राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025 in Hindi) अक्टूबर सेशन के लिए जनवरी 2026 में जारी किया जायेगा। रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025):
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं परीक्षा आरएसओएस द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। 12वीं की परीक्षा वर्ष में अप्रैल महीने और अक्टूबर महीने में आयोजित होती है। जो छात्र अप्रैल महीने में परीक्षा दे चुके हैं तथा जो छात्र अक्टूबर में परीक्षा देंगे वह अपना रिजल्ट आरएसओएस (RSOS) की आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025)
देखने के लिए छात्रों को एनरोलमेंट नंबर तथा जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result Date 2025 In Hindi)
, रिजल्ट डाउनलोड करना, रिजल्ट में सब्जेक्ट स्टेटस आदि जानें।
ये भी पढ़ें :
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result Date 2025 in Hindi)
जो छात्र राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 2025 (Rajasthan Open Board 12th Class Exam 2025) देने वाले हैं, वे अपना RSOS 12वीं रिजल्ट डेट 2025 (RSOS 12th Result Date 2025) नीचे दी गई टेबल से जान सकते हैं।
विवरण | डेट (संभावित) |
|---|---|
एग्जाम का नाम | आरएसओएस 12वीं कक्षा बोर्ड एग्जाम |
आरएसओएस एग्जाम सेशन | अक्टूबर 2025 |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं रिजल्ट डेट | जनवरी 2026 |
ये भी देखें : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल क्लास 10 टाइम टेबल 2025
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025 in Hindi?)
उम्मीदवार अपना आरएसओएस 12वीं रिजल्ट 2025 (RSOS Result 2025) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देख सकते हैं।
स्टेप 1: आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
स्टेप 2: 12वीं रिजल्ट 2025 ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉगिन पेज खुलने के बाद अपना एनरोलमेंट नंबर, जन्म तिथि और दिया हुआ कैप्चा डालें।
कैप्चा भरते समय ध्यान दें।
स्टेप 4: सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025 in Hindi): सब्जेक्ट स्टेटस
छात्र अपने रिजल्ट में दिए गए सब्जेक्ट स्टेटस के बारे में नीचे दी हुई टेबल से जान सकते हैं।
मीनिंग | सिंबल |
|---|---|
पास्ड (Passed) | P |
सब्जेक्ट येट टू बी क्लीयर्ड (Subject Yet To Be Cleared) | SYC |
सब्जेक्ट येट टू बी क्लीयर्ड इन थ्योरी (Subject Yet To Be Cleared in Theory) | SYCT |
सब्जेक्ट येट टू बी क्लीयर्ड इन प्रैक्टिकल (Subject Yet To Be Cleared in Practical) | SYCP |
ये भी पढ़ें : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं टाइम टेबल 2025
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में दी गयी डिटेल्स (Details Given in Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025 in Hindi)
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025 in Hindi) में क्या-क्या विवरण दिया गया है, उम्मीदवार यहाँ देख सकते हैं।
रोल नंबर
छात्र का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
कक्षा
सब्जेक्ट कोड
थ्योरी मार्क्स
प्रैक्टिकल मार्क्स
सेशनल मार्क्स
टोटल मार्क्स
सब्जेक्ट स्टेटस
ओवरऑल मार्क्स
रिजल्ट स्टेटस
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Result 2025 in Hindi): रीचेकिंग प्रोसेस
छात्रों के राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट 2025 (Rajasthan State Open School Board 12th Class Result 2025) में काम अंक आने पर रीचेकिंग प्रोसेस के लिए आवेदन करने हेतु आगे पढ़ें ।
RSOS 12वीं कक्षा के रिजल्ट में काम अंक आने पर छात्र रीचेकिंग प्रोसेस के लिए आधिकारिक रिजल्ट डिक्लेअर होने के 15 दिन बाद आवेदन कर सकते हैं।
रीचेकिंग प्रोसेस में छात्र को प्रति सब्जेक्ट के लिए 200 रुपए फीस एप्लीकेशन फॉर्म और रसीद के साथ डिमांड ड्राफ्ट सिस्टम के ज़रिये राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में जमा करनी होगी।
रीचेकिंग हुआ रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन के 45 दिनों में PDF फॉर्म मिलेगी उपलब्ध करयो जाएगी।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
छात्र आधिकारिक रिजल्ट डिक्लेअर होने के 15 दिन के अंदर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए आपके पास एनरोलमेंट नंबर और सही जन्म तिथि का होना ज़रूरी है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं रिजल्ट 2025 अक्टूबर सेशन के लिए परीक्षा के 2-3 महीने बाद जारी किया जायेगा।
क्या यह लेख सहायक था ?



















समरूप आर्टिकल्स
आईटीआई के लिए टॉप स्कॉलरशिप 2025 (Top Scholarships for ITI 2025 in Hindi) लिस्ट यहां देखें
यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2026 (Up Pre Matric Scholarship 2026 in Hindi): एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी,
यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2026 (UP Post Matric Scholarship 2026 in Hindi)
NMMS स्कॉलरशिप 2026-27 (NMMS Scholarship 2026-27 in Hindi): एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, कटऑफ
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (UP NMMS Scholarship Application form 2026-27 In Hindi)
यूपी की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2026 (Top UP Government Scholarships 2026 in Hindi)