यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (UP ITI Merit List 2025 in Hindi) के राउंड 1 और राउंड 2 जारी कर दिए गए हैं। मेरिट लिस्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आवश्यक है। राउंड 3 की लिस्ट का लिंक उम्मीदवार यहां से प्राप्त कर सकेंगे।

यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (UP ITI Merit List 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश में आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (UP ITI Merit List 2025) एक प्रमुख चरण है, जो उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (SCVTUP) द्वारा जारी की जाती है। राउंड 1 और राउंड 2 की मेरिट लिस्ट एससीवीटीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर पहले ही जारी कर दी गई है, जबकि राउंड 3 मेरिट लिस्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश आईटीआई मेरिट सूचि 2025 (Uttar Pradesh ITI Merit List 2025 in Hindi) के अनुसार ही उम्मीदवारों को कॉलेज और ट्रेड्स में सीटें आवंटित की जाती हैं। छात्रों यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (UP ITI Merit List 2025 in Hindi) ऑनलाइन देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होती है। उम्मीदवार राउंड 1 और राउंड 2 की रंक सूचि के लिंक, डेट और UP ITI एडमिशन रिजल्ट 2025 (UP ITI Admission Result 2025 in Hindi) देखने का आसान तरीका इस लेख में जान सकते हैं।
यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट लिंक 2025 (UP ITI Merit List Link 2025)
नीचे दिए गए UP ITI मेरिट लिस्ट लिंक 2025 के माध्यम से उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके राउंड 1 और राउंड 2 की मेरिट लिस्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, जैसे ही काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (SCVTUP) द्वारा राउंड 3 या राउंड 4 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, उसका डायरेक्ट लिंक भी नीचे दी गई टेबल में अपडेट कर दिया जाएगा, जिससे आप एक ही स्थान से सभी राउंड की जानकारी प्राप्त कर सकें। इच्छुक उम्मीदवार SCVT मेरिट लिस्ट 2025 उत्तर प्रदेश (SCVT Merit List 2025 Uttar Pradesh) राउंड 1 और 2 डायरेक्ट लिंक नीचे देखें।
उत्तर प्रदेश ITI मेरिट लिस्ट 2025 (Uttar Pradesh ITI Merit List 2025 in Hindi)
राउंड | लिंक |
|---|---|
राउंड 1 | |
राउंड 2 | |
राउंड 3 | अपडेट किया जायेगा। |
UP आईटीआई मेरिट लिस्ट डेट 2025 (UP ITI Merit List Date 2025 in Hindi)
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) राउंड 1 और 2 की मेरिट सूचि जारी कर दी गई है जिसके बाद अब उम्मीदवारों को यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 3 2025 (UP ITI Merit List 3 2025 in Hindi) का इंतज़ार कर रहे हैं। जो छात्र यूपी ITI मेरिट लिस्ट डेट 2025 (UP ITI Merit List Date 2025 in Hindi) जानना चाहते हैं वे निम्नलिखित टेबल देखें।
यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 3 2025 डेट (UP ITI Merit List 3 2025 Date)
राउंड | रिलीज डेट |
|---|---|
राउंड 1 | 28 जून |
राउंड 2 | 19 जुलाई 2025 |
राउंड 3 | 24 जुलाई 2025 |
राउंड 4 | अपडेट किया जायेगा |
उत्तर प्रदेश ITI मेरिट लिस्ट 2025 के बाद क्या करें? (What to do after Uttar Pradesh ITI Merit List 2025 in Hindi?)
यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। लेकिन कई छात्र कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उत्तर प्रदेश ITI मेरिट लिस्ट 2025 (Uttar Pradesh ITI Merit List 2025) देखने के बाद क्या करना चाहिए? यदि आप भी जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश ITI मेरिट लिस्ट 2025 के बाद क्या करना है (What to do after Uttar Pradesh ITI Merit List 2025 in Hindi?), तो नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
स्टेप 1: सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें
सबसे पहले उम्मीदवार SCVTUP की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें, जिसमे आपको कॉलेज और ट्रेड की जानकारी मिलेगी।
स्टेप 2: डाक्यूमेंट्स तैयार रखें
अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे 10th की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो और सभी प्रमाण पत्र आदि को वेरिफिकेशन के लिए तैयार रखें।
स्टेप 3: कॉलेज में रिपोर्ट करें
बोर्ड द्वारा निर्धारित डेट से पहले आईटीआई कॉलेज में जाकर उपस्थित हों और सभी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाएं।
स्टेप 4: एडमिशन फीस जमा करें
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद कॉलेज द्वारा अनुसार एडमिशन फीस जमा करें और अपनी सीट कन्फर्म करवाएं।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाएं
- वेबसाइट खुल जाने के बाद होम पेज पर दिए गए UP आईटीआई मेरिट लिस्ट लिंक ढूंढे
- मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें
- लिंक खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट दिख जाएगी
- राउंड 1: 28 जून
- राउंड 2: 19 जुलाई
- राउंड 3: जल्द
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) की मेरिट लिस्ट राउंड 1 और 2, SCVTUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। राउंड 3 की मेरिट सूची जल्द जारी की जायेगी।
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) की मेरिट लिस्ट SCVTUP ऑफिशियल वेबसाइट पर www.scvtup.in पर जारी की जाएगी।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
यूपी एनएमएमएस रिजल्ट 2025-26 (UP NMMS Result 2025-26 in Hindi): डेट, लिंक, स्टेप्स जानें
10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi): फीस, कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस
एमपी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज लिस्ट 2026 (MP Government Polytechnic College List 2026 in Hindi)
इग्नू स्कॉलरशिप फॉर्म 2026 (IGNOU Scholarship Form 2026 in Hindi): इम्पोर्टेन्ट डेट, स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के स्टेप्स, जरूरी डॉक्यूमेंट
एचपी एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन पत्र 2026 (HP NMMS scholarship application form 2026 in Hindi)
एमपी के टॉप 10 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज 2026 (Top 10 Government Polytechnic Colleges in MP 2026 in Hindi)