एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi): एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, कटऑफ

Amita Bajpai

Updated On: September 08, 2025 03:34 PM

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बेहतरीन योजना है। यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी, कटऑफ आदि की जानकरी यहाँ से प्राप्त करें।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi) एक ऐसी योजना है, जिसमें भारत सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। प्रति वर्ष राज्य स्तर पर एनएमएमएस का एग्जाम होता है और इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रति वर्ष मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी (MoE, DoSEL) की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर जारी की जाती है। नेशनल मीन्स-कम मेरीट स्कॉलरशिप (NMMS) में चुने गए छात्रों को 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष छत्रवती मिलती है। कक्षा 8 के लिए एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS Scholarship for Class 8) के लिए केवल वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जो सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ते हैं और जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3.5 लाख से कम है। नेशनल मीन्स-कम मेरीट छत्रवती आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिसे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) या आपके राज्य के स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ऑफिशियल वेबसाइट से पूरा किया जा सकता है। यदि आप भी आवेदन करने की योजना बना रहे हैं तो एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi) आवेदन प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी, एग्जाम, कटऑफ आदि की जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करें।

NMMS स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi): हाइलाइट्स

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 भारत सरकार द्वारा चाहलय जाने वाला एक योग्यता-आधारित प्रोग्राम है जो छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है। यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए, आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जिसमें आपको अपने नॉलेज और स्किल्स का प्रदर्शन करना होगा। इसलिए आपको NM MS स्कॉलरशिप 2025-26 हाइलाइट्स (NMMS Scholarship 2025-26 Highlights in Hindi) जरूर देखनी चाहिए जिसमे आप नेशनल मीन्स-कम मेरीट स्कॉलरशिप (NMMS) सभी इम्पोर्टेंट डिटेल्स देख सकते हैं।  नीचे दी गई टेबल से NMMS स्कॉलरशिप 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26) के बारे में अधिक जानकरी प्राप्त करें।

जानकारी

विवरण

स्कॉलरशिप का नाम

नेशनल मीन्स-कम मेरीट स्कॉलरशिप (NMMS)

विभाग

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (MoE, DoSEL)

कक्षा

कक्षा 9 से 12 तक

सिलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा (मेंटल एबिलिटी टेस्ट + स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट)

आवेदन मोड

ऑनलाइन (NSP या SCERT राज्य पोर्टल से)

स्कॉलरशिप प्रति वर्ष

12 हजार रुपये

ये भी पढ़ें-

10वीं के बाद स्कॉलरशिप 2025 12वीं के बाद स्कॉलरशिप
आईटीआई के लिए टॉप स्कॉलरशिप 2025 गार्गी पुरस्कार स्कालरशिप 2025 स्कीम
इग्नू स्कॉलरशिप फॉर्म 2025 भारत में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

एनएमएमएस का फॉर्म कब आएगा 2025-26 (When will the NMMS form come 2025-26 in Hindi): डेट

प्रति वर्ष, एनएमएमएस आवेदन पत्र 2025 (nmms Application Form 2025) जुलाई या अगस्त में स्टेट एससीईआरटी पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाते हैं।  इच्छुक छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि उन्हें नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना चाहिए। अधिक जानकारी और फॉर्म डेट जानने के लिए, नीचे दी गई टेबल देखें।

NMMS एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 डेट (NMMS Application Form 2025-26 Date in Hindi)

नेशनल मीन्स-कम मेरीट स्कॉलरशिप (NMMS) एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 शुरू कर दिए गए हैं यदि उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित टेबल से लास्ट डेट जानें:

आयोजन

लास्ट डेट (संभावित)

स्कीम शुरू होने की डेट

02 जून 2025

एप्लीकेशन लास्ट डेट

31 अगस्त 2025

री करेक्शन लास्ट डेट

15 सितम्बर 2025

स्कूल कब तक चेक करेगा

15 सितम्बर 2025

डीएमओ/एसएनओ/एमपीओ वेरिफिकेशन

30 सितम्बर 2025

NMMS स्कॉलरशिप 2025-26 पात्रता (NMMS Scholarship 2025-26 Eligibility)

यदि उम्मीदवार NMMS स्कॉलरशिप 2025-26 पात्रता (NMMS Scholarship 2025-26 Eligibility) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें निम्नलिखित टेबल जरूर देखनी चाहिए।

NMMS स्कॉलरशिप 2025-26 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (NMMS Scholarship 2025-26 Eligibility Criteria in Hindi)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

विवरण

वार्षिक फेमिली इनकम

3.50 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम

कक्षा

छात्र कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हों और आगे 9वीं में एडमिशन ले रहे हों।

स्कूल का प्रकार

सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और लोकल बोर्ड के स्कूलों के छात्र पात्र हैं।

अयोग्य छात्र

केंद्रीय विद्यालय (KVs), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNVs), केंद्र/राज्य सरकार द्वारा चलाए गए रेज़िडेंशियल स्कूल, और प्राइवेट स्कूलों के छात्र पात्र नहीं मने जायेंगे।

पिछली कक्षा (VII) के अंक

  • जनरल: 55 प्रतिशत
  • एससी/एसटी आदि: 50 प्रतिशत

कटऑफ (MAT + SAT)

  • सामान्य श्रेणी: 40% अंक
  • SC/ST श्रेणी: 32% अंक

NMMS स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for NMMS Scholarship 2025 in Hindi?)

एनएमएमएस स्कॉलरशिप फॉर्म 2025-26 भरने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल dsel.education.gov.in/ पर जाना होगा। इसलिए छात्रों को यह सलह दी जाती है की उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट से पहले स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर देना चाहिए। NMMS स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for NMMS Scholarship 2025 in Hindi?) नीचे जान सकते हैं।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप फॉर्म 2025-26 कैसे भरें? (How to Fill NMMS Scholarship Form 2025-26 in Hindi?)

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाएं
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (आय प्रमाण पत्र, मार्कशीट, फोटो, आधार, बैंक पासबुक आदि) अपलोड करें।
  • सारी जानकारी सही भरें और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक करने के बाद सबमिट करें
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद यह पहले स्कूल, फिर जिला/राज्य स्तर पर वेरिफाई किया जाता है
  • फाइनल लिस्ट स्वीकृत होने के बाद, स्कॉलरशिप की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में DBT के ज़रिए भेज दी जाती है।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

NMMS स्कॉलरशिप में कितने पैसे मिलते हैं?

नेशनल मीन्स-कम मेरीट स्कॉलरशिप (NMMS) में उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये मिलते हैं।

NMMS स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

नेशनल मीन्स-कम मेरीट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जून 2025 में शुरू कर दिए गए हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट अगस्त 2025 है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 क्या है?

एनएमएमएस (National Means-cum-Merit Scholarship) भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोरछात्रों को 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई के लिए ₹12,000 प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

/articles/nmms-scholarship/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy