जैट में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज 2026 (MBA Colleges Accepting 70-80 Percentile in XAT 2026)

Team CollegeDekho

Updated On: November 05, 2025 04:20 AM

जैट में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेजेस 2026 (Top 10 MBA Colleges Accepting 70-80 Percentile in JAT 2026) में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद आदि शामिल हैं। पूरी लिस्ट इस लेख में देखें।
जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज (MBA Colleges Accepting 70-80 Percentile in XAT 2026)

जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज (MBA Colleges Accepting 70-80 Percentile in XAT 2026 in Hindi): XAT 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले कॉलेजों में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद आदि शामिल हैं। जैट में 70-80 पर्सेंटाइल के साथ भी आपके पास एमबीए में एडमिशन के लिए चुनने के लिए ढेरों अच्छे कॉलेज हैं। इन इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए एलिजिबल होने के लिए आपको किसी भी डिसिप्लिन में मिनिमम 50% मार्क्स (सामान्य केटेगरी के लिए) और 45% मार्क्स (आरक्षित केटेगरी के लिए) के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त करनी होगी। यदि आप ROI, इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, आदि जैसे तथ्यों पर विचार करते हैं, तो जैट 2026 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले कॉलेज (Colleges accepting 70-80 percentile in JAT 2026) प्रमुख विकल्प हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

जैट स्कोर वर्सेस परसेंटाइल 2025

जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज की लिस्ट (List of Top 10 MBA Colleges Accepting 70-80 XAT Percentile 2026 in Hindi)

जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेजेस (Top 10 MBA Colleges Accepting 70-80 Percentile in JAT 2026 in Hindi) के नाम और उनके द्वारा प्रस्तुत प्रोग्राम्स नीचे दिए गए हैं:

इंस्टीट्यूट का नाम

जैट कटऑफ 2026

प्रोग्राम्स ऑफर्ड

NIRF रैंकिंग 2025

बिमटेक ग्रेटर नोएडा

75 परसेंटाइल

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)- ऑनलाइन

  • PGDM - इंटरनेशनल बिज़नेस मैनेजमेंट (PGDM - IBM)

  • PGDM - रिटेल मैनेजमेंट

_

फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - दिल्ली

80 परसेंटाइल

  • PGDM

  • PGDM - IBM

टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में 59वें स्थान पर

गोवा प्रबंधन संस्थान (GIM)

80 परसेंटाइल

  • PGDM

  • PGDM - पार्ट-टाइम

  • PGDM - हेल्थ केयर

  • एग्जीक्यूटिव MBA

टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में 43वें स्थान पर

रूरल मैनेजमेंट संस्थान आनंद

75 परसेंटाइल

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन रूरल मैनेजमेंट

टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में 54वें स्थान पर

वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च, मुंबई

75 परसेंटाइल

  • PGDM

  • PGDM - रिटेल मैनेजमेंट

  • PGDM - रूरल मैनेजमेंट

  • PGDM - हेल्थ केयर मैनेजमेंट

टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में 75वें स्थान पर

टीए पाई इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (TAPMI) मणिपाल

80+ परसेंटाइल

  • PGDM

  • हेल्थ केयर मैनेजमेंट में PGDM

  • बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस में PGDM

टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में 39वें स्थान पर

एमिटी बिजनेस स्कूल - नोएडा

75 परसेंटाइल

  • मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

  • एंटरप्रेन्योरशिप में MBA

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में MBA

  • रूरल मैनेजमेंट में MBA

  • रिटेल मैनेजमेंट में MBA

_

ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव

75+ परसेंटाइल

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGPM) - एनर्जी

  • PGPM

  • PGDM

टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में 50वें स्थान पर

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, बैंगलोर

70 परसेंटाइल

  • PGDM

_

GITAM स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, विशाखापत्तनम

70 परसेंटाइल

  • इंटरनेशनल बिज़नेस मैनेजमेंट में MBA

  • इंटरनेशनल बैंकिंग और फाइनेंशियल में MBA

  • ग्लोबल लोजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट में MBA

_

जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल प्राप्त करने के बाद क्या होगा? (What After Scoring 70-80 Percentile in XAT 2025?)

