यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025): एमबीबीएस/बीडीएस रैंक लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करें

Amita Bajpai

Updated On: July 11, 2025 05:47 PM

राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए यूपी नीट मेरिट सूची  (UP NEET Merit List 2025) जल्द जारी की जाएगी। यहां यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ की पूरी जानकारी दी गई है, साथ ही यूपी एमबीबीएस/बीडीएस रैंक सूची डाउनलोड करने के स्टेप्स, काउंसलिंग प्रक्रिया और बहुत कुछ शामिल है।

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025)

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ (UP NEET Merit List 2025 PDF): यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025, अगस्त, 2025 में जारी की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), उत्तर प्रदेश राज्य में MBBS और BDS कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर यूपी मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025) प्रकाशित करता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi) यानी केवल ऑनलाइन मोड में, PDF प्रारूप में जारी की जाती है। यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण विवरणों में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि, उनके माता-पिता का डिटेल्स, उम्मीदवार की श्रेणी और राष्ट्रीयता, उनके नीट यूजी 2025 स्कोर और योग्यता की स्थिति आदि शामिल हैं। जारी होने के बाद, यूपी नीट यूजी मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi) को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध होगा।

यूपी नीट रैंक सूची 2025 (UP NEET Rank List 2025) में खास तौर पर उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और जिन्होंने 4 मई, 2025 को आयोजित नीट यूजी 2025 परीक्षा (NEET UG 2025 Exam) को आवश्यक कटऑफ के साथ उत्तीर्ण किया होगा। यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi) में सफलतापूर्वक शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 (UP NEET Counselling Process 2025 in Hindi) के माध्यम से राज्य में MBBS कोर्स और BDS कोर्स में आगे एडमिशन मिलेगा। यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 के माध्यम से कुल 9153 MBBS और 2251 BDS सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। नीट मेरिट लिस्ट 2025 (NEET Merit List 2025 in Hindi) के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

यह भी पढ़ें:

नीट सीट आवंटन 2025

स्टेट वाइज नीट मेरिट लिस्ट 2025

नीट टॉपर्स लिस्ट 2025

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi): हाइलाइट्स

छात्र यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi) पर नीचे दी गई मुख्य बातों को देख सकते हैं:

विवरण

डिटेल्स

यूपी काउंसलिंग अथॉरिटी

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), उत्तर प्रदेश

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

परीक्षा का नाम

नीट यूजी 2025

मेरिट लिस्ट श्रेणी

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025

कुल मेरिट लिस्ट की संख्या

सभी श्रेणियों के लिए एक समेकित पीडीएफ

कोर्स ऑफऱ

एमबीबीएस और बीडीएस

ऑफिशियल वेबसाइट

upneetgov.in

मेरिट लिस्ट स्थिति

अगस्त, 2025

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi): डेट

यूपी के सभी महत्वपूर्ण तारीखें नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET merit list 2025) देखने के लिए टेबल देखें:

आयोजन

इम्पोर्टेन्ट डेट

यूपी नीट एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज तारीख

अगस्त, 2025

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट लिस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2025

अगस्त, 2025

यूपी नीट मेरिट लिस्ट डेट 2025

अगस्त, 2025


यह भी पढ़ें:

नीट कटऑफ 2025

नीट में भाग लेने वाले कॉलेज 2025

नीट मेरिट लिस्ट 2025

नीट रैंक प्रिडिक्टर 2025

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download UP NEET Merit List 2025 in Hindi?)

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 (UP MBBS/BDS merit list 2025) का पीडीएफ आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें:
  • स्टेप 1: उत्तर प्रदेश की नीट काउंसलिंग के लिए upneetgov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर 'UP MBBS/BDS मेरिट लिस्ट 2025' लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ के साथ एक नया टैब खुलेगा।
  • स्टेप 4: CTRL+F या Command+F कुंजी दबाकर अपना नाम खोजें।
  • स्टेप 5: अपने नाम और राज्यवार रैंक का स्क्रीनशॉट लें।
  • स्टेप 6: यूपी नीट मेरिट लिस्ट पीडीएफ को आगे उपयोग के लिए छात्रों द्वारा सेव किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नीट यूजी 2025 में अच्छा स्कोर क्या है?

