नीट 2026 की कटऑफ क्या होगी (What Will be the Cutoff of Neet 2026 in Hindi)? : जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी के छात्र कैटेगरी वाइज कटऑफ यहां देखें

Soniya Gupta

Updated On: November 06, 2025 02:13 PM

नीट कटऑफ 2026 जून, 2026 को नीट रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी। इस लेख में आप कैटेगरी-वाइज नीट 2026 की कटऑफ क्या होगी? (What Will be the Cutoff of Neet 2026?) जान सकते हैं।
नीट 2026 की कटऑफ क्या होगी (What Will be the Cutoff of Neet 2026 in Hindi)?

नीट 2026 की कटऑफ क्या होगी (What Will be the Cutoff of Neet 2026 in Hindi)?: (NEET) का कठिनाई स्तर हर वर्ष अलग-अलग होता है, वैसे ही नीट 2026 परीक्षा का कठिनाई स्तर थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला हैं, जिसकी वजह से इसकी कटऑफ भी हाई रहने की उम्मीद हैं। नीट 2026 में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 50 पर्सेंटाइल तथा ओबीसी, एससी, एसटी की नीट कटऑफ 40 पर्सेंटाइल रहने की उम्मीद हैं। इस आर्टिकल में हम आपको अनालिसिस के माध्यम से बताएंगे कि नीट कटऑफ 2026 क्या होगी (What Will be the Cutoff of Neet 2026) और जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के छात्रों को MBBS में एडमिशन लेने के लिए (NEET UG 2026) में कितने मार्क्स की आवश्यकता होगी।

नीट 2026 की कटऑफ क्या होगी (What Will be the Cutoff of Neet 2026 in Hindi): हाइलाइट्स

यदि आप नीट उम्मीदवार हैं, तो आपको आर्टिकल पढ़ने से पहले नीचे दी गई टेबल में नीट यूजी 2026 से जुड़ी जरूरी जानकारी देख लेनी चाहिए।

NEET 2026 विवरण

जानकारी

नीट का फुल फॉर्म हिंदी में

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट

एग्जाम स्तर

राष्ट्रीय स्तर पर स्नातक (यूजी) एग्जाम

एग्जाम का तरीका

ऑफलाइन या पेपर पेंसिल आधारित टेस्ट (PBT)

नीट यूजी के माध्यम से ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज

एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, बीएएमएस, बीवीएससी और एएच

नीट में कितने चांस मिलते हैं?

नीट प्रयास सीमा को हटा दिया गया है उम्मीदवार नीट एग्जाम कितनी भी बार दे सकते हैं।

नीट में किन विषय से सवाल पूछए जाते हैं?

फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी

कुल प्रश्नों की संख्या

कुल 180 प्रश्न (प्रत्येक विषय के लिए 45 प्रश्न)

कुल मार्क्स

720

ये भी देखें: नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा

नीट कटऑफ 2026 (NEET Cutoff 2026 in Hindi)

रिजल्ट के साथ नीट कटऑफ 2026 जारी की जायेगी। पर्सेंटाइल के साथ नीट कटऑफ 2026 (NEET Cutoff 2026) मार्क्स फाइनल स्कोरकार्ड पर यहां सूचीबद्ध की जायेगी। यदि उम्मीदवार न्यूनतम नीट कटऑफ 2026 (NEET Cutoff 2026) क्राइटेरिया से अधिक स्कोर करते हैं और फाइनल मेरिट लिस्ट में आते हैं, तो उन्हें योग्य माना जाएगा।
नीट कटऑफ 2026

अपडेट किया जाएगा।


ये भी देखें: नीट पासिंग मार्क्स 2026

पिछले वर्षों के लिए NEET कटऑफ (NEET cutoff for previous years in Hindi)

नीट एग्जाम कि तैयारी करने वाले छात्र पिछले वर्षों के NEET कटऑफ एनालिसिस करके अपने प्रेपरेशन को और बेहतर रूप दे सकते हैं, नीचे टेबल के माध्यम से वर्ष 2024,2025 के NEET कटऑफ दी गई हैं।

नीट कटऑफ 2025 (NEET Cutoff 2025 in Hindi) - पिछले वर्ष

नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदावर नीट कटऑफ 2025 (NEET Cutoff 2025 in Hindi) कैटेगरी-वाइज देख सकते हैं।

कैटेगरी

क्वालीफाइंग परसेंटाइल क्राइटेरिया

मार्क्स रेंज

UR/EWS

50

686-144

OBC

40

143-113

SC

40

143-113

ST

40

143-113

UR/EWS and PwBD

45

143-127

OBC & PwBD

45

126-113

SC & PwBD

40

126-113

ST & PwBD

40

126-113

पिछले वर्ष 2024 नीट कटऑफ क्या थी? (What was NEET cut off last year 2024 in Hindi)

वर्ष 2024 में कुल 2406079 उम्मीदवारों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमे से कुल 2333297 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी क्या आप यह जानना चाहते हैं की नीट का कटऑफ 2024 क्या था तो यह जानने के लिए आगे पढ़े।

कैटेगरी

कटऑफ

कुल छात्रों की संख्या

जनरल

50 पर्सेंटाइल

1165334

ओबीसी

40 पर्सेंटाइल

100876

एससी/एसटी

40 पर्सेंटाइल

48834

ओबीसी पीएच

45 पर्सेंटाइल

269

एससी/एसटी पीएच

40 पर्सेंटाइल

67


नीट से संबंधित लेख देखें:
नीट पेपर एनालिसिस 2026 नीट यूजी आंसर की 2026
नीट मार्क्स वर्सेज रैंक 2026 नीट संभावित कटऑफ 2026
नीट यूजी के तहत कोर्सेस 2026 टॉप 20 मेडिकल कॉलेज
नीट यूजी काउंसलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश 2026 नीट बीडीएस के लिए कटऑफ 2026

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/what-will-be-the-cutoff-of-neet-in-2025/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All