नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2026 (MP B.Sc Nursing Fees 2026 for Private and Government Colleges in Hindi): मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की कुल फीस कितनी है यहां जानें।

MP B.Sc नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2026 (MP B.Sc Nursing Fees 2026 for Private and Government Colleges in Hindi): यदि आप 2026 में एमपी में बीएससी नर्सिंग (MP B.Sc Nursing) कोर्स में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि एमपी बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस फीस 2026 (MP B.Sc Nursing Colleges Fees 2026) कितनी होगी। क्या सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है और क्यों प्राइवेट कॉलेज में खर्च अधिक आता है? कब से नया फीस स्ट्रक्चर लागू होता है और क्या कॉलेज स्थित हैं? कौन छात्र इन संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं और कैसे फीस का भुगतान किया जाता है, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल से जान सकते है।
MP B.SC नर्सिंग के गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज फीस 2026 (MP B.Sc Nursing Government and Private Colleges Fees 2026 in Hindi)
मध्य प्रदेश में बेस्ट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करने का कुल खर्च लगभग 2 से 3 लाख रुपये है, जिनमें प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थान शामिल हैं। यदि आप बीएससी नर्सिंग की फीस जानने में रुचि रखते हैं, तो आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, फीस सुविधाओं और रैंकिंग के आधार पर अलग-अलग होती है। MP B.Sc नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2026 (MP B.Sc Nursing Fees 2026 for Private and Government Colleges in Hindi) जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
एमपी B.Sc नर्सिंग प्राइवेट और सरकारी कॉलेजेस की फीस 2026 (MP B.Sc Nursing Private and Government Colleges Fees 2026 in Hindi)
कॉलेज का नाम | कॉलेज का प्रकार | फीस |
|---|---|---|
P.G. कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्वालियर | प्राइवेट | रु 236200 (कुल फीस) |
SFCN इंदौर | प्राइवेट | 71 हजार रुपये (फर्स्ट ईयर) |
गाँधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल | सरकारी | रु 10,000 से ₹18,000 वार्षिक |
करियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल | प्राइवेट | 70 हजार रुपये कुल फीस |
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिल एंड रिसर्च सेंटर | सरकारी | 11 हजार 775 रुपये प्रति वर्ष |
ITM यूनिवर्सिटी ग्वालियर | प्राइवेट | 1.5 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर |
पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं अनुसंधान केंद्र पीपुल्स विश्वविद्यालय, भोपाल | प्राइवेट | 1.20 लाख रुपये प्रति वर्ष |
AIIMS नर्सिंग कॉलेज भोपाल | सरकारी | रु 5,500 से ₹7,000 वार्षिक |
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग भोपाल | प्राइवेट | 90 हजार रुपये प्रति वर्ष |
हेवर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस | प्राइवेट | 1 लाख रुपये प्रति वर्ष |
भोपाल नर्सिंग कॉलेज | सरकारी | रु 8225 वार्षिक |
BIMR कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर | प्राइवेट | रु 3,54,000 कुल फीस |
यह भी देखें: भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट 2026
MP B.Sc नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन 2026 कैसे लें? (How to take admission in private and government colleges of MP B.Sc Nursing 2026 in Hindi)
यदि आप मध्य प्रदेश के सरकारी या निजी कॉलेजेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) उत्तीर्ण करनी होगी, जो मई-जून में आयोजित की जाती है। नीचे, आप PNST के द्वारा मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2026 (Madhya Pradesh B.Sc Nursing Admission Process 2026) देख सकते हैं।
MP बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2026 (MP B.Sc Nursing Admission Process 2026 in Hindi)
स्टेप 1: सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम की नोटिफिकेशन चेक करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप 2: आधिकारिक पोर्टल abvmucet25.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 3: आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आदि अपलोड करें और फीस जमा करके एप्लीकेशन स्लिप डाउनलोड करें।
स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करने के बाद, एग्जाम से कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
स्टेप 6: प्रवेश परीक्षा में भाग लें।
स्टेप 7: रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट या कटऑफ देखें। यदि आप सिलेक्ट होते हैं, तो आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।
स्टेप 8: मेरिट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसमें कॉलेज चॉइस भरनी होती है और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होती है।
स्टेप 9: कॉलेज अलॉट होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने चुने गए कॉलेज में जाएं और निर्धारित फीस जमा करें और एडमिशन स्लिप प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें-
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
मध्य प्रदेश के सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET, CUET या PNST क्वालीफाई करना होगा।
आमतौर पर मध्य प्रदेश के प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में एक सेमेस्टर की कुल फीस 50 हजार से 1 लाख रुपये है।
आमतौर पर मध्य प्रदेश के प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में एक सेमेस्टर की कुल फीस 50 हजार से 1 लाख रुपये है।
- NEET
- CUET
- PNST
- AIIMS बीएससी नर्सिंग
यदि आप मध्य प्रदेश से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडमिशन मई-जून 2026 में शुरू किए जाएंगे।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
छत्तीसगढ़ जीएनएम पासिंग मार्क्स 2026 (Chhattisgarh GNM Passing Marks 2026)
एम्स बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स 2026 (Documents Required for AIIMS BSc Nursing Application Form 2026): फीस, एग्जाम डेट, दस्तावेज
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (Post Basic B.Sc. Nursing Admission 2026 in Hindi): एप्लीकेशन, डेट, एलिजिबिलिटी, टॉप कॉलेज जानें
यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (UP BSc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi): डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिशन प्रोसेस जानें
राजस्थान बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (Rajasthan B.Sc Nursing Admission 2026 in Hindi): RUHS एग्जाम, रिजल्ट, एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस यहां देखें
एमपी जीएनटीएसटी और पीएनएसटी 2026 (MP GNMTST and PNST Exam 2026 in Hindi): तारीखें, एप्लीकेशन करेक्शन, पात्रता, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड और चयन प्रक्रिया