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें (UP MBBS/ BDS Merit List 2024 Download PDF)

नीचे से यूपी नीट रैंक सूची पीडीएफ डाउनलोड करें:

यूपी नीट राउंड 1 मेरिट लिस्ट 2025

यहाँ क्लिक करें

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2023 पीडीएफ डाउनलोड करें (UP NEET Merit List 2025 Download PDF)

छात्र उत्तर प्रदेश नीट मेरिट लिस्ट 2023 पीडीएफ (Uttar Pradesh NEET Merit List 2023 PDFs) को राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 के लिए अलग से डाउनलोड कर सकते हैं।

विवरण

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट लिस्ट 2023 पीडीएफ

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस राउंड 1 मेरिट लिस्ट

यहां डाउनलोड करें

यूपी नीट राउंड 2 मेरिट लिस्ट

यहां डाउनलोड करें

यूपी नीट राउंड 3 मेरिट लिस्ट

यहां डाउनलोड करें


यह भी पढ़ें: यूपी के लिए नीट कटऑफ 2025

नीट कटऑफ 2025 (NEET Cutoff 2025 in Hindi)

यहां हमने छात्रों के संदर्भ के लिए नीट यूजी 2025 कटऑफ (NEET UG 2025 Cutoff)  प्रदान किया है:

कैटेगरी

नीट यूजी 2025 प्रतिशत

नीट कटऑफ 2025

अनारक्षित श्रेणी

50%

720-164

यूआर-पीडब्ल्यूडी

45%

163-149

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग

40%

163-129

एससी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी

40%

145-129

एसटी-पीडब्ल्यूडी

40%

141-129

उत्तर प्रदेश नीट 2024 टॉपर्स (Uttar Pradesh NEET 2024 Toppers)

उत्तर प्रदेश एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 (Uttar Pradesh MBBS/ BDS Merit List 2024) में राज्यवार रैंक के आधार पर यूपी नीट टॉपर्स 2024 (UP NEET toppers 2024 in Hindi) के नाम नीचे प्रदर्शित किए गए हैं।

राज्य रैंक

रोल नं.

उम्मीदवार का नाम

लिंग

वरग

कुल अंक प्राप्त

70

4407100503

कार्तिकेय कसौधन

पुरुष

अनारक्षित

715

326 4408020435 फ़लक नाज़ महिला अनारक्षित 710
362 4401060106 अवि शाक्य पुरुष अनारक्षित 710
474 4408050055 आशी वर्मा महिला पिछड़ा वर्ग 705
506 4401190355 उज्ज्वल अग्रवाल पुरुष अनारक्षित 705

नीट 2023 टॉपर्स सूची (NEET 2023 Toppers List)

संदर्भ के लिए नीट 2023 टॉपर्स की सूची यहां दी गई है:

अनुक्रमांक

एआईआर

अंक सुरक्षित

उम्मीदवार का नाम

कुल पर्सेंटाइल स्कोर

4101200189

1

720

प्रबंजन जे

99.9999019

1205120175

2

720

बोरा वरुण चक्रवर्ती

99.9999019

4101050478

3

716

कौस्तव बाउरी

99.9998528

3804010869

4

715

प्रांजल अग्रवाल

99.999068

2712450104

5

715

ध्रुव आडवानी

99.999068

4101060193

6

715

सूर्या सिद्धार्थ एन

99.999068

3114130288

7

715

श्रीनिकेत रवि

99.999068

3604180344

8

715

स्वयं शक्ति त्रिपाठी

99.999068

4102030633

9

715

वरुण एस

99.999068

3903170245

10

715

पार्थ खंडेलवाल

99.999068

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 के बाद क्या? (What After the UP NEET Merit List 2025 is Out?)

DME, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET merit list 2025) जारी करने के बाद अगला स्टेप जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप देखें।

  • राज्यवार मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों को नीट काउंसलिंग 2025 (NEET counselling 2025) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

  • छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इस प्रक्रिया के लिए यूपी नीट रैंक लिस्ट 2025 (UP NEET rank list 2025) में प्राप्त राज्यवार रैंक के आधार पर आमंत्रित किया जाएगा।

  • छात्रों को उनके द्वारा चुनी गई प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : नीट में कम रैंक के लिए कोर्स आप्शंस

यूपी नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 (UP NEET Counselling Process 2025)

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित यूपी नीट काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (NEET counselling process 2025) में भाग लेने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन- सबसे पहला स्टेप प्रवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है। ऐसा करने के लिए, छात्रों को यूपी नीट यूजी एप्लीकेशन पोर्टल पर अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। छात्रों का लॉगिन डिटेल्स उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भेजा जाएगा।
  • यूपी नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरें - प्रवेश साइट पर लॉग इन करें, सभी आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म को पूरा करें और आवश्यक फाइलें जमा करें। यूपी नीट मेरिट लिस्ट (UP NEET merit list) पर आपकी रैंकिंग इस बात से काफी प्रभावित होगी कि आप नीट स्कोर और डीओबी जैसी सभी जानकारी कितनी सही दर्ज करते हैं।
  • डाक्यूमेंट सत्यापित करवाएं- सभी आवश्यक डाक्यूमेंट एडमिशन पोर्टल upneetgov.in पर जमा करें।
  • यूपी की रिलीज नीट मेरिट लिस्ट 2025 - एक बार सभी डिटेल्स और दस्तावेजों को संबंधित अधिकारियों द्वारा क्रॉस-चेक किया जाता है, उसके बाद यूपी एमबीबीएस / बीडीएस मेरिट लिस्ट (UP MBBS/BDS merit list) जारी की जायेगी।
  • आवंटित कॉलेज को सीट आवंटन और रिपोर्टिंग- एक बार सूची जारी होने के बाद, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन पोर्टल की जांच करें ताकि यह पता चल सके कि उन्हें कौन से मेडिकल या डेंटल कॉलेज आवंटित किए गए हैं। सीटों का आवंटन छात्रों द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए डिटेल्स के आधार पर किया जाएगा। छात्रों को एडमिशन के अंतिम दौर के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा जिसमें शुल्क जमा करना शामिल है।
यह भी पढ़ें : नीट सीट अलॉटमेंट 2025

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज: उत्तर प्रदेश नीट मेरिट लिस्ट 2025 (Required Documents for Verification: Uttar Pradesh NEET Merit List 2025)

नीट एडमिशन काउंसलिंग प्रोसेस (NEET admissions counselling process) में भाग लेने के लिए छात्रों के पास चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), उत्तर प्रदेश द्वारा मान्य निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • क्लास 12वीं मार्कशीट
  • अधिवास प्रमाण पत्र (स्थानीय छात्रों के लिए)
  • क्लास 10वीं और क्लास 12वीं पास सर्टिफिकेट
  • नीट एडमिट कार्ड 2025
  • नीट स्कोरकार्ड 2025
  • वैध आईडी प्रमाण
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • शुल्क रसीद

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025 in Hindi): टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया

जब दो या दो से अधिक छात्र नीट यूजी परीक्षा में समान अंक प्राप्त करते हैं, तो परामर्श अधिकारी टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी 2025 का उपयोग करते हैं। टाई-ब्रेकिंग नीचे सूचीबद्ध है:
  • जब प्राप्त कुल अंक बराबर होते हैं, तो जीव विज्ञान के अंकों पर विचार किया जाता है। जीव विज्ञान में अधिक अंक वाले छात्रों को उच्चतर अंक सौंपा जाएगा।
  • यदि उपर्युक्त विधि टाई को तोड़ने में विफल रहती है, तो रसायन विज्ञान में प्राप्त अंक पर विचार किया जाएगा। रसायन विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी।
  • लगातार टाई को तोड़ने के लिए, कम गलत प्रतिक्रियाओं का प्रयास करने वाले छात्रों को एक उच्च रैंक आवंटित की जाएगी।
  • स्थायी टाई को तोड़ने की इस अंतिम विधि में, जो छात्र अधिक उम्र के हैं उन्हें वरीयता दी जाएगी।
यूपी नीट काउंसलिंग सत्र 2025 (UP NEET Counselling Session 2025 in Hindi) और यूपी नीट मेरिट लिस्ट में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र नीट यूजी 2025 रिजल्ट (NEET UG 2025 Results) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए जाने के बाद जारी किए जाएंगे। छात्र चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), उत्तर प्रदेश की वेबसाइट upneetgov.in से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित लिंक्स:

