राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET Exam Pattern 2026 in Hindi): मार्किंग स्कीम, विषय, वेटेज

Updated By Amita Bajpai on 29 Oct, 2025 12:20

Your Ultimate Exam Preparation Guide Awaits!

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET Exam Pattern 2026 in Hindi)

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET Exam Pattern 2026 in Hindi) पीटीईटी आवेदन पत्र के साथ गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है। राजस्थान पीटीईटी 2026 परीक्षा जून, 2026 में आयोजित की जायेगी। राजस्थान पीटीईटी की तैयारी के लिए, सभी परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान पीटीईटी 2026 एग्जाम पैटर्न (Rajasthan PTET 2026 Exam Pattern) का पालन करना महत्वपूर्ण है। उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, प्रश्नों की संख्या, मार्किंग स्कीम और पेपर के अन्य फैक्टर के बारे में पता होना चाहिए। उम्मीदवार इस पृष्ठ से संपूर्ण राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET 2026 Exam Pattern in Hindi) की जांच कर सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET Exam Pattern 2026 in Hindi): हाइलाइट्स

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET Exam Pattern 2026 in Hindi) के कुछ प्रमुख बिंदु नीचे दिए गए हैं:

परीक्षा का तरीका

ऑफलाइन

मध्यम

अंग्रेजी और हिंदी

कुल स्ट्रीम 

4 (मानसिक योग्यता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा दक्षता)

प्रश्न के प्रकार

वस्तुनिष्ठ प्रकार (एमसीक्यू)

कुल प्रश्न 

200

परीक्षा की अवधि

3 घंटे

कुल अंक

600

राजस्थान पीटीईटी विस्तृत एग्जाम पैटर्न 2026 (Rajasthan PTET Detailed Exam Pattern 2026 in Hindi)

राजस्थान पीटीईटी 2026 परीक्षा कुल 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में 4 खंड होंगे: मानसिक योग्यता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, और भाषा प्रवीणता (हिंदी या अंग्रेजी)। पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे। परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। भाषा प्रवीणता अनुभाग को छोड़कर पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किया जाएगा।

राजस्थान पीटीईटी 2026 के लिए सेक्शन-वाइज एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

सेक्शन

कुल प्रश्न 

कुल अंक

मानसिक क्षमता

50

150

शिक्षण मनोवृत्ति एवं योग्यता परीक्षण

50

150

सामान्य जागरूकता

50

150

भाषा प्रवीणता

50

150

कुल

200

600

ये भी चेक करें-

राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026राजस्थान पीटीईटी एलिजिबिलिटी 2026
राजस्थान पीटीईटी प्रिपरेशन टिप्स 2026राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2026
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम डेट 2026-

राजस्थान पीटीईटी मार्किंग स्कीम / मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन 2026 (Rajasthan PTET 2025 Marking Scheme / Marks Distribution)

राजस्थान पीटीईटी 2026 परीक्षा के लिए, वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जहां उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को 4 विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होगा और उसे प्रदान की गई ओएमआर शीट में अंकित करना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और पेपर में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बिना प्रयास वाले प्रश्न के लिए 0 अंक दिए जाएंगे।

उत्तर का प्रकार

मार्किेेंग स्कीम

सही जवाब

3+

ग़लत उत्तर

0

प्रयास न किया गया/एक से अधिक उत्तर चिन्हित किये गये

0

राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2026 पीडीएफ डाउनलोड करें (Rajasthan PTET Syllabus 2026 Download PDF in Hindi)

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2026 देखना चाहिए कि वे सिलेबस की गहराई को समझें और उसके अनुसार तैयारी करें। प्रमुख वर्गों में मानसिक योग्यता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा दक्षता शामिल हैं।

राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2026 पीडीएफ (अपडेट किया जायेगा)

राजस्थान पीटीईटी 2026 सिलेबस की तैयारी के लिए किताबें (Books To Prepare for Rajasthan PTET 2026 Syllabus)

छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा रिफरेंस राजस्थान पीटीईटी बेस्ट बुक 2026 का उल्लेख करना चाहिए। पुस्तकें निम्नलिखित श्रेणियों की होनी चाहिए -

  • योग्यता परीक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें
  • किताबें जो राजस्थान पीटीईटी 2026 सिलेबस से संबंधित शिक्षा प्रवेश परीक्षा की सैद्धांतिक अवधारणाओं पर विस्तार से बताती हैं
  • पुस्तकें जो राजस्थान पीटीईटी के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र प्रदान करती हैं और सैंपल पेपर, मॉडल पेपर, मॉक टेस्ट आदि भी प्रदान करती हैं।
  • प्रसिद्ध प्रकाशनों की किताबें। 

छात्रों को कोई भी स्टडी मटेरियल खरीदने से पहले अपने शिक्षकों और परीक्षा विशेषज्ञों से परामर्श लेना चाहिए।

ये भी चेक करें-

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम एनालिसिस 2026राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2026
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2026राजस्थान पीटीईटी पार्टिसिपेटिंग कॉलेज 2026
राजस्थान पीटीईटी सीट अलॉटमेंट 2026राजस्थान पीटीईटी मेरिट लिस्ट 2026
राजस्थान पीटीईटी चॉइस फिलिंग 2026राजस्थान पीटीईटी कटऑफ 2026

Want to know more about Rajasthan PTET

FAQs about Rajasthan PTET Exam Pattern

पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 के अनुसार परीक्षा की अवधि क्या है?

पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 के अनुसार परीक्षा की अवधि 3 घंटे है।

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट में कितने सेक्शन हैं?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2026 के अनुसार प्रवेश परीक्षा में कुल मिलाकर 4 सेक्शन हैं।

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 के अनुसार मार्किंग स्कीम क्या है?

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 के अनुसार मार्किंग स्की इंगित करती है कि आवेदकों को प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए +3 से सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न कौन जारी करता है?

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न संचालन प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।

Still have questions about Rajasthan PTET Exam Pattern ? Ask us.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Top