रीट नोटिफिकेशन 2025 जारी (REET Notification 2025 in Hindi) - डेट, एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस

Shanta Kumar

Updated On: November 10, 2025 03:01 PM

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान द्वारा जारी कर दिया गया है। रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) डिटेल्स के लिए आगे पढ़ें।
रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi)

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान द्वारा जारी कर दिया गया है। रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) के अनुसार रीट की परीक्षा देने वाले इच्छुक उम्मीदावर 7 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। रीट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार रीट की नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) इस लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। रीट ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2025 (REET Official Notification 2025 in Hindi) में पात्रता, योग्यता, रिक्तियों की संख्या और भर्ती की जानकारी होती हैं। रीट न्यू वैकेंसी डेट 2025 की जानकारी रीट 2025 नोटिफिकेशन (REET 2025 Notification) के माध्यम से दी जाती है।

रीट नोटिफिकेशन पीडीएफ 2025 (सक्रिय)

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) - ओवरव्यू

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान द्वारा रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है। नीचे दी गयी टेबल में आप रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
विवरण व्यौरा
परीक्षा का नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers)
संचालक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) (Board of Secondary Education Rajasthan)
रिक्तियों की संख्या सूचना दी जाएगी
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी
कुल पेपर 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
परीक्षा की अवधि दोनों पेपर के लिए 2 घंटे और 30 मिनट

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) - महत्वपूर्ण निर्देश

रीट अधिसूचना 2025 (REET Notification 2025) में भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होती है। रीट भर्ती 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार जो रीट एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म भरने रीट 2025 नोटिफिकेशन (REET 2025 Notification) ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है। रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, पात्रता, पैटर्न और सिलेबस को जानें उसके बाद आवेदन पत्र भरें।
ये भी देखें: रीट एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

रीट 2025 नोटिफिकेशन (REET 2025 Notification) - महत्वपूर्ण तारीखें

रीट विज्ञप्ति में रीट भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तारीखों का उल्लेख किया जाता है। रीट अधिसूचना 2025 (REET Notification 2025) जारी होने के बाद यहां रीट 2025 डेट की जानकारी अपडेट की जाएगी।

रीट नोटिफिकेशन 2025 डेट (REET Notification 2025 Date)

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तारीखें
रीट नोटिफिकेशन 2025 डेट 6 नवंबर, 2025
रीट एप्लीकेशन फॉर्म डेट 2025 7 नवंबर, 2025
रीट एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025 6 दिसंबर, 2025
रीट एग्जाम डेट 2025 17 से 21 जनवरी, 2026
रीट रिजल्ट डेट 2025 सूचना दी जाएगी

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) - योग्यता

अधिकारीयों द्वारा रीट 2025 के लिए योग्यता निर्धारित किया जाता है। रीट योग्यता मानदंड की जानकारी रीट अधिसूचना 2025 (REET Notification 2025) के माध्यम से दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि, प्राथमिक और उच्य प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भिन्न होते हैं। रीट आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ध्यान से पढ़ना चाहिए। पात्रता पूरा न कर पाने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जा सकती है।
ये भी देखें: रीट लेवल 2 कटऑफ 2025

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) - प्राथमिक शिक्षकों के लिए पात्रता

रीट 2025 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए रीट 2025 अधिसूचना के अनुसार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का उल्लेख यहां किया गया है। डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
  • सामान्य श्रेणी के लिए इंटरमीडिएट (कक्षा 12) कुल 50% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 45% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य उम्मीदवारों 50% और आरक्षित वर्ग को 45% के साथ डी.एल.एड. या (बी.एड.)  उत्तीर्ण होना चाहिए।
रीट लेवल 1 सिलेबस 2025
रीट लेवल 2 सिलेबस 2025

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) - उच्य प्राथमिक शिक्षकों के लिए पात्रता

रीट 2025 के माध्यम से उच्य प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए रीट अधिसूचना 2025 (REET Notification 2025) के अनुसार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का उल्लेख यहां किया गया है। डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) पढ़ने की सलाह दी जाती है।
  • आरक्षित वर्ग को 45% और सामान्य वर्ग को 50% के साथ स्नातक (बीए, बीएससी, बीटेक, बीई, बीबीए, बीकॉम आदि) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदकों का डी.एल.एड. या बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए।

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025 in Hindi) - आयु सीमा

रीट भर्ती नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार रीट के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी उम्र के उम्मीदवारों रीट भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हो सकते हैं।

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) - आवेदन कैसे करें?

