भारत में 2026 के टियर 1 कॉलेज (Tier 1 Colleges in India): एमबीए, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स

Shanta Kumar

Updated On: November 04, 2025 04:11 PM

भारत में टियर 1 कॉलेज हैं IIT, IIM, XLRI, AIIMS दिल्ली, PGIMER चंडीगढ़, NLSIU बैंगलोर, हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, आदि। ये इंस्टीट्यूशंस अपने समृद्ध इतिहास, उच्च शिक्षा, अच्छी फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य कई चीज़ों के लिए जाने जाते हैं। उम्मीदवार इस लेख में भारत के टियर 1 कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं। 
भारत में 2026 के टियर 1 कॉलेज (Tier 1 Colleges in India): एमबीए, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स

भारत में टियर 1 कॉलेज IIT, IIM, AIIMS, PGIMER, NIT और NLU जैसे सर्वोच्च रैंक वाले इंस्टीट्यूट हैं जो अपने विस्तार करिकुलम, टॉप फैकल्टी, बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों के समग्र विकास के लिए ज़रूरी कई अन्य सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं। इन सभी कॉलेजों की ऐकडेमिक एक्सीलेंस और प्रतिष्ठा को देखते हुए भारत के टियर 1 कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। एक मुश्किल एडमिशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमें प्रतियोगी एंट्रेंस एग्जाम,  ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होते हैं। जो लोग कटऑफ क्लियर कर पाते हैं वे विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं जो न केवल उन्हें थेओरिटिकल नॉलेज प्रदान करती है बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री एक्सपोज़र का प्रदर्शन भी प्रदान करती है जो छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में सफल करियर के लिए तैयार करती है। उम्मीदवार इस लेख में भारत में मैनेजमेंट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आर्ट्स के लिए टियर 1 कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत में टॉप IIMs

2026 में मैनेजमेंट के लिए भारत में टियर 1 कॉलेज (Tier 1 Colleges in India for Management 2026)

यहां टॉप टियर 1 भारत में एमबीए कॉलेज की लिस्ट उनकी NIRF रैंकिंग, टोटल फीस और अन्य डिटेल्स दिए गए हैं।

कॉलेज का नाम

NIRF रैंकिंग 2025 (मैनेजमेंट)

टोटल एमबीए फीस

एंट्रेंस एग्जाम रिक्वायर्ड

IIM अहमदाबाद

1

33 लाख रुपये

CAT एग्जाम

IIM बैंगलोर

2

24.50 लाख रुपये

CAT

IIM कोझिकोड

3

22.50 लाख रुपये

CAT

IIT दिल्ली

4

11.20 लाख रुपये

CAT

IIM लखनऊ

5

19.25 लाख रुपये

CAT

IIM मुंबई

6

21 लाख रुपये

CAT

IIM कलकत्ता

7

31 लाख रुपये

CAT

IIM इंदौर

8

21.18 लाख रुपये

CAT

मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम

9

26 लाख रुपये

XAT

XLRI जमशेदपुर

10

23.50 लाख रुपये

CAT

यह भी पढ़ें: भारत में टियर 3 एमबीए कॉलेज

2026 में इंजीनियरिंग के लिए भारत में टियर 1 कॉलेज (Tier 1 Colleges in India for Engineering 2026)

भारत में टॉप टियर 1 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट, जिसमें NIRF रैंकिंग, टोटल फीस,  ज़रूरी एंट्रेंस एग्जाम के बारे में डिटेल्स शामिल है।

कॉलेज का नाम

NIRF रैंकिंग 2025 (इंजीनियरिंग)

टोटल फीस

एंट्रेंस एग्जाम रिक्वायर्ड

IIT मद्रास

1

बी.टेक : लाख रुपये

एम.टेक : INR 1.15 लाख

ज़ेडक्यूवी-85, गेट

IIT दिल्ली

2

बी.टेक: 9.01 लाख रुपये

एम.टेक: 1.48 लाख रुपये

जेईई, गेट

IIT बॉम्बे

3

बी.टेक: 9.5 लाख रुपये

एम.टेक: 80,000 से 1.60 लाख रुपये

जेईई, गेट

IIT कानपुर

4

बी.टेक: 8.97 लाख रुपये

एम.टेक: 1.17 लाख रुपये

जेईई, गेट

IIT खड़गपुर

5

बी.टेक: 11.89 लाख रुपये

एम.टेक: 43,000 रुपये

जेईई, गेट

IIT रूड़की

6

बी.टेक: 9.47 लाख रुपये

एम.टेक: 77,380 रुपये

जेईई, गेट

IIT हैदराबाद

7

बी.टेक: 9.52 लाख रुपये

एम.टेक: 1.77 लाख रुपये

जेईई, गेट

IIT गुवाहाटी

8

बी.टेक: 8.94 लाख रुपये

एम.टेक: 46,450 रुपये

जेईई, गेट

IIT तिरुचिरापल्ली

9

बी.टेक: 10.67 लाख रुपये

एम.टेक: 2.53 लाख रुपये

जेईई, गेट

IIT वाराणसी

10

बी.टेक: 9.65 लाख रुपये

एम.टेक: 77,050 रुपये

जेईई, गेट

भारत में टियर 1 मेडिकल कॉलेज 2026 (Tier 1 Medical Colleges in India 2026)

नीचे लिस्ट में मेडिकल कोर्सेस के लिए भारत में टॉप टियर 1 कॉलेजों को उनकी NIRF रैंकिंग, कोर्स फीस और स्वीकार्य एंट्रेंस एग्जाम देखें।

कॉलेज का नाम

NIRF रैंकिंग 2025 (मेडिकल)

टोटल फीस (एवरेज)

एंट्रेंस एग्जाम रिक्वायर्ड

एम्स दिल्ली

1

यूजी: 60,000 से 70,000 रुपये

पीजी: 10,000 से 15,000 रुपये

नीट यूजी

PGIMER चंडीगढ़

2

यूजी: 15,000 से 20,000 रुपये

पीजी: 10,000 से 15,000 रुपये

INI CET

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज

3

यूजी: 5-6 लाख रुपये

पीजी: 2-3 लाख रुपये

NEET

जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, बैंगलोर

4

यूजी: 30,000 से 40,000 रुपये

पीजी: 20,000 से 30,000 रुपये

NEET

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस

5

यूजी: 9,000 से 10,000 रुपये

पीजी: 5,000 से 6,000 रुपये

NEET

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी

6

यूजी:  5-6 लाख रुपये

पीजी: 4-5 लाख रुपये

NEET

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर

7

यूजी: 2-3 लाख रुपये

पीजी: 1-2 लाख रुपये

INI CET

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ

8

यूजी: 43,200-3.79 लाख रुपये

पीजी: 1.14-2.16 लाख रुपये

NEET

अमृता विश्व विद्यापीठम

9

यूजी: 15-20 लाख रुपये

पीजी: 10-15 लाख रुपये

NEET

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

10

यूजी: 70.88 लाख रुपये

पीजी: 10 लाख से 80 लाख रुपये

NEET

2026 में लॉ के लिए भारत में टियर 1 कॉलेज (Tier 1 Colleges in India for Law 2026)

भारत में कई प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज हैं जो छात्रों को सफल लीगल प्रोफेशनल बनने के लिए ज़रूरी नॉलेज, स्किल और एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं। भारत के टियर 1 लॉ कॉलेजों की लिस्ट देखें।

कॉलेज का नाम

NIRF रैंकिंग 2025 (लॉ)

टोटल कोर्स फीस

एंट्रेंस एग्जाम रिक्वायर्ड

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी

1

यूजी: 3.75 लाख रुपये

पीजी: 2.69 लाख रुपये

क्लैट एग्जाम

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

2

यूजी: 1.63 लाख रुपये

पीजी: 1.39 लाख रुपये

CLAT

नालसर लॉ यूनिवर्सिटी

3

यूजी: 2.22 लाख रुपये

पीजी: 1.45 लाख रुपये

CLAT

पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंस

4

यूजी: 1.81 लाख रुपये

पीजी: 1.30 लाख रुपये

CLAT

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

5

यूजी: 2.58 लाख रुपये

पीजी: 2.62 लाख रुपये

CLAT

IIT खड़गपुर

6

यूजी: 10 लाख रुपये

पीजी: 20,000 से 40,000 रुपये

IITK लॉ एंट्रेंस एग्जाम

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल

7

यूजी: 15-16 लाख रुपये

पीजी:  2 लाख रुपये

SLAT

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

8

यूजी: 40,000 से 50,000 रुपये

पीजी: 20,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक

JMI एडमिशन द्वार टेस्ट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

9

यूजी: 2-3 लाख रुपये

पीजी: 4-4.5 लाख रुपये

AMU एंट्रेंस एग्जाम

शिक्षा 'ओ' अनुसंधान

10

यूजी: 6 लाख रुपये

पीजी: 3 लाख रुपये

SAAT

यह भी पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों की लिस्ट

भारत में टियर 1 आर्ट्स कॉलेज 2024 (Tier 1 Arts Colleges in India 2026)

आर्ट्स के लिए भारत में टियर 1 कॉलेजों पर एक नज़र डालें, साथ ही उनकी NIRF रैंकिंग, कोर्स फीस और स्वीकृत एंट्रेंस एग्जाम भी देखें।

कॉलेज का नाम

NIRF रैंकिंग 2025

टोटल कोर्स फीस

एंट्रेंस एग्जाम रिक्वायर्ड

हिंदू कॉलेज

1

40,000 से 80,000 रुपये

सीयूईटी

मिरांडा हाउस

2

10,000 से 20,000 रुपये

सीयूईटी

हंसराज कॉलेज

3

40,000 से 1 लाख रुपये

सीयूईटी

किरोड़ीमल कॉलेज

4

16,000 रुपये से 80,000 रुपये

सीयूईटी

सेंट स्टीफेंस कॉलेज

5

58,000 से 1 लाख रुपये

सीयूईटी

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी

-

5,870 रुपये 11,890 रुपये

सीयूईटी

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज

7

19,000 से 25,000

सीयूईटी

सेंट ज़ेवियर्स

8

58,000 रुपये

सेंट जेवियर्स एडमिशन द्वार टेस्ट

पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन

9

1,000 से 1 लाख रुपये

सीयूईटी

पीएसजी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस

10

7,000 रुपये से 56,850

सीयूईटी

ये हैं भारत के टॉप टियर 1 कॉलेज जिन्हें आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के लिए चुन सकते हैं। अगर आप इन कॉलेजों में एक साथ आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारा CAPF फॉर्म भरें।

संबंधित लिंक :

भारत में एम्स कॉलेजों की लिस्ट 2026

भारत में बेस्ट NID कॉलेजों की लिस्ट

भारत में NIT कॉलेजों की लिस्ट 2026

बेस्ट भारत में कम फीस वाले प्राइवेट मेडिकल कॉलेज

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

भारत में कला के लिए टियर 1 कॉलेज कौन से हैं?

भारत में कला के लिए टियर 1 कॉलेज हैं मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, सेंट जेवियर्स कॉलेज, लोयोला कॉलेज, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी।

भारत में मेडिकल के लिए टियर 1 कॉलेज कौन से हैं?

भारत में मेडिकल के लिए टियर 1 कॉलेज हैं एम्स दिल्ली, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज बैंगलोर, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, अमृता विश्व विद्यापीठम, संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, आईएमएस बीएचयू, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम।

भारत में कानून के लिए टियर 1 कॉलेज कौन से हैं?

भारत में कानून के लिए टियर 1 कॉलेज हैं नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली, नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, जमीला मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिक्षा अनुसंधान, आईआईटी खड़गपुर और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय।

भारत में टियर 1 एमबीए कॉलेज कौन से हैं?

भारत में टियर 1 एमबीए कॉलेज हैं: आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम कलकत्ता, आईआईटी दिल्ली, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम मुंबई, आईआईएम इंदौर, एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईटी मद्रास। आईआईएम द्वारा पेश किए जाने वाले प्रमुख पीजीपी कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए, छात्रों को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) एग्जाम उत्तीर्ण करनी होगी।

भारत में इंजीनियरिंग के लिए टियर 1 कॉलेज कौन से हैं?

भारत में इंजीनियरिंग के लिए टियर 1 कॉलेजों में IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT रुड़की, IIT खड़गपुर, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIT वाराणसी शामिल हैं। उम्मीदवार इन कॉलेजों में JEE के माध्यम से UG कोर्सेस और गेट के माध्यम से PG कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं।

/articles/tier-1-colleges-in-india/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy