बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 11th Syllabus 2026 in Hindi): सब्जेक्ट वाइज BSEB 11वीं सिलेबस जानें

Amita Bajpai

Updated On: June 10, 2025 12:58 PM

बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 11th Syllabus 2026 in Hindi) साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के सभी सब्जेक्ट का चैप्टर-वाइज अपडेटेड सिलेबस यहां दिया गया है। पीडीएफ डाउनलोड करने का तरीका इस लेख में जानें।

बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 11th Syllabus 2026 in Hindi)
examUpdate

Never Miss an Exam Update

बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 11th Syllabus 2026): बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB ने 11वीं का नया सिलेबस अपनी वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार बोर्ड कक्षा 11 पाठ्यक्रम 2025-26 (Bihar board class 11 syllabus 2025-26) पीडीएफ में इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। BSEB क्लास 11 सिलेबस 2026 (BSEB Class 11 Syllabus 2026) में बायोलॉजी, मैथमैटिक्स, कंप्यूटर साइंस और फिजिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं की परीक्षा पास की है, वे यहां से बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस 2026 पीडीएफ (Bihar board 11th syllabus 2026 pdf) डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB 11वीं साइंस सिलेबस 2025 (BSEB 11th Science Syllabus 2025 in Hindi)

बिहार बोर्ड (BSEB) कक्षा 11वीं साइंस का सिलेबस नीचे दी गई टेबल में सब्जेक्ट वाइज दिया गया है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के इम्पोर्टेंट टॉपिक्स शामिल हैं, जो छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे:

BSEB 11वीं साइंस सिलेबस 2025 (BSEB 11th Science Syllabus 2025 in Hindi)

सब्जेक्ट

सिलेबस

फिजिक्स

  • फ़िज़िकल वर्ल्ड

  • यूनिट्स एंड मेज़रमेंट

  • मोशन इन ए स्ट्रेट लाइन

  • लॉज़ ऑफ मोशन

  • वर्क, एनर्जी एंड पावर

  • सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रोटेशनल मोशन

  • ग्रैविटेशन

  • प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स

  • फ्लूइड्स की डाइनेमिक्स

  • थर्मल प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर

  • थर्मोडायनामिक्स

  • काइनेटिक थ्योरी

  • वेव्स एंड साउंड

कैमिस्ट्री

  • सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ कैमिस्ट्री

  • एटॉमिक स्ट्रक्चर

  • क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पिरियॉडिसिटी इन प्रॉपर्टीज

  • केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलीक्यूलर स्ट्रक्चर

  • स्टेट्स ऑफ मैटर

  • थर्मोडायनामिक्स

  • इक्विलिब्रियम

  • रेडॉक्स रिएक्शंस

  • हाइड्रोजन

  • एस-ब्लॉक एलिमेंट्स

  • सम पी-ब्लॉक एलिमेंट्स

  • ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री - सम बेसिक प्रिंसिपल्स एंड टेक्निक्स

  • हाइड्रोकार्बन्स

  • एनवायर्नमेंटल कैमिस्ट्री

मैथ्स

  • सेट्स

  • रिलेशन एंड फंक्शन

  • ट्रिग्नोमेट्री

  • मैथमेटिकल इंडक्शन

  • बायनॉमियल थ्योरम

  • सीक्वेंसेज़ एंड सीरीज़

  • लिनियर इनइक्वैलिटीज

  • प्रॉबेबिलिटी

  • स्टैटिस्टिक्स

  • स्ट्रेट लाइन्स

  • कॉनिक्स

  • लिमिट्स एंड डेरिवेटिव्स

  • कोऑर्डिनेट जिओमेट्री

बायोलॉजी

  • डाइवर्सिटी ऑफ लिविंग ऑर्गैनिज़्म

  • क्लासिफिकेशन ऑफ प्लांट्स एंड एनिमल्स

  • सेल - द यूनिट ऑफ लाइफ

  • बायोमॉलिक्यूल्स

  • सेल साइकल एंड सेल डिविज़न

  • प्लांट फिज़ियोलॉजी (वॉटर रिलेशन, न्यूट्रिशन, ट्रांसपोर्ट, रेस्पिरेशन, ग्रोथ)

  • ह्यूमन फिज़ियोलॉजी (डाइजेशन, सर्कुलेशन, रेस्पिरेशन, एक्सक्रीशन, कोऑर्डिनेशन)

बिहार बोर्ड 11वीं कॉमर्स सिलेबस 2026 (Bihar Board 11th Commerce Syllabus 2026 in Hindi)

यदि आप BSEB से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं और आपने कॉमर्स स्ट्रीम चुनी है, तो आपको इसका पूरा सिलेबस पता होना चाहिए, जिससे आपको पूरे वर्ष की पढ़ाई प्लान करने में आसानी होगी। नीचे दी गई तालिका में बिहार बोर्ड 11वीं कॉमर्स सिलेबस 2026 (Bihar Board 11th Commerce Syllabus 2026 in Hindi) देखें:

सब्जेक्ट

सिलेबस

अकाउंटेंसी

  • इंट्रोडक्शन टू अकाउंटिंग
  • बेसिक अकाउंटिंग टर्म्स
  • थ्योरी बेस ऑफ अकाउंटिंग
  • जर्नल एंट्रीज़
  • लेजर
  • ट्रायल बैलेंस एंड रेक्टिफिकेशन ऑफ एरर्स
  • कैश बुक
  • बैंक रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट
  • डिप्रीसिएशन
  • रिज़र्व्स एंड प्रोविज़न
  • फाइनल अकाउंट्स विद अडजस्टमेंट्स
  • बिल्स ऑफ एक्सचेंज
  • फायर इंश्योरेंस क्लेम्स
  • कंप्यूटर इन अकाउंटिंग

बिजनेस स्टडीज़

  • नेचर एंड पर्पज़ ऑफ बिज़नेस
  • फॉर्म्स ऑफ बिज़नेस ऑर्गनाइज़ेशन
  • पब्लिक, प्राइवेट एंड ग्लोबल एंटरप्राइज़ेज
  • बिज़नेस सर्विसेज
  • इमर्जिंग मोड्स ऑफ बिज़नेस
  • सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ऑफ बिज़नेस
  • सोर्सेज ऑफ बिज़नेस फाइनेंस
  • स्मॉल बिज़नेस
  • इंटरनैशनल ट्रेड
  • इंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट

इकोनॉमिक्स

भाग 1 - स्टैटिस्टिक्स फॉर इकोनॉमिक्स:

  • इंट्रोडक्शन
  • कलेक्शन ऑफ डेटा
  • ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ डेटा
  • प्रेज़ेंटेशन ऑफ डेटा - टैबुलर एंड ग्राफिकल
  • मेज़रमेंट ऑफ सेंट्रल टेंडेंसी
  • मेज़रमेंट ऑफ डिस्पर्शन
  • कोरिलेशन
  • इंडेक्स नंबर


भाग 2 - इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट:

  • इंडियन इकॉनमी ऑन द इव ऑफ इंडिपेंडेंस
  • सेक्टोरल स्टडीज़ (एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, सर्विसेस)
  • प्लानिंग एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट
  • लिबरलाइज़ेशन, प्राइवेटाइज़ेशन एंड ग्लोबलाइज़ेशन
  • पावर्टी, अनएम्प्लॉयमेंट, ह्यूमन कैपिटल
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • एनवायर्नमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट
  • कंपेरेटिव डेवलपमेंट - इंडिया एंड नेबर्स (चाइना, पाकिस्तान)

एंटरप्रिन्योरशिप

  • एंटरप्रिन्योरशिप - कॉन्सेप्ट एंड फंक्शन
  • एंटरप्रिन्योर - टाइप्स एंड कैरेक्टरिस्टिक्स
  • मार्केट फंक्शन्स
  • बिज़नेस प्लान प्रिपरेशन
  • फाइनेंशियल प्लानिंग
  • एंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स

बिहार बोर्ड कक्षा 11 आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (Bihar Board Class 11 Arts Syllabus 2025-26 in Hindi)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB के छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 11 आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (Bihar Board Class 11 Arts Syllabus 2025-26 in Hindi) नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं:

सब्जेक्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 11 आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (Bihar Board Class 11 Arts Syllabus 2025-26)

पॉलिटिकल साइंस

  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
  • राइट्स इन डेमोक्रेसी
  • एलेक्शंस एंड रिप्रेज़ेंटेशन
  • एग्जीक्यूटिव
  • लेजिस्लेचर
  • जुडिशियरी
  • फेडरलिज़्म
  • लोकल गवर्नमेंट
  • कॉन्स्टिट्यूशनल डिजाइन
  • डेमोक्रेटिक राइट्स एंड रेस्पॉन्सिबिलिटीज

हिस्ट्री

  • अर्ली सोसाइटीज़
  • नॉमेडिक एम्पायर्स
  • एर्ली स्टेट्स एंड इकोनॉमीज़
  • मिडिवल पॉलिटिकल सिस्टम्स
  • मॉडर्न वर्ल्ड - इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन
  • राइज़ ऑफ नेशन-स्टेट्स
  • कोलोनियलिज़्म एंड इम्पीरियलिज़्म
  • फर्स्ट वर्ल्ड वॉर
  • सेकंड वर्ल्ड वॉर
  • यूनाइटेड नेशन्स एंड कंटेंपररी वर्ल्ड

ज्योग्रफी

भाग 1 - फिज़िकल ज्योग्रफी:

  • यूनिवर्स एंड सोलर सिस्टम
  • इंटीरियर ऑफ अर्थ
  • जिओमॉर्फोलॉजी
  • क्लाइमेट एंड वेदर
  • हाइड्रोलॉजिकल साइकल
  • सॉलिल एंड वजिटेशन


भाग 2 - प्रैक्टिकल ज्योग्रफी:

  • मैप्स एंड स्केल
  • टॉपोग्राफिक मैप्स
  • वेदर मैप्स
  • स्टैटिस्टिकल डाटा प्रेजेंटेशन

सोशियोलॉजी

  • इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी
  • सोसाइटी, कम्युनिटी एंड एसोसिएशन
  • कल्चर एंड सोशलाइजेशन
  • सोशल स्ट्रैटिफिकेशन
  • सोशल इन्स्टीट्यूशन्स
  • सोशल चेंज एंड डिवेलपमेंट
  • मॉडर्निज़ेशन एंड ग्लोबलाइज़ेशन

साइकोलॉजी

  • इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी
  • मेथड्स ऑफ एनक्वायरी
  • बेसिक साइकोलॉजिकल प्रॉसेसेज़
  • ह्यूमन डिवेलपमेंट
  • सेंसरी, अटेंशन एंड परसेप्शन
  • लर्निंग एंड मेमोरी
  • थिंकिंग एंड प्रोब्लम सॉल्विंग
  • मोटिवेशन एंड इमोशन

इंग्लिश

रीडिंग सेक्षन:

  • अनसीन पैसेज
  • फेक्टुअल, डिस्क्रिप्टिव एंड लिटरेरी पैसेज

राइटिंग सेक्षन:

  • नोट मेकिंग
  • रिपोर्ट राइटिंग
  • लेटर राइटिंग (ऑफिशियल एंड इनफॉर्मल)
  • आर्टिकल/पैराग्राफ राइटिंग

ग्रामर सेक्षन:

  • टेन्सेस
  • वॉइस (एक्टिव एंड पैसिव)
  • स्पीच (डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट)
  • कनेक्टर्स, प्रीपोज़िशन्स
  • मोडल्स एंड डिटरमिनर्स

लिटरेचर सेक्षन:

  • बुक - हॉर्नबिल
  • द पोर्ट्रेट ऑफ ए लेडी
  • वी आर नॉट अफ्रेड टू डाई
  • डिस्कवरिंग टुट
  • द एडवेंचर
  • सिल्क रोड

बुक - स्नैपशॉट्स:

  • द समर ऑफ द ब्यूटिफुल व्हाइट हॉर्स
  • द एड्रेस
  • मदर्स डे
  • द गारडन विदिन

हिंदी

गद्य खंड:

  • कवि और कविता
  • आत्मकथा, निबंध, कहानी
  • आधुनिक गद्य लेखकों का परिचय

पद्य खंड:

  • कबीर, तुलसी, मीरा के पद
  • आधुनिक कविताएँ (जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा आदि)
  • कविता की व्याख्या

व्याकरण:

  • समास, उपसर्ग, प्रत्यय
  • वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • पत्र लेखन, निबंध लेखन
  • अपठित गद्यांश

संस्कृत

  • श्लोकों का हिंदी अर्थ
  • गद्यांश का अनुवाद
  • व्याकरण – संधि, समास, कारक, वाच्य
  • संस्कृत से हिंदी अनुवाद
  • पत्र लेखन, संवाद लेखन
  • अपठित गद्यांश

ये भी पढ़ें-

पॉलिटेक्निक के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

लेक्चरर कैसे बने? यहां जानें

आर्ट्स में कोर्स और करियर ऑप्शन

बीए एलएलबी डिग्री के बाद करियर ऑप्शन

हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में करियर

मास कम्युनिकेशन में करियर

रेडियोलॉजी कोर्स

BCA के बाद बेस्ट करियर विकल्प

नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर

--

बिहार बोर्ड 11वीं का सिलेबस 2025-26 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Bihar Board 11th Syllabus 2025-2026 in Hindi?)

उम्मीदवार बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं सिलेबस 2025-26 (Bihar Board Class 10th Syllabus 2025-26 in Hindi) को डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर, सिलेबस वाले हेडर पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सिलेबस के तहत 11वीं कक्षा के सिलेबस के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. सब्जेक्ट्स वाइज सिलेबस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 6. सिलेबस को डाउनलोड करें और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए इसका उपयोग करें।

बिहार बोर्ड 2026 संबधित सभी जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

ये भी पढ़े:

10वीं के बाद आईटीआई कोर्स

10वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेस

10वीं के बाद नर्सिंग कोर्स

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्सेस की लिस्ट

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 कैसे डाउनलोड करें?

बिहार बोर्ड 11वीं सिलेबस को ऑफिशियल वेबसाइट bseb.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वहां सिलेबस का सब्जेक्ट वाइज पीडीएफ उपलब्ध कराया जायेगा। छात्र पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

क्या बिहार बोर्ड परीक्षा में NCERT की किताबें फॉलो करनी होंगी?

हाँ बिहार बोर्ड का सिलेबस NCERT बुक्स पर आधारित होता है।

बिहार बोर्ड 11वीं का सिलेबस 2026 कहाँ से डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर सिलेबस सेक्शन से कक्षा 11 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

/bihar-board-11th-syllabus-brd

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy