नीट में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक क्या होगी? (What is the rank for 300-400 marks in NEET?): कॉलेज, फीस आदि देखें

Soniya Gupta

Updated On: November 07, 2025 01:14 PM

जो उम्मीदवार नीट में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक जानना चाहते हैं वें यहां जान सकते हैं की नीट में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक क्या होगी? (What is the rank for 300-400 marks in NEET?) 
 
नीट में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक क्या होगी? (What is the rank for 300-400 marks in NEET?)

नीट में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक क्या होगी ( What is the rank for 300-400 marks in NEET In Hindi)?: नीट एग्जाम 2026 देशभर में 3 मई, 2026 को आयोजित होने की संभावना है। नीट परीक्षा 2026 के परिणाम को लेकर मेडिकल छात्र चिंतित हैं। इस वर्ष का NEET एग्जाम कठिन रहने वाला हैं, जिससे नीट कटऑफ 2026 पर भी बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। कई छात्रों का यह भी कहना है कि नीट 2026 फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता हैं। ऐसे में 300 से 400 मार्क्स की उम्मीद कर रहे उम्मीदवार की रैंक क्या हो सकती है और क्या उन्हें एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सेज में एडमिशन मिल पाएगा? सभी सवालों का जवाब जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

ये भी पढ़े: नीट यूजी में अच्छा स्कोर/रैंक 2026 क्या है?

नीट यूजी में 300-400 मार्क्स के लिए रैंक क्या होगी (What is the Rank for 300-400 Marks in NEET UG In Hindi) ?

प्रतिवर्ष नीट की कटऑफ में बदलाव होता है, जो परीक्षा के कठनाई स्तर और उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर निर्धारित की जाती है। नीचे आप 300 से 400 अंकों के लिए NEET 2026 की संभावित रैंक देख सकते हैं।

नीट 2026 स्कोर रेंज

नीट 2026 रैंक (संभावित)

381-400

1,20,000 - 1,30,000

361-380

1,30,000 - 1,45,000

341-360

1,30,000 - 1,45,000

321-340

1,70,000 - 1,90,000

301-320

1,90,000 - 2,28,000

281-300

2,28,000 - 3,00,000

ये भी पढ़े: नीट मार्क्स वर्सेज रैंक 2026

क्या नीट में 300-400 मार्क्स के साथ सरकारी कॉलेज मिल सकता है (Is it Possible to Get a Government College with 300-400 Marks in NEET In Hindi) ?

यदि किसी उम्मीदवार ने नीट 2026 परीक्षा में 300 से 400 अंक प्राप्त करेंगे, तो भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं जहां उसे विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है। इनमें जेएमसी जम्मू, जीएमसी औरंगाबाद और पटना मेडिकल कॉलेज जैसे प्रमुख संस्थान भी शामिल हैं।

ये भी देखें: नीट यूजी में 300-400 मार्क्स के लिए मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट 2026

नीट में 300 से 400 मार्क्स के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजेस की लिस्ट (List of Government Medical Colleges for 300 to 400 Marks in NEET In Hindi)

भारत में कई सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जो (NEET UG) में 300 से 400 मार्क्स पर भी प्रवेश प्रदान करते हैं। यहां आप 300 से 400 मार्क्स में एडमिशन देने वाले कॉलेजेस की लिस्ट उनके रैंक और फीस के साथ देख सकते हैं।

कॉलेज का नाम

ट्युशन फीस

सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा

30 हजार रुपये प्रति वर्ष

जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जोरहाट

10 से 15 हजार रुपये वार्षिक

एमआरएमसी गुलबर्गा

1 से 2 लाख रुपये वार्षिक

बीदर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

50 से 60 हजार रुपये प्रति वर्ष

सिम्स शिमोगा

65 हजार रुपये प्रति वर्ष

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बलांगीर

30 हजार रुपये वार्षिक

आरआईएमएस, आदिलाबाद

10 हजार रुपये वार्षिक

300 से 400 नीट स्कोर में बेस्ट मेडिकल कॉलेज कैसे प्राप्त करें (How to get Best Medical College with 300 to 400 NEET Score In Hindi)

नीट परीक्षा में 300 से 400 मार्क्स प्राप्त करने पर उम्मीदवारों को सही दिशा में आगे बढ़ना बहुत जरुरी है यदि उन्हें किसी अच्छे कॉलेज से मेडिकल कोर्स करना है तो सबसे पहले नीट काउंसिलिंग प्रोसेस 2026 को पूरी तरह समझना चाहिए।

ये बातें जरूर ध्यान में रखें

  • सबसे पहले अच्छे कॉलेजेस को शॉर्टलिस्ट करें
  • सभी कॉलेजेस की नीट कटऑफ 2026 देखें
  • रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करें
नीट से संबंधित अन्य लेख देखें:
नीट एआईक्यू रैंक 8,00,000 से ऊपर के लिए कॉलेजों की लिस्ट नीट एआईक्यू रैंक 1,00,000 से 3,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट
नीट एआईक्यू रैंक 25,000 से 50,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट नीट एआईक्यू रैंक 3,00,000 से 6,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट
नीट AIQ रैंक 6,00,000 से 8,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट नीट एआईक्यू रैंक 50,000 से 75,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/neet-me-300-400-marks-in-ke-liye-rank-kya-hogi/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All