एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट 2026 कब आएगी? (When will the MP Board Class 10th Date Sheet 2026 Release in Hindi?)

Amita Bajpai

Updated On: October 29, 2025 05:34 PM

एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट कब आएगी 2026 (When will MP Board Class 10th Date Sheet Release 2026) और कहां जारी होगी? यहां जानें MPBSE द्वारा जारी होने वाली 10वीं कक्षा की एग्जाम डेट, टाइम टेबल, डाउनलोड प्रक्रिया आदि।

एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट 2026 कब आएगी?

एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट 2026 कब आएगी? (When will the MP Board Class 10th Date Sheet 2026 Release in Hindi?): MP बोर्ड 10वीं की डेट शीट MPBSE द्वारा जारी की जाती है। मध्य प्रदेश क्लास 10th की डेट शीट (Madhya Pradesh Class 10th Date Sheet) में एग्जाम डेट, टाइम टेबल और इम्पोर्टेंट इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं। एमपी बोर्ड क्लास 10वीं डेट शीट 2026 (MP Board Class 10th Date Sheet 2026 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दी गयी है।

जो छात्र 10वीं की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें एग्जाम का टाइम टेबल आदि जानने के लिए MP बोर्ड 10th डेट शीट 2026 पीडीएफ (MP Board 10th Date Sheet 2026 PDF) देखना जरूरी है। यह डेट शीट परीक्षार्थियों को एग्जाम की बेहतर तैयारी करने में मदद करती है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल सेक्शन से एमपी बोर्ड 10वीं डेट शीट पीडीएफ 2026 (MP Board 10th Date Sheet PDF 2026) आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट 2026 कब आएगी? (When will the MP Board Class 10th Date Sheet 2026 Release in Hindi?) यहां सभी विस्तृत जानकारी जानें।

MP बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड लिंक 2026 (MP Board Class 10th Date Sheet PDF Download Link 2026)

एमपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 कब आएगी? (When will MP Board 10th Date Sheet 2026 release in Hindi?)

प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च, 2026 तक आयोजित की जायेंगी, और MP बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट शीट 2026 (MP Board 10th Exam Date Sheet 2026) परीक्षा से लगभग 1 या 2 महीने पहले जारी कर दी जाती है। उम्मीदवार एमपी बोर्ड एग्जाम के नए अपडेट जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

एमपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 (MP Board 10th Date Sheet 2026 in Hindi): डेट

यदि आपके भी इस वर्ष बोर्ड एग्जाम हैं, तो MP 10वीं एग्जाम डेट शीट 2026 (MP 10th Exam Date Sheet 2026 in Hindi) की सभी ज़रूरी तारीखों से अपडेट रहने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें:

विवरण

डेट 2026 (संभावित)

एमपी बोर्ड डेट शीट 2026 कब आएगी?

जारी

MP बोर्ड 10वीं के एग्जाम कब हैं 2026

11 फरवरी से 2 मार्च, 2026 तक

MP बोर्ड रिजल्ट डेट

मई 2026


ये भी चेक करें-
एमपी बोर्ड 10वीं प्रिपरेशन टिप्स 2026 एमपी क्लास 10 ब्लूप्रिंट 2025-26

एमपी बोर्ड 10वीं के पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एग्जाम पैटर्न 2026

एमपी बोर्ड पासिंग मार्क्स 2026 क्लास 10

एमपी 10वीं बोर्ड 2026

एमपी बोर्ड 10वीं सिलेबस 2026 भारत में स्कूल बोर्डों की लिस्ट
एमपी बोर्ड 10वीं के मॉडल पेपर एमपी बोर्ड 10वीं के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
एमपी बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2026 एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा का सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइम टेबल 2026

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 में क्या-क्या जानकारी होती है? (What information is there in Madhya Pradesh Board 10th Date Sheet 2026?)

  • एग्जाम का दिन
  • एग्जाम डेट
  • सब्जेक्ट कोड
  • सब्जेक्ट का नाम
  • एग्जाम की अवधि

एमपी बोर्ड क्लास 10th एग्जाम टाइम टेबल 2026 (MP Board Class 10th Exam Time Table 2026): संभावित

निम्नलिखित टेबल से छात्र एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 10th Time Table 2026 in Hindi) देख सकते हैं:

MP बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 10th Time Table 2026 in Hindi)

एमपी बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट 2026 सबजेक्ट
11 फरवरी, 2026 हिंदी
13 फरवरी, 2026 उर्दू
14 फरवरी, 2026 एनएसक्यूएफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) – (ऑल सब्जेक्ट्स)
17 फरवरी, 2026 इंग्लिश
19 फरवरी, 2026 संस्कृत
20 फरवरी, 2026 गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मराठी
24 फरवरी, 2026 मैथमेटिक्स
27 फरवरी, 2026 साइंस
2 मार्च, 2026 सोशल साइंस

एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट कैसे चेक करें 2026? (How to Check MP Board Class 10th Date Sheet 2026 in Hindi?)

यदि उम्मीदवार MP बोर्ड क्लास 10वीं का टाइम टेबल डाउनलोड (MP Board Class 10th Time Table Download) करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा, जहां पर एमपी बोर्ड क्लास 10th की डेट शीट 2026 (MP Board Class 10th Date Sheet 2026 in Hindi) एग्जाम से पहले जारी की जाती है। छात्रों को टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा:

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की डेट शीट कैसे डाउनलोड करें 2026? (How to Download MP Board Class 10th Date Sheet 2026 in Hindi?)

  • सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in खोलें
  • होम पेज पर दिए टाइम टेबल सेक्शन में जाएं
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2026 या एग्जाम टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें
  • एमपी बोर्ड क्लास 10वीं की डेट शीट आपकी स्क्रीन पर दिखेगी जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

निबंध संबधित अन्य आर्टिकल पढ़ें:

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध होली पर निबंध
हिंदी में निबंध पर्यावरण दिवस पर निबंध
मदर्स डे पर निबंध मेरा प्रिय खेल पर निबंध
स्वंत्रता दिवस पर निबंध शिक्षक दिवस पर निबंध
मेरे प्रिय मित्र पर निबंध गाय पर निबंध
विज्ञान के चमत्कार पर निबंध गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध
ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

MPBSE 10वीं डेट शीट में क्या जानकारी होती है?

MP बोर्ड 10th डेट शीट में सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट, टाइम, सब्जेक्ट कोड, एग्जाम की अवधि और जरूरी निर्देश शामिल होते हैं।

MP बोर्ड 10th टाइम टेबल 2026 कहां से डाउनलोड करें?

इच्छुक उम्मीदवार MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2026 कब होगी?

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 2 मार्च, 2026 तक आयोजित की जायेगी।

एमपी बोर्ड 10वीं की डेट शीट 2026 कब जारी होगी?

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दी गयी है। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 2 मार्च, 2026 तक आयोजित की जायेगी।

/articles/mp-board-class-10-ki-date-sheet-kab-aayegi/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All