रीट आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया अधिसूचना के माध्यम से उम्मीदवारों को दी जाएगी। रीट 2025 नोटिफिकेशन (REET 2025 Notification) में आवेदन करने के सरल चरण, शुल्क और समय सीमा की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है अन्यथा उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में या बैंक चालान के माध्यम से रीट शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) - एग्जाम पैटर्न

रीट परीक्षा पैटर्न 2025 की डिटेल में जानकारी रीट 2025 नोटिफिकेशन (REET 2025 Notification in Hindi) में उपलब्ध रहती है। पैटर्न के अनुसार  प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए दो पेपर होंगे। लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा अलग अलग ली जाएगी। आरईईटी परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न और रीट सिलेबस 2025 को अच्छे से समझना चाहिए, इससे उन्हें तैयारी के लिए प्लान बनाने में मदद मलेगी।

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) - संक्षिप में एग्जाम पैटर्न देखें

रीट परीक्षा पैटर्न
पेपर 1 प्रश्न अंक
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
30 30
भाषा 1 30 30
भाषा 2 30 30
पर्यावरण विज्ञान 30 30
गणित 30 30
पेपर 2
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 30
भाषा 1 30 30
भाषा 2 30 30
विज्ञान/गणित या सामाजिक विज्ञान 60 60

रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) - एग्जाम सेंटर

रीट भर्ती 2025 परीक्षा केंद्र की जानकारी उम्मीदवार रीट नोटिफिकेशन 2025 (REET Notification 2025) में आसानी से देख सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को रीट परीक्षा केंद्र 2025 चुनने का विकल्प दिया जाता है। रीट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।

रीट भर्ती परीक्षा और लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

रीट एग्जाम 2025 कब है?

रीट 2025 एग्जाम 17 से 21 जनवरी, 2026 तक आयोजित किये जायेंगे। 

रीट 2025 आवेदन भरने की डेट क्या है?

रीट 2025 के लिए आवेदन करने की तारीख 7 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक है। 

रीट का फॉर्म कौन भर सकता है?

रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करने वाले उम्मीदवार रीट फॉर्म भरने के पात्र होते हैं। पात्रता की जानकारी ऑफिशियल रीट नोटिफिकेशन 2025 में उपलब्ध करायी जायेगी। 

रीट परीक्षा एक वर्ष में कितनी बार आयोजित की जाती है?

रीट परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। 

रीट 2025 लेवल 2 में कितनी सीटें हैं?

रिक्तियों की जानकारी रीट नोटिफिकेशन 2025 के रीट में कुल 7759 वैकेंसी है। 

रीट की नई भर्ती कब आएगी?

रीट की नई भर्ती कब आएगी? इसकी जानकारी रीट 2025 नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी कर दिया गया है। रीट 2025 की कुल सीटें 7759 है।

रीट नोटिफिकेशन 2025 कौन जारी करता है?

रीट नोटिफिकेशन 2025 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर राजस्थान द्वारा जारी किया गया है। 

रीट नोटिफिकेशन 2025 कब जारी होगा?

रीट नोटिफिकेशन 2025 ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। 

View More
/articles/reet-notification/
View All Questions

Related Questions

Admission in BCA : Can I take admission in BCA

-AdminUpdated on November 10, 2025 09:54 PM
  • 130 Answers
Vidushi Sharma, Student / Alumni

Yes, you can apply for the BCA (Bachelor of Computer Applications) program at Lovely Professional University (LPU). Candidates must have passed 10+2 with a minimum of 50% marks. Admission is through the LPUNEST exam, which also offers scholarships. The program emphasizes programming, software development, and modern technologies.

READ MORE...

Is hostel compulsory in LPU for everyone?

-SrikanthUpdated on November 10, 2025 09:53 PM
  • 100 Answers
Vidushi Sharma, Student / Alumni

No, staying in the hostel is not mandatory for all students at LPU. However, first-year and outstation students are generally encouraged to reside on campus. Local students have the flexibility to commute from home if they prefer, allowing them to choose what suits their convenience best.

READ MORE...

can you use rough paper and pen in lpunest exam online

-Annii08Updated on November 10, 2025 09:51 PM
  • 49 Answers
Vidushi Sharma, Student / Alumni

Yes, candidates can use a pen and blank sheets of paper for rough work during the LPUNEST online proctored exam. However, the sheets must be completely blank before starting. The proctor may ask students to show them via webcam anytime, ensuring exam integrity while allowing necessary calculations.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy