सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission without CUET): अब बिना सीयूईटी के भी ले सकते हैं एडमिशन, कॉलेजों की लिस्ट यहां देखें

Amita Bajpai

Updated On: June 26, 2025 06:10 PM

कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन नहीं देने और अपना एंट्रेंस टेस्ट को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। जिसके बाद, इस साल कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं, जहां सीयूईटी के बिना एडमिशन दिया जाएगा।

logo
सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission without CUET)

सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission Without CUET in Hindi): कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन नहीं देने और अपना एंट्रेंस टेस्ट को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। जिसके बाद, इस साल कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं, जहां सीयूईटी के बिना एडमिशन (Admission without CUET 2025 in Hindi) दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तर-पूर्व क्षेत्रों और HNBGU, उत्तराखंड को बिना सीयूईटी यूजी 2025 (CUET UG 2025) के माध्यम से एडमिशन लेने की छूट दी है। इस साल भी इन्होंने सीयूईटी यूजी के बजाय डायरेक्ट एडमिशन की मांग की थी। केंद्र ने इन यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार को लिखी चिट्ठी में छूट दिए जाने की जानकारी दी है, और वहीं छूट देने का कारण बताते हुए कहा कि सीयूईटी से छूट इसलिए दी गई है, क्योंकि इन यूनिवर्सिटीज के पास डिजिटल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सीमित है।

देश भर के छात्रों के इस परीक्षा में शामिल होने के कारण इसमें कॉम्पटीशन अधिक रहता है और इस वजह से कई छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाता है। इस बार सीयूईटी के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। ऐसे में छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के अलावा और कैसे एडमिशन ले सकते हैं। इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री ने मार्च को केंद्र सरकार से संबंध किया था। अब उनकी मांग को सुन लिया गया है जिसके चलते यूनिवर्सिटीज को सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission Without CUET in Hindi) देने की छूट दी गई है।

ये भी पढ़े :

सीयूईटी एग्जाम स्ट्रक्चर 2025 सीयूईटी स्कोर स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट 2025

बिना सीयूईटी के एडमिशन देने वाले कॉलेज (Colleges giving admission without CUET in Hindi)

सीयूईटी के बिना एडमिशन 2025 (Admission without CUET 2025 in Hindi) दे रहे कॉलेज के नाम नीचे दिये गये प्वाइंट में साझा किये गये है-

  • सिक्किम विश्वविद्यालय
  • राजीव गांधी विश्वविद्यालय
  • मणिपुर विश्वविद्यालय
  • असम विश्वविद्यालय
  • तेजपुर विश्वविद्यालय
  • नागालैंड विश्वविद्यालय
  • त्रिपुरा विश्वविद्यालय
  • मिजोरम विश्वविद्यालय
  • उत्तर पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय (एनईएचयू)
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू)।
सीएम सरमा ने  ट्वीट कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा हम 2025-26 के लिए सीयूईटी के दायरे में आने वाले NEHU से जुड़े मेघालय में कॉलेजों को छूट देने के लिए हमारे छात्रों की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद करते हैं। उन्हें वर्तमान एडमिशन प्रोसेस के जरिए एडमिशन लेने के लिए इजाजत देने के लिए भी धन्यवाद किया जाता है।

सीयूईटी से संबंधित अन्य लेख-

सीयूईटी आंसर की 2025 सीयूईटी कटऑफ 2025
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 सीयूईटी एग्जाम सेंटर 2025
सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 सीयूईटी एग्जाम एनालिसिस 2025
सीयूईटी में भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी 2025 सीयूईटी सैंपल पेपर 2025

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for CUET UG 2025 in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google
  • केवल योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जायें।
  • होमपेज पर 'लॉगिन' विकल्प पर क्लिक करें।
  • खुद को पंजीकृत करवाएं, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी देखें : सीयूईटी एग्जाम 2025 में 200 मार्क्स कैसे प्राप्त करें?

सीयूईटी 2025 एग्जाम (CUET 2025 Exam) मई, 2025 तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 13 भाषाओं में से किसी में भी परीक्षा देने का ऑप्शन है। आधिकारिक वेबसाइट पर भाषाओं का विवरण अपडेट किया गया है। सूचना बुलेटिन के अनुसार सीयूईटी परीक्षा 2025 (CUET Exam 2025) में तीन खंड होंगे और परीक्षा प्रति दिन तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी। इससे संबधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे।

ऐसे ही शिक्षा समाचार के लिए Collegedekho के साथ जुड़े।

संबधित लिंक्स

सीयूईटी वेटिंग लिस्ट 2025 सीयूईटी पासिंग मार्क्स 2025
भारत में टॉप सीयूईटी यूनिवर्सिटी सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025
डायरेक्ट बीटेक एडमिशन 2025 सीयूईटी 2025 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन
सीयूईटी 2025 टॉपर्स टिप्स 8 दिनों में सीयूईटी 2025 की तैयारी कैसे करें?

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या डीयू सीधे प्रवेश स्वीकार करता है?

डीयू एसओएल 25 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है । आप सीयूईटी परीक्षा दिए बिना सीधे दिल्ली विश्वविद्यालय एसओएल में प्रवेश पा सकते हैं। उन्होंने बीएमएस, बीबीए, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, और एमबीए जैसे 6 नए कार्यक्रम शुरू किए हैं।

सीयूईटी के बिना एयू में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

AU ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अपने से सम्बद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया है। अब कॉलेजों में प्रवेश का आधार इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट होगी।

सीयूईटी परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

क्या सीयूईटी एग्जाम के बिना एडमिशन संभव है?

हां, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में न्यूनतम 6.5 जीपीए वाले उम्मीदवार सीयूईटी स्कोर के बिना प्रवेश के लिए पात्र हैं।

/articles/ug-admission-without-cuet/
View All Questions

Related Questions

Can you help me with LPU marksheet download?

-Khushi ChaudhariUpdated on December 26, 2025 06:21 PM
  • 48 Answers
vridhi, Student / Alumni

To access your LPU result, log into the University Management System (UMS) at lpu.in. Navigate to the "Academics" or "Examinations/Results" section, select "Marksheet" or "Grade Card," choose the semester, and click "Download" or "Print." Contact the exam office for hard copies or assistance.

READ MORE...

I have done integrated B.Sc B.Ed. Can I do B.Sc now?

-anand goudaUpdated on December 26, 2025 03:33 PM
  • 4 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

Yes, absolutely. At LPU, after completing an integrated B.Sc. B.Ed., you can explore options like a regular B.Sc. (subject-specific) or even move into higher studies based on your interest. LPU’s flexible academic structure and expert guidance help you choose the best path without any hassle.

READ MORE...

Why you not provide previous year CUET question papers in hindi

-harshUpdated on December 26, 2025 06:19 PM
  • 25 Answers
vridhi, Student / Alumni

LPU provides comprehensive support to CUET aspirants through proper guidance and valuable preparation resources. The university follows NTA guidelines and promotes the use of official previous-year papers for effective practice. Students receive assistance in understanding the exam pattern and accessing high-quality study materials. With continuous guidance, LPU ensures a smooth and well-supported admission process through CUET.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All