XAT 2026 में 70 से 80 परसेंटाइल स्कोर करने के बाद, छात्रों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स सही फॉर्मेट और साइज में अपलोड करने होंगे। इसके बाद उन्हें एग्जाम अथॉरिटी द्वारा जारी की जाने वाली कॉलेज मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा। क्वालिफाइड छात्रों को एडमिशन प्रोसेस के अगले राउंड्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेजों का ROI (ROI of Top 10 MBA Colleges Accepting 70-80 XAT Percentile 2026)

'रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट' (ROI) शब्द किसी छात्र को किसी विशेष कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के परिणामस्वरूप होने वाले फाइनेंशियल फायदे को दर्शाता है। यह किसी विशिष्ट एमबीए स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान दिए जाने वाले पारिश्रमिक और लाभों के बीच का अंतर है। जैट 2026 में 70-80 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेजों का ROI इस प्रकार है:

इंस्टीट्यूट का नाम

एवरेज एनुअल फीस (भारतीय रुपये में)

एवरेज पैकेज ऑफर्ड (भारतीय रुपये में)

हाईएस्ट पैकेज ऑफर्ड (भारतीय रुपये में)

बिमटेक ग्रेटर नोएडा

13,00,000

15,86,000

23,43,000

FORE - दिल्ली

16,98,000

10,80,000

23,00,000

गोवा प्रबंधन संस्थान (GIM)

18,31,000

14,87,000

55,00,000

IRMA – आनंद

4,20,000

15,00,000

26,50,000

वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च, मुंबई

13,00,000

12,30,000

24,00,000

TAPMI मणिपाल

14,00,000

15,70,000

32,00,000

एमिटी बिजनेस स्कूल - नोएडा

10,90,000

6,59,000

23,00,000

ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट - गुड़गांव

10,80,000

12,15,000

18,83,000

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, बैंगलोर

12,00,000

9,23,000

18,00,000

GITAM स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, विशाखापत्तनम

7,50,000

12,00,000

5,50,000

ROI = (एवरेज प्लेसमेंट पैकेज/एवरेज एनुअल फीस)x100%

एमबीए के लिए हर गंभीर उम्मीदवार को जैट एग्जाम देने पर विचार करना चाहिए, जो भारत में टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में से एक है। जैट कटऑफ 2026 हर इंस्टीट्यूशन के लिए अलग-अलग होगी, इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप एमबीए कोर्स या पीजीडीएम के लिए आवेदन करने से पहले इंस्टीट्यूशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।

परसेंटाइल-वाइज जैट 2026 कॉलेज

2026 में जैट में 60-70 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले एमबीए कॉलेज की लिस्ट

2026 में जैट में 90-95 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले एमबीए कॉलेज
जैट 2026 में 80-90 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज

XAT एग्जाम स्वीकार करने वाले कॉलेजों द्वारा एमबीए प्रोग्राम के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एकमात्र एग्जाम नहीं है। एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद, चुने गए उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन के लिए GD-PI राउंड में शामिल होना आवश्यक है। XAT एग्जाम में प्रदर्शन, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर XAT स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेज आपका इवैल्यूएशन करते हैं।

सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें जैट 2026 या हमें ईमेल द्वारा QNA zone या फोन द्वारा 1800-572-9877 पर संपर्क करें, जो एक टोल-फ्री छात्र हेल्पलाइन नंबर है!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा में कौन से टाइम टेबल पेश किए जाते हैं?

एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा में पेश किए जाने वाले टाइम टेबल हैं मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), एमबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप, एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट और एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट।

बिमटेक ग्रेटर नोएडा में कौन से टाइम टेबल उपलब्ध हैं?

बिमटेक ग्रेटर नोएडा में प्रस्तुत टाइम टेबल हैं - पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) ऑनलाइन, पीजीडीएम - इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीएम - आईबीएम), और पीजीडीएम - रिटेल मैनेजमेंट।

75 प्रतिशत अंक के साथ मुझे कौन से कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है?

आप 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके बिमटेक ग्रेटर नोएडा, इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद, वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च, मुंबई, एमिटी बिजनेस स्कूल - नोएडा, ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।

जैट में अच्छा स्कोर क्या है?

एक उम्मीदवार 75 में से 40 से अधिक अंक प्राप्त करके जैट में 99+ पर्सेंटाइल प्राप्त कर सकता है, जो एक अच्छा स्कोर है। जैट एग्जाम में 35 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 95+ पर्सेंटाइल प्राप्त होगा। प्रतिष्ठित जैट प्रतिभागी कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों का जैट स्कोर अच्छा होना आवश्यक है।

80 प्रतिशत के लिए जैट स्कोर क्या है?

जो उम्मीदवार जैट एग्जाम में 80 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें एग्जाम में 22 से 22.5 के बीच कुल रॉ स्कोर प्राप्त करना होगा। जैट में 80 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त करने से उम्मीदवारों को भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेजों में एडमिशन पाने में मदद मिल सकती है।

जैट में 80 प्रतिशत के साथ मुझे कौन से कॉलेज मिल सकते हैं?

आप जैट में 80 प्रतिशत के साथ FORE स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - दिल्ली, गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GIM), टीए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (TAPMI) मणिपाल, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप आदि जैसे टॉप संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।

View More
/articles/top-10-mba-colleges-accepting-70-80-percentile-in-xat/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Management Colleges in India

View All