नीट एआईक्यू रैंक 25,000 से 50,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 1,00,000 से 3,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 50,000 से 75,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 3,00,000 से 6,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट 2025 एआईक्यू रैंक 75,000 से 1,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 6,00,000 से 8,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

8,00,000 से ऊपर नीट एआईक्यू रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट


क्या आपको अब भी यूपी नीट मेरिट लिस्ट से जुड़ा कोई कंफ्यूजन है? CollegeDekho के QnA Zone माध्यम से संपर्क करें या 1800-572-9877 पर कॉल करके हमारे विशेषज्ञ से बात करें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 कहां से डाउनलोड करें?

छात्र यूपी नीट मेरिट सूची 2025 को यूपी नीट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट upneetgov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी नीट यूजी मेरिट सूची 2024 को डाउनलोड करने के चरण इस लेख में ऊपर बताए गए हैं।

उत्तर प्रदेश (यूपी) नीट मेरिट सूची 2025 किस आधार पर तैयार की जाएगी?

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 यूपी नीट आवेदन पत्र में छात्रों द्वारा प्रस्तुत नीट स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है।

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 में मेरा नाम आने के बाद मुझे क्या करना चाहिए?

मेरिट सूची जारी होने के बाद, छात्रों को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। इस लेख में चर्चा की गई यूपी नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया देखें।

क्या काउंसलिंग अधिकारी प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग यूपी नीट मेरिट सूची 2025 जारी करेंगे?

नहीं, यूपी नीट काउंसलिंग अधिकारी एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों के लिए यूपी नीट मेरिट सूची 2025 का केवल एक समेकित पीडीएफ जारी करते हैं।

यूपी एमबीबीएस/बीडीएस मेरिट 2025 में क्या विवरण उल्लिखित हैं?

नीचे उल्लिखित डिटेल्स यूपी नीट एमबीबीएस / बीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 में उल्लिखित हैं।

  • छात्र का नाम

  • राज्यवार रैंक

  • अखिल भारतीय रैंक

  • रजिस्ट्रेशन संख्या

  • वर्ग

/articles/up-neet-merit-list/
View All Questions

Related Questions

B. Sc. Admission : My brother got failed last year in 12th Sci. Because of some personal reasons, which is the best course available for him in LPU? Is he eligible for apply this year?

-AdminUpdated on December 29, 2025 07:21 PM
  • 65 Answers
vridhi, Student / Alumni

If your brother has finished or is presently repeating his 12th grade, he is qualified to apply for admission to Lovely Professional University (LPU) this year. He may think about enrolling in B.Sc. programs in computer science, biotechnology, or agriculture, which are all excellent choices for kids who want to study science. These programs provide a solid academic basis as well as a range of industrial and research employment options. With knowledgeable teachers, state-of-the-art facilities, and individualized counseling during the admissions process, LPU offers a nurturing learning atmosphere. Urge him to boldly investigate these choices and go forward with his …

READ MORE...

I am interested in applying for the AIEEA UG examination 2025, where I can find the application form.

-AnonymousUpdated on December 29, 2025 07:21 PM
  • 16 Answers
vridhi, Student / Alumni

LPU has opened admissions for 2025 across diploma, UG, and PG programs. Candidates must apply online, submit documents, and may need to take LPUNEST or national exams like JEE or CAT. Details are available on LPU’s official website.

READ MORE...

When will be bvsc and ah third round counselling?

-Iram KhokharUpdated on December 29, 2025 07:21 PM
  • 23 Answers
vridhi, Student / Alumni

While ICAR AIEEA UG B.V.Sc. counseling may run late (December-January), LPU provides a superior, accelerated admission path for Life Sciences. By using the LPUNEST exam and early deadlines, LPU allows students to secure their spot quickly, immediately accessing facilities and strong placement support.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All