बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 in Hindi): सीट आवंटन लिस्ट, तारीखें, डॉयरेक्ट लिंक देखें

Updated By Amita Bajpai on 28 Oct, 2025 14:51

Your Ultimate Exam Preparation Guide Awaits!

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026)

बिहार आईटीआई कैट सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 in Hindi) संभावित रुप से अगस्त, 2026 में जारी किया जायेगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आईटीआई कैट सीट आवंटन 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 in Hindi) जारी किया जायेगा। आईटीआईसीएटी 2026 का सीट आवंटन आदेश आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाता है। उम्मीदवार अपने अकाउंट्स में लॉग इन करके सीट आवंटन आदेश तक पहुंच सकते हैं। छात्र अपना बिहार आईटीआईसीएटी सीट आवंटन 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026) अगस्त, 2026 में डाउनलोड कर सकेगें। बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026) डाउनलोड करने के लिए डॉयरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

बिहार आईटीआई कैट सीट अलॉटमेंट 2026 का डायरेक्ट लिंक(सक्रिय किया जायेगा)

जो उम्मीदवार बिहार आईटीआई कैट 2026 परीक्षामें पास हुए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। केवल वे लोग जो काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेते हैं और विकल्प भरते हैं वे बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 in Hindi) के लिए पात्र होंगे।

BCECEB ने आधिकारिक वेबसाइट परबिहार आईटीआईसीएटी 2026 सीट अलॉटमेंट (Bihar ITICAT 2026 seat allotment) का शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा। बिहार आईटीआई कैट 2026के लिए सीटों का आवंटन दो राउंड में किया जाता है। बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT 2026 Seat Allotment in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी, महत्वपूर्ण निर्देश, सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के लिए नीचे दिए गए अनुभाग देखें।

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 Important Dates in Hindi)

अपडेटेड बिहार आईटीआईसीएटी 2026 सीट आवंटन डेटाशीट (Bihar ITICAT 2026 Seat Allotment Datasheet) जानने के लिए उम्मीदवार नीटे टेबल देख सकते हैं। 

आयोजन

तारीखें

बिहार आईटीआईसीएटी एडमिशन रजिस्ट्रेशन 2026 शुरु होने की तारीख

अप्रैल 2026

रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट

मई 2026
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट ़डेटमई 2026
बिहार आईटीआई कैट 2026 आवेदन पत्र का संपादनमई 2026
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखमई 2026
बिहार आईटीआई कैट 2026 प्रस्तावित परीक्षा तारीखमई 2026

रिजल्ट डेट

जून 2026
आईटीआई कैट 2026 काउंसलिंग पंजीकरणजुलाई 2026
सीट आवंटन और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-कम-च्वाइस फिलिंग की लास्ट डेटजुलाई 2026
बिहार आईटीआई कैट 2026 राउंड 1 का सीट आवंटनअगस्त 2026
आवंटन पत्र डाउनलोड करनाअगस्त 2026
दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेशअगस्त 2026
राउंड 2 प्रोविजनल बिहार आईटीआई सीट आवंटन परिणाम घोषणा तारीखअगस्त 2026
आवंटन पत्र डाउनलोड करनाअगस्त 2026
दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेशअगस्त 2026
जिलावार आईटीआईसीएटी मॉपअप-यूपी काउंसलिंग 2026अपडेट किया जाएगा

बिहार आईटीआईसीएटी सीट आवंटन 2026 रिजल्ट कैसे प्राप्त करें ? (How to Access Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 Result)

बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से बिहार आईटीआईसीएटी सीट आवंटन 2026 रिजल्ट (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 Result) डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा -

  1. दिए गए URL के माध्यम से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - https://bceceboard.bihar.gov.in/

  2. बिहार आईटीआई सीट आवंटन 2026 रिजल्ट (राउंड 1 या 2) 'Download Section' के तहत उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। 

  3. आवंटन पत्र पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

  4. अपना आवंटन पत्र जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार आईटीआई 2026 सीट आवंटन पत्र (Bihar ITICAT 2026 Seat Allotment Letter) सेव करें

  5. बिहार आईटीआईसीएटी एडमिशन 2026 (Bihar ITICAT Admission 2026) के दिन अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आवंटन पत्र अपने आवंटित संस्थान में ले जाएं।

ये भी पढें-

बिहार आईटीआईसीएटी एप्लीकेशन फॉर्म  2026बिहार आईटीआईसीएटी काउंसलिंग 2026
ITICAT प्रिपरेशन टिप्स 2026बिहार आईटीआईसीएटी रिजल्ट 2026

बिहार आईटीआईसीएटी सीट आवंटन 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026 in Hindi): अपग्रेडेशन पॉलिसी

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026) में सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि यदि उम्मीदवार आवंटित सीटों से संतुष्ट नहीं हैं तो वे अपग्रेडेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। उत्तर है हाँ', जो उम्मीदवार अपने कॉलेज या ट्रेड आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद अपग्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने सीट/ट्रेड अपग्रेड के लिए आवेदन किया है वे इस प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें- 

बिहार आईटीआईसीएटी सिलेबस 2026बिहार आईटीआईसीएटी च्वाइस फिलिंग 2026
बिहार आईटीआईसीएटी एडमिट कार्ड 2026 बिहार आईटीआईसीएटी एग्जाम पैटर्न 2026
बिहार आईटीआई सीएटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026ITICAT बेस्ट बुक्स 2026
बिहार आईटीआईसीएटी भाग लेने वाले कॉलेज 2026बिहार आईटीआईसीएटी कटऑफ 2026

Want to know more about ITICAT

FAQs about ITICAT Seat Allotment

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 रिजल्ट कहां चेक कर सकते है?

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड और देख सकते है।

बिहार आईटीआईसीएटी एडमिशन रजिस्ट्रेशन कब शुरु होगा?

बिहार आईटीआईसीएटी एडमिशन रजिस्ट्रेशन अप्रैल, 2026 से शुरु होने की उम्मीद है।

आईटीआईसीएटी 2026 का सीट आवंटन आदेश कहां चेक कर सकते है?

आईटीआईसीएटी 2026 का सीट आवंटन आदेश आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 कब जारी होगा?

बिहार आईटीआईसीएटी सीट अलॉटमेंट 2026 (Bihar ITICAT Seat Allotment 2026) संभावित रुप से अगस्त, 2026 में जारी किया जायेगा।

Still have questions about ITICAT Seat Allotment ? Ask us.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Top