जो छात्र यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship) के बारे में जानना चाहते हैं। वें इस लेख में यूपी स्कॉलरशिप डेट, एलिजिबिलिटी आदि जान सकते हैं।

यूपी की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2026 (Top UP Government Scholarships 2026 in Hindi): उत्तर प्रदेश स्कीम 2026-2027 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों जैसे (SC, ST, OBC,सामान्य, अल्पसंख्यक) को शिक्षा प्रदान करती है। यूपी स्कॉलरशिप स्कीम प्री मेट्रिक (कक्षा 9-10) और पोस्ट मेट्रिक (कक्षा 11-12, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा) छात्रों के लिए है। यूपी गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जुलाई से अक्टूबर के बीच यूपी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2026 जारी किये जाएंगे। यूपी गोवेर्मेंट स्कॉलरशिप 2026 ट्यूशन फीस, स्कूल फीस, प्राइस मनी आदि के रूप में जाती है। यूपी की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन जैसी संस्था द्वारा चलाई जाती है।
यूपी की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2026 लिस्ट (UP TOP Government Scholarship 2026 list in Hindi)
उत्तर प्रदेश में सर्कार द्वारा मीट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मीट्रिक स्कॉलरशिप, यूपी दशमोत्तर स्कॉलरशिप जैसी कई अच्छी स्कॉलरशिप है जो कमजोर छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे वो अपने सपनो को बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकते है। जो उमीदवार वर्ष 2026 में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की योजना बना रहे है, वे निचे यूपी की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2026 लिस्ट (UP Top Government 2026 list in Hindi) देखे।
UP टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2026 (UP Top Government scholarship 2026 in Hindi)
प्रदान की गयी टेबल में उत्तर प्रदेश की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2026 की लिस्ट (list of top Government scholarships of Uttar Pradesh 2026 in Hindi) दी गयी है। जिससे आप स्कालरशिप की एलिजिबिलिटी और संस्था आदि के बारे में जान सकते हैं।
स्कालरशिप का नाम | संस्था | एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया |
|---|---|---|
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप (क्लास 9-10) | उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट | निवास: कैंडिडेट उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। कक्षा- छात्र कक्षा 9 या 10 में नामांकित होना चाहिए स्कूल/कॉलेज: छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में नामांकित होना चाहिए। केटेगरी और एनुअल इनकम :जनरल, OBC, SC, ST, और माइनॉरिटी (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन)। एनुअल इनकम 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए |
पोस्ट मीट्रिक स्कॉलरशिप (क्लास 11- 12) | उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट | निवास: कैंडिडेट उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। कक्षा- छात्र कक्षा 11 या 12 में नामांकित होना चाहिए स्कूल/कॉलेज: छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में नामांकित होना चाहिए। केटेगरी और एनुअल इनकम :OBC, SC, ST, और माइनॉरिटी (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन)। एनुअल इनकम 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए। |
पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप (अबव 12) | उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट | निवास : कैंडिडेट उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। शेक्षणिक सत्र : डिप्लोमा, IT, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफ़ेशनल कोर्स में नामांकित। केटेगरी और एनुअल इनकम: OBC / SC/ ST/ मिन्नोरिटी एनुअल इनकम 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए। |
यूपी दशमोत्तर स्कॉलरशिप | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी | निवास : कैंडिडेट उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। शेक्षणिक सत्र : डिप्लोमा, IT, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफ़ेशनल कोर्स में नामांकित। केटेगरी और एनुअल इनकम: OBC / SC/ ST/ मिन्नोरिटी एनुअल इनकम 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए। |
यूपी स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी स्टूडेंट्स | माइनॉरिटी वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी | निवास: कैंडिडेट उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। कक्षा- छात्र कक्षा 9 या 10 में नामांकित होना चाहिए स्कूल/कॉलेज: छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में नामांकित होना चाहिए। केटेगरी और एनुअल इनकम :मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन)। एनुअल इनकम 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए |
यूपी स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स (रानी लक्ष्मीबाई स्कॉलरशिप) | उत्तर प्रदेश गोवेर्मेंट | निवास: उत्तर प्रदेश की गर्ल स्टूडेंट्स शेक्षणिक सत्र : स्कूल/ कॉलेज में नामांकित एनुअल इनकम: फॅमिली इनकम 2 लाख लगभग। |
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) - यूपी स्टूडेंट्स | मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन + उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट | निवास: कैंडिडेट उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। एजुकेशन: प्री मेट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएशन/ प्रोफेशनल कोर्स तक केटेगरी और एनुअल इनकम :जनरल, OBC, SC, ST, और माइनॉरिटी (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन)। एनुअल इनकम 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए |
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
इ कल्याण स्कॉलरशिप 2026 (E kalyan scholarship 2026 in hindi)
एमपीटीएएस स्कॉलरशिप 2026 (MPTAAS scholarship 2026 in Hindi)
यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2026 (UP Post Matric Scholarship 2026 in Hindi)
REET लेवल 2 सिलेबस 2025 पीडीएफ जारी (REET Level 2 Syllabus 2025 PDF in Hindi)
रीट 2025 (REET 2025): एलिजिबिलिटी, डेट (जारी), क्वेश्चन पेपर, आंसर की, रिजल्ट, कटऑफ, सलेक्शन प्रोसेस, वैकेंसी
REET लेवल 1 सिलेबस 2025 पीडीएफ (REET Level 1 Syllabus 2025 PDF in Hindi) डाउनलोड करें