हें चार बार रिवाइज्ड किया गया था। महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org है।

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 ( Maharashtra BSc Nursing Admission 2025) पर विस्तृत जानकारी के साथ-साथ लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए CollegeDekho के साथ अपडेट रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग परीक्षा का आवेदन शुल्क क्या है?

महाराष्ट्र में बी.एससी नर्सिंग की पेशकश करने वाले विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के लिए पंजीकरण करने के लिए, आवेदक को महाराष्ट्र के सीईटी सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025-26 महाराष्ट्र के लिए आवेदन कैसे करें?

बीएससी नर्सिंग में महाराष्ट्र के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए एक उम्मीदवार को एनटीए द्वारा आयोजित नीट 2025 के लिए उपस्थित होना होगा। नीट 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार को 1000 रुपये के ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके महाराष्ट्र के सीईटी सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।

अगर मैं महाराष्ट्र का निवासी नहीं हूं तो क्या मैं महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग कर सकता हूं?

कोई भी छात्र जो न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरा करता है, भारत का नागरिक होने के नाते महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकता है।

क्या महाराष्ट्र बीएससी एडमिशन 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है?

नहीं, महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Maharashtra BSc Nursing Admission 2025) रिजल्ट जून, 2025 को जारी किया गया जाएगा। इसके बाद एमएच बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (MH BSc Nursing Admission 2025) शुरू होंगे।

महाराष्ट्र में बीएससी नर्सिंग पूरा करने में कितना समय लगता है?

बीएससी नर्सिंग नर्सिंग में एक विशेष स्नातक प्रोग्राम है जिसे पूरा करने में महाराष्ट्र में 4 साल लगते हैं। डिग्री इस 4 साल के कोर्स के सफल समापन के बाद महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नासिक द्वारा प्रदान की जाती है।

/articles/maharashtra-bsc-nursing-admissions/
View All Questions

Related Questions

kya abhi BPT me admission le sakte hai

-naUpdated on November 10, 2025 07:05 PM
  • 1 Answer
Shuchi Bagchi, Content Team

Dear Student, 

For admission to the BPT course at the Shyam Shah Medical College, you have to appear for the NEET exam 2026. The exam will be conducted in May, 2026. 

Thank you!

READ MORE...

How many mark do I need to get in Eamcet as oc candidate to get into BSc.neuroscience

-VeereshwariUpdated on November 10, 2025 06:50 PM
  • 1 Answer
Shuchi Bagchi, Content Team

Dear student, 

The student belonging to the general category must score a minimum of 40 marks out of 160 marks in EAMCET exam. If they are willing to get admission in the state university, then they must score 80-100 marks in EAMCET. 

Thank you!

READ MORE...

My rank is eamcet. 22000 how can I join physiotherapy

-T madhuriUpdated on November 11, 2025 10:28 AM
  • 1 Answer
Vandana Thakur, Content Team

Dear Student, 

With a rank of 22000 in Physiotherapy, you can register using the state counselling process online. Through TS EAMCET exam score, students can get admission in the participating colleges. 

Thank You